दुनिया का सबसे पतला मोबाइल लॉन्च

की कंपनी ह्वावे ने एक नया मोबाइल लॉन्च करके इसे दुनिया का सबसे पतला फ़ोन बताया है.
एंड्रॉइड आधारित एसेंड पी6 की मोटाई 6.18 मिमी यानि 0.24 इंच है. इस पर पांच मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.

इस फ़ोन का मंगलवार को लंदन में ग्लोबल लॉन्च किया गया. कंपनी को उम्मीद है कि इस हैंडसेट के आने से दुनिया भर में उसकी धूम मच जाएगी.
विश्लेषक और कंसल्टेंसी फर्म सीसीएस इनसाइट के शोध निदेशक बेन वूड के मुताबिक ये ह्वावे का अब तक का सबसे शानदार फ़ोन है लेकिन ये 4 जी को सपोर्ट नहीं करता है जिससे इसकी बिक्री प्रभावित हो सकती है.

फ़ोन की स्क्रीन 4.7 इंच चौड़ी है जो कि एचटीसी वन के बराबर है लेकिन ये 0.1 इंच ज्यादा पतला है.
साथ ही ये आईफ़ोन 5 और अल्काटेल वन आइडल अल्ट्रा से ज्यादा पतला है. लेकिन 120 ग्राम वज़न के साथ ये इन दोनों फ़ोनों से थोड़ा भारी है.

एसेंड पी6 में 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा लगा है. इसमें एंड्रॉइड जैली बीन 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी आठ गीगाबाइट है लेकिन ये 32 गीगाबाइट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है.
ह्वावे टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली चीन की सबसे बड़ी कंपनी है. इसकी स्थापना 1987 में की गई थी.

डेटा रिसर्च फ़र्म आईडीसी के मुताबिक ह्वावे ने साल के पहले तीन महीने में 99 लाख फ़ोन बेचे. इस तरह बिक्री के मामले में वो सैमसंग, और एलजी के बाद चौथे नंबर पर है.
<italic>(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> का <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कीजिए. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हम से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर जुड़ सकते हैं)</italic>












