स्नोडेन के मुद्दे पर अमरीका और रूस में तकरार

एडवर्ड स्नोडेन
इमेज कैप्शन, स्नोडेन ने इक्वाडोर से शरण मांगी है

अमरीका ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि चीन और रूस ने अमरीकी खुफिया कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन को हांगकांग से मॉस्को तक जाने दिया है.

लोगों की इंटरनेट और फोन गतिविधियों पर नजर रखे जाने के अमरीकी कार्यक्रम की करने वाले स्नोडेन अमरीका प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने लातिन अमरीकी देश इक्वाडोर से राजनीतिक शरण मांगी है.

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमरीका स्नोडेन के प्रत्यर्पण के लिए 'सभी उचित कानूनी विकल्पों' पर काम कर रहा है.

वहीं भारत दौरे पर पहुंचे अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने दिल्ली में कहा कि अगर रूस और चीन प्रत्यर्पण से बचने की स्नोडेन की कोशिशों में मदद करते हैं तो ये 'निराशाजनक' होगा.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि वो मानता है कि स्नोडेन अब भी रूस में ही हैं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी के मुताबिक वो इस बात को नहीं मानते कि चीनी क्षेत्र हांगकांग के प्रशासन के पास स्नोडेन को जाने देने के पर्याप्त कारण थे.

अमरीका की चेतावनी

स्नोडेन रविवार को हांगकांग से रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे थे और उम्मीद की जा रही थी कि वो सोमवार को क्यूबा के लिए रवाना हो जाएंगे.

सोमवार को उनके नाम से क्यूबा जाने वाली उड़ान का टिकट बुक कराया गया था, लेकिन लगता है कि मॉस्को से उड़ान भरने वाले विमान में स्नोडेन नहीं थे जबकि रूस का कहना है कि स्नोडेन उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं क्योंकि वो अब भी विमान में सवार होने के लिए मॉस्को हवाई अड्डे के भीतर मौजूद हैं.

एडवर्ड स्नोडेन
इमेज कैप्शन, हांगकांग में स्नोडेन के समर्थन में प्रदर्शन भी हुए

स्नोडेन इक्वाडोर जाना चाहते हैं जहां उन्होंने शरण मांगी है.

अमरीका ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर उसने स्नोडन को नहीं सौंपा तो इससे दोतरफा रिश्ते खराब होंगे.

व्हाइट हाउस का कहना है कि चीनी सरकार ने जानबूछ कर स्नोडेन को जाने दिया जबकि उनकी गिरफ्तारी के लिए वैध वारंट जारी हो चुका था.

अमरीका के अनुसार अमरीका और चीन के रिश्तों पर इसका नकारात्मक असर होगा.

पासपोर्ट रद्द

व्हाइट हाउस का कहना है कि वो उन सभी देशों के संपर्क में है जहां से होकर स्नोडेन यात्रा कर सकते हैं.

उधर अमरीकी राजनयिक गोपनीय दस्तावेज लीक करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने कहा है कि स्नोडेन इक्वाडोर के शरणार्थी यात्रा दस्तावेजों पर सफर कर रहे हैं. अमरीका स्नोडेन का पासपोर्ट रद्द कर चुका है.

इक्वाडोर ने इस बात की पुष्टि की है कि उससे स्नोडेन ने राजनीतिक शरण मांगी है और वो इस बारे में मॉस्को के अधिकारियों के संपर्क में है.

स्नोडेन पर अमरीका में सरकारी संपत्ति को चुराने, राष्ट्रीय रक्षा संबंधी जानकारी को अनाधिकृत रूप से उजागर करने और जानबूझ कर गोपनीय खुफिया जानकारी को लीक करने के आरोप लगे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)