नीलाम हो रही है फ्रांसीसी राष्ट्रपति की शराब

इतिहास में पहली बार <link type="page"><caption> फ्रांसीसी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/04/110422_france_wine_ban_akd.shtml" platform="highweb"/></link> राष्ट्रपति के मशहूर <link type="page"><caption> शराब भंडार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130528_venezuela_wine_shortage_aa.shtml" platform="highweb"/></link> का एक हिस्सा नीलाम किया जा रहा है.
गुरुवार और शुक्रवार को करीब एक हज़ार से ज़्यादा बोतलों की नीलामी की जाएगी. मूलतः यह बोतलें राष्ट्रपति निवास - इलिसी की सरकारी दावतों में इस्तेमाल की जानी थीं.
बीबीसी के पेरिस संवाददाता ह्यू स्कोफ़ील्ड के अनुसार इस नीलामी का उद्देश्य पुरानी <link type="page"><caption> शराब</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/02/120203_wine_zoo_va.shtml" platform="highweb"/></link> की जगह नई लाना तो है ही लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह संदेश देना है कि शीर्ष स्तर पर किफ़ायत बरती जा रही है.
प्रतीकात्मक
वर्ष 1947 में स्थापित किए जाने के बाद से एलिसी के शराब भंडार से पहली बार शराब की वह बोतलें निकाली जा रही हैं जो राष्ट्राध्यक्षों, राजाओं और रानियों की पसंदीदा रहीं हैं.
कुल भंडार का करीब दस फ़ीसदी यानी 1200 बोतलें नीलामी के लिए रखी जा रही हैं.
अनुमान है कि शराब की बोतलों की बोली 15 यूरो यानी कि 1,097 रुपये से 2,500 यूरो या 1,82,884 रुपये तक लग सकती है.
राष्ट्रपति की शराब प्रबंधक वर्जिनी राउटिस ने इन बोतलों को चुना है.
वह कहती हैं कि वह कुछ नई शराब की बोतलें लाना चाहती हैं- नई और सस्ती.
क्योंकि नीलामी का एक मकसद पैसा कमाना भी है इसलिए अतिरिक्त धन को सरकारी ख़ज़ाने में जमा कर दिया जाएगा.
सभी बोतलों पर एलिसी पैलेस और नीलामी की तारीख़ प्रदर्शित करता हुआ एक छोटा-सा लेबल लगा दिया गया है.
राउटिस कहती हैं, “ख़रीदारों के लिए यह एक बोनस की तरह होगा. क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होता है कि यह बोतलें हमेसा एलिसी के भंडारगृह में सुरक्षित रखी रही हैं.”
यूरोप, अमरीका, रूस और चीन से शराब के शौकीनों ने नीलामी प्रबंधकों से संपर्क किया है.
धन की कमी से जूझ रहे देश के लिए यह एक अच्छा उदाहरण हो सकता है.
हालांकि 180 ख़रब यूरो यानि कि 13,145 ख़रब के कर्ज़ तले दबे फ्रांस के लिए यह राशि सिर्फ़ प्रतीकात्मक ही होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












