बॉस्टन के संदिग्ध ने नाव में लिखा था 'संदेश'

बॉस्टन धमाकों में तीन लोग मारे गए थे
इमेज कैप्शन, बॉस्टन धमाकों में तीन लोग मारे गए थे

बॉस्टन धमाकों के जीवित बचे संदिग्ध को अमरीकी पुलिस ने एक नाव से पकड़ा था. अमरीकी मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक़ जोख़र सारनाएफ़ नाम के इस संदिग्ध ने उस नाम में एक संदेश छोड़ा था.

अमरीकी मीडिया के अनुसार इस संदिग्ध ने अपने संदेश में बॉस्टन बम धमाकों में मारे गए लोगों को कोलैटरल डैमेज यानी युद्ध के दौरान हुए नुक़सान की तरह बताया.

इस संदेश में सारनाएफ़ ने अपने भाई को शहीद बताते हुए लिखा, ''किसी एक मुसलमान पर किया गया हमला सारे मुसलमानों पर किया गया हमला है.''

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अमरीकी मीडिया ने कहा है कि इस संदेश में बॉस्टन में की गई कार्रवाई को अमरीका द्वारा इराक और अफगानिस्तान में चलाए जा रहे युद्ध का प्रतिशोध बताया गया है.

सारनाएफ़ बॉस्टन धमाकों के बाद हुए तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए थे.

संदेश

बॉस्टन धमाकों की पुलिस द्वारा जारी की गई इंफ्रारेड इमेज
इमेज कैप्शन, बॉस्टन धमाकों की पुलिस द्वारा जारी की गई इंफ्रारेड इमेज

एक अज्ञात सूत्र ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि नाव के जिस हिस्से पर सारनाएफ़ ने यह संदेश लिखा है, उस हिस्से को मुकदमे के दौरान अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा.

इस संदेश के बारे में सबसे पहले सीबीएस न्यूज़ ने सूचना दी. रिपोर्टों के अनुसार यह संदेश अस्पताल में की पूछताछ के दौरान दिए गए सारनाएफ़ के कथित बयान के समान ही प्रतीत होता है.

सारनाएफ़ इस वक्त आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में पुलिस की हिरासत में हैं और अगर उन्हें इसके लिए दोषी पाया गया तो उन्हें मृत्युदंड भी दिया जा सकता है.

सारनाएफ़ को पुलिस ने घायल अवस्था में व्यापक तलाशी अभियान के बाद बॉस्टन के वॉटरटाउन इलाके से गिरफ्तार किया था. सारनाएफ़ के भाई तमरलान सारनाएफ़ उनकी गिरफ्तारी से पहली वाली रात को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे.

15 अप्रैल को बॉस्टन मैराथन के दौरान हुए धमाकों में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी और 264 लोग घायल हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)