पाकिस्तान: वोटों की गिनती शुरू, नतीजों पर नज़र

पाकिस्तान में चुनावों की गितनी शुरू
इमेज कैप्शन, वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया है

पाकिस्तान में आम चुनावों के लिए मतदान पूरा होने के साथ ही वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया है.

पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार एक-दो घटनाओं को छोड़ कर मतदान का काम शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया.

नतीजे आने में समय लगेगा क्योंकि एक एक मत पत्र को हाथों से गिना जाएगा. भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के चलन से पहले इसी तरह गिनती होती थी जिससे अंतिम चुनाव नतीजों के लिए तीन तीन दिन तक इंतजार रहता था.

हालांकि कई क्षेत्रों से शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो गए हैं. मुख्य मुकाबला पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल(एन) और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तहरीके इंसाफ पार्टी के बीच बताया जाता है.

हिंसा की घटनाएं

पाकिस्तान में पिछली सरकार का नेतृत्व करने वाली पीपीपी को इन चुनावों में भारी नुकसान हो सकता है.

इससे पहले शनिवार को तालिबान की धमकियों के बावजूद आम लोगों ने बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया.

लेकिन वोटिंग के दौरान कराची में एएनपी पार्टी के दफ्तर के बाहर धमाका हुआ जिसमें 11 लोग मारे गए. इसके अलावा अफगान सीमा से लगने वाले इलाके में एक मतदान केंद्र पर हुई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

तालिबान की तरफ से मतदान के दिन हमलों की धमकियों के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर दसियों हजार सैनिक तैनात किए गए हैं.

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस बार 60 से 80 प्रतिशत के बीच मतदान होने उम्मीद है. पिछले आम चुनावों में 44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे,

चुनाव आयोग ने कहा है कि वो देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में सफल रहा है. आयोग के मुताबिक जिन मतदान केंद्रों पर धांधलियों की खबरें मिली हैं, वहां जरूरत पड़ी तो दोबारा मतदान कराया जा सकता है.