पाक चुनाव पल-पल की ख़बर: थोड़ी देर में

पाकिस्तान में हिंसा के बावजूद लोग घरों से निकले और उन्होंने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. चुनाव प्रचार के दौरान भी हिंसा की कई वारदातें हुईं.
तहरीके तालिबान पाकिस्तान की धमकियों से बेपरवाह लोगों ने वोट डाले और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया.
अब बारी है वोटों की गिनती की.
बीबीसी हिंदी सेवा आपके लिए पाकिस्तान आम चुनाव के वोटों की गिनती की कवरेज करेगी एक ऑनलाइन लाइव पेज के ज़रिए बीबीसी हिंदी डॉट कॉम पर.
आप रविवार सुबह से ही चुनाव के नतीजों का पल-पल का हाल जानने के लिए www.bbc.co.uk/hindi पर आ सकते हैं.
पाकिस्तान के चुनावी दंगल में हार-जीत की कहानी ही नहीं, बीबीसी संवाददाताओं-विश्लेषकों की राय, ट्विटर, फ़ेसबुक पर पल-पल आ रही टिप्पणियाँ, पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर उपलब्ध समग्री की भी जानकारी पाएँ बीबीसी हिंदी के लाइव पेज पर 12 मई को.
इसके अलावा तस्वीरें, वीडियो और विशेष लेख भी इस लाइव पेज का हिस्सा होंगे.
(पाकिस्तान चुनाव से जुड़ी ख़बरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए बीबीसी हिन्दी का ऐप डाउनलोड कीजिए <link type="page"><caption> (क्लिक कीजिए यहां)</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> या अपने मोबाइल के ब्राउज़र पर सीधे टाइप कीजिए m.bbchindi.com)












