पाकिस्तान: वोटरों को लुभाने का आखिरी दिन

पाकिस्तान में गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शनिवार को <link type="page"><caption> आम चुनाव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/indepth/pakistan_election_2013.shtml" platform="highweb"/></link> और प्रांतीय असेंबलियों के लिए वोट डाले जाएंगे.
चुनाव आयोग के अनुसार प्रचार के लिए तय अवधि गुरुवार रात 12 बजे ख़त्म हो जाएगी
रेडियो, टीवी और अखबारों के अलावा रैलियों के जरिए प्रचार के आखिरी दिन को सभी पार्टियां 11 मई को होने वाले चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं.
अवामी नेशनल पार्टी जैसे दल जो तालिबान के निशाने पर हैं, के चंद उम्मीदवार टेलीफ़ोन के माध्यम से और घर-घर जाकर भी लोगों से मिल रहे हैं.
चुनाव में मुख्य मुका़बला पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन), पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बीच है.
मोबाइल पर रोक
पाकिस्तानी चुनाव आयोग की तरफ से जारी आचार संहिता के अनुसार इसका उल्लंघन करने वालों को अयोग्य करार दे दिया जाएगा, उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना होगा और इनके चलते चुनाव नतीजों पर रोक भी लगाई जा सकती है.
चुनाव आयोग के अनुसार शनिवार को मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
वोट डालते समय किसी भी मतदाता को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई मतदाता मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र में जाता है और रिटर्निंग अफसर के पास मोबाइल नहीं जमा कराता है तो चुनाव आयोग ने उसे मतपत्र न दिए जाने के निर्देष दिए हैं.
आचार संहिता में चुनावी प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वो मतदाताओं के साथ इज्ज़त से पेश आएं. उन्हें किसी राजनीतिक पार्टी के बैज लगाने की भी अनुमति नहीं होगी.
'ऐतिहासिक होंगे चुनाव'

पाकिस्तान में चुनावों की घोषणा के बाद से खा़स तौर से खै़बर पख्तून ख्वाह प्रांत और क़बायली इलाकों में हमलों और हिंसक घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है.
इस दौरान इन इलाकों में दो दर्जन से ज्यादा हमले हुए हैं जिनमें कम से कम 110 लोग मारे गए और दो सौ से ज्यादा घायल हो गए.
इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रीय डाटा बेस की संस्था नादरा के चेयरमैन तारिक मलिक ने कहा है कि 11 को होने वाले चुनाव पिछले चुनावों से बेहतर और ऐतिहासिक होंगे.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि धांधली को रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं और मतदाताओं को मत पत्र पर मैगनेटिक स्याही से बाएं हाथ का अंगूठा लगाना होगा. उसे स्कैन करके जाली वोट पकड़ने में मदद मिलेगी.












