पाक चुनावों में कश्मीर का मुद्दा नदारद

पाकिस्तान में जारी चुनावी सरगर्मियों में इस बार कश्मीर का मुद्दा कहीं सुनाई नहीं पड़ रहा है.
पिछले 25 वर्षों में ये पहली बार हुआ है जब पाकिस्तानी राजनीतिक पार्टियों ने कश्मीर को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया है.
<link type="page"><caption> पाकिस्तान चुनाव पर विशेष</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/indepth/pakistan_election_2013.shtml" platform="highweb"/></link>
इस बात को लेकर भारत प्रशासित कश्मीर में कई लोगों खासे नाराज हैं.
खासकर अलगाववादियों का कहना है कि जिन्होंने कभी कश्मीर के संघर्ष में साथ देने का वादा किया था, अब वे पीछे हट रहे हैं.
पाकिस्तान से निराश
श्रीनगर में कई युवकों का कहना है कि उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी कि <link type="page"><caption> पाकिस्तान </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/05/130502_pakistan_election_main_players_aa.shtml" platform="highweb"/></link>के चुनाव में उनका जिक्र नहीं होगा.
एक युवती कहती हैं, “जब यहां पर समस्या होती है, तो वो लोग बहुत ही बढ़ा-चढ़ा कर बातें करते हैं कि हम आपके साथ हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें भारत और पाकिस्तान, दोनों से ही कोई उम्मीद करनी चाहिए.”
वहीं एक युवक का कहना है, "पाकिस्तान ने हमें बहुत बार निराश किया है. इसलिए मुझे उम्मीद थी कि हमारा जिक्र पाकिस्तान की मुख्यधारा की पार्टियों के एजेंडे में नहीं होगा."
अलगाववादी भी पाकिस्तान से निराश हैं. कश्मीर में 25 वर्षों से जारी हिंसक आंदोलन में पाकिस्तान का समर्थन पाने के बावजूद अब वे खुद को अलग थलग महसूस कर रहे हैं.
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता यासीन मलिक कहते हैं कि इस आंदोलन का साथ देने के बाद अब पाकिस्तान पीछे हट गया है.
वो कहते हैं, “पाकिस्तानी नेता कश्मीर की आजादी के आंदोलन पर बात करें या न करें लेकिन ये आंदोलन चलता रहेगा. कश्मीर के लोगों को ये भी याद रहेगा कि जिन्होंने साथ देने का वादा किया था, उन्होंने बीच रास्ते में अकेला छोड़ दिया”
‘बदली रणनीति’
कुछ विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान अपने अंदरूनी हालात से इस कदर जूझ रहा है कि अब कश्मीर में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं बची है.
लेकिन एक राय ये भी है कि ये पाकिस्तान की नई रणनीति भी हो सकती है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर शेख शौकत हुसैन का कहना है, “चुनावी घोषणापत्रों में कश्मीर का ज़िक्र न होने का ये मतलब नहीं है कि ये मुद्दा अब उनकी प्राथमिकता नहीं है. वहां ये समझ पैदा हो रही है कि कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के विवाद की बजाय कश्मीरियों की समस्या के तौर पर आगे बढ़ाया जाए और कश्मीरियों को आगे किया जाए तो शायद इसका कुछ सार्थक हल निकल सकता है.”
कश्मीर में 25 साल पहले सशस्त्र अलगाववादी आंदोलन पाकिस्तान के समर्थन से ही शुरू हुआ था. लेकिन पाकिस्तान की बदलती सोच के बीच अब कश्मीर में पाकिस्तान की तरफदारी करने वाले अलगाववादी नेता भी अकेलेपन का शिकार हैं.












