रूस के अस्पताल में लगी आग, 38 की मौत

रूस की राजधानी मॉस्को के निकट एक मनोरोग अस्पताल में लगी आग में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.
अधिकारियों के मुताबिक़ स्थानीय समय के मुताबिक़ शुक्रवार तड़के दो बजे ये आग लगी. ये अस्पताल रामेन्स्की गाँव में स्थित है.
माना जा रहा है कि मारे गए सभी लोग स्थानीय मरीज थे.
आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
वजह
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है और अभी तक उन्हें 12 शव मिले हैं.
आग के कारणों की जाँच की जा रही है, लेकिन एक रिपोर्ट में ये कहा गया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
आग अस्पताल के उस हिस्से में लगी, जहाँ गंभीर स्थिति वाले रोगियों का इलाज हो रहा था.
रूसी समाचार एजेंसियों ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है.












