ट्विटर से खरीद सकेंगे संगीत?

ज़रा सोचिए अगर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="Filename: http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130321_top_twitter_celebs_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के ज़रिए संगीत ख़रीदा भी जा सके तो..
तकनीक और संगीत की दुनिया पर नज़र रखनेवाले कई लोगों के बीच चर्चा गरम है कि ट्विटर एक ऐसा ऐप लानेवाला है जिसके ज़रिए मनपसंद संगीत ख़रीदा जा सकेगा.
अमरीका के टॉप 40 गानों के लोकप्रिय कार्यक्रम के प्रस्तोता रायन सीक्रेस्ट ने एक ट्वीट में लिखा है कि वो ट्विटर के नए ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं, और उनके इस ट्वीट के वाइस-प्रेसिडेंट ने री-ट्वीट किया है.
इसके मुताबिक ट्विटर के नए ऐप पर दुनियाभर के संगीत और गायकों के ताज़ा ट्रेंड्स को भी देखा जा सकेगा.
यह सब उन खबरों के बाद हो रहा है, जिसमें कहा गया था कि आईफोंन के निर्माता ऐपल ने इंटरनेट रेडियो सेवा शुरू करने के लिए संगीत कंपनी यूनिवर्सल के साथ समझौता किया है.
यह पैंडोरा जैसी ही सेवा होगी जो आईट्यूंस के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगी.
म्यूज़िक स्ट्रीमिंग
संभावना है कि शुक्रवार को ट्विटर के म्यूजिक ऐप की घोषणा हो सकती है. ये कयास बेबुनियाद नहीं, क्योंकि ट्विटर ने संगीत की खोजबीन करने वाली वेबसाइट ' <link type="page"><caption> वी आर हंटेड.कॉम</caption><url href="Filename: http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130307_twitter_follower_vr.shtml" platform="highweb"/></link>' को ख़रीद लिया है.
इस सौदे की पुष्टी करते हुए वीआरहंटेड.कॉम ने अपनी साइट पर लिखा है, ''हम अपना काम बंद कर रहें है पर इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ट्विटर और म्यूज़िक एक साथ अच्छा काम करेंगे.''
खबरों के मुताबिक वीआरहंटेड.कॉम के अधिग्रहण पर बहुत दिनों से काम चल रहा था और यह सौदा 2012 में हुआ था.
पिछले सात साल में ट्विटर ने दुनियाभर में क़रीब दो अरब यूजर्स बनाए है, जो प्रतिदिन क़रीब चार अरब ट्विट करते हैं.
ट्विटर का नया क़दम म्यूजिक स्ट्रीमिंग के रूप में सामने आया है, इसके तहत उपभोक्ता के कंप्यूटर की जगह कंपनियों के सर्वर पर गाने रखे जाएंगे. इसका मकसद डिजिटल डाउनलोडिंग में उछाल लाना है.
व्यावसायिक संगठन बीपीआई के मुताबिक़ यूके में स्ट्रीमिंग का बाजार क़रीब पांच करोड़ पाउंड का है.












