ट्विटर की तरह फेसबुक भी लाएगा हैशटैग?

ट्विटर पर # (हैशटैग) की बढ़ती लोकप्रियता के बाद अब फेसबुक भी हैशटैग लाने पर विचार कर रहा है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फेसबुक किसी एक मुद्दे पर किए गए लोगों के पोस्टों को एक साथ दिखाने की कोशिश के तहत हैशटैग लाने पर काम कर रहा है.
हैशटैग # संकेत के रुप में इस्तेमाल होता है और इसका इस्तेमाल कर के लोग किसी एक विषय पर हुई बहस या टिप्पणियों को एक स्थान पर देख सकते हैं.
ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले इस संकेत को लिख कर स्पष्ट कर देते हैं कि वो किस विषय पर बहस कर रहे हैं. जैसे अगर चुनाव पर कोई बहस है तो हैशटैग # Election हो सकता है.
अगर फेसबुक हैशटैग का इस्तेमाल करने का फैसला करता है तो वो आसानी से एक अरब पोस्टों को स्ट्रीमलाइन कर सकता है.
अमरीकी अख़बार वाल स्ट्रीट जर्नल ने सबसे पहले ये रिपोर्ट देते हुए कहा है कि फेसबुक जल्दी ही हैशटैग लाने वाला है.
फेसबुक ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
फेसबुक ने कुछ ही समय पहले सर्च के लिए एक फीचर का ऐलान किया था जिसे ग्राफ सर्च का नाम दिया गया.इसके तहत लोग फेसबुक पर बहुत सारी चीज़ें तलाश कर सकते थे. लेकिन इसके ज़रिए लोगों के बीच बातचीत में आए विषयों की तलाश नहीं कर सकते हैं.
अभी ये साफ नहीं है कि अगर फेसबुक ने हैशटैग का इस्तेमाल किया तो ट्विटर की तरह वो लोगों की बातचीत में आने वाले विषयों को भी सर्च में शामिल कर सकेगा या नहीं.












