ट्विटर पर कैसे बढाएं फ़ॉलोअर?

ट्विटर इस्तेमाल करने वाले तकरीबन 80 फीसदी लोगों को दस से भी कम लोग फ़ॉलो करते हैं. ज्यादातर <link type="page"> <caption> ट्विटर</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130222_twitter_dress_globalindia_psa.shtml" platform="highweb"/> </link> एकाउंट धारक अपने फ़ॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं. लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है.
कुछ <link type="page"> <caption> रिपोर्टों</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130209_afzal_guru_socialmedia_skj.shtml" platform="highweb"/> </link> में कहा गया है कि नियोक्ता <link type="page"> <caption> नौकरी</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130129_social_networking_sites_comment_job_fma.shtml" platform="highweb"/> </link> देने से पहले <link type="page"> <caption> सोशल मीडिया</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130202_us_twitter_hackers_ia.shtml" platform="highweb"/> </link> पर आवेदक की मौजूदगी से उसके बारे में जानकारी इकठ्ठा करते हैं.
यह भी कहा जाता है कि ट्विटर पर मौजूद कई लोग लगभग निष्क्रिय हैं.
ट्विटर पर शोध
हालांकि ज्यादातर ट्विटर इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों का इरादा विशुद्ध रूप से दूसरे के <link type="page"> <caption> ट्वीट</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130128_twitter_vine_pp.shtml" platform="highweb"/> </link> को पढ़ना होता है.
अमरीका में ट्विटर से जुड़े एक शोध में इस बात पर जोर दिया गया है कि इस <link type="page"> <caption> माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130128_brazil_fire_journo_account_ar.shtml" platform="highweb"/> </link> पर फ़ॉलोअर की संख्या बढ़ाने के कारगर तरीके क्या हो सकते हैं.
और क्या करने पर <link type="page"> <caption> फ़ॉलोअर</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130202_us_twitter_hackers_ia.shtml" platform="highweb"/> </link> कम हो जाते हैं?
शोध के दौरान जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी और युनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन ने 500 ट्विटर खाता धारकों के <link type="page"> <caption> एकाउंट</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130128_twitter_vine_pp.shtml" platform="highweb"/> </link> पर 15 महीने तक नजर रखी.

और इसके नतीजे कुछ इस तरह के निकले.
अगर फ़ॉलोअर कम करना चाहते हों
<link type="page"> <caption> निराशावादी</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130128_brazil_fire_journo_account_ar.shtml" platform="highweb"/> </link> होना सबसे कारगर उपाय है. एक फ़ॉलोअर इस वजह से किसी को फ़ॉलो करना छोड़ सकता है.
अध्ययन में कहा गया है कि ट्विटर पर ज्यादा बातचीत करना भी किसी को न फ़ॉलो करने का एक कारण हो सकता है.
देखा गया है कि ट्विटर पर उदास करने वाली बातों को पसंद करने वाले कम लोग होते हैं.
टैगिंग का बेजा इस्तेमाल भी फ़ॉलोअर कम पसंद करते हैं.
और सबसे आखिर में यह कि ट्विटर पर मौजूद कोई शख्स अपने बारे में बढ़ा चढ़ाकर जब बात करने लग जाए तो उसके फ़ॉलोअर अपनी राय बदलने लगते हैं.
कैसे करे फ़ॉलोअर में इजाफा?

बड़ी संख्या में फ़ॉलोअर वाले ट्विटर एकाउंट धारको में देखा गया है कि वे अपनी अपनी पहचान भुनाने का हुनर जानते हैं.
दूसरे पेशों और अलग पृष्ठभूमियों के लोगों से बेहतर संवाद कायम करने को लेकर ये हमेशा तैयार रहते हैं.
इन्हें एक से ज्यादा भाषाएं आती हैं.
फ़ॉलोअर बढ़ाने का एक अच्छा तरीका यह भी रहता है कि ज्यादा से ज्यादा ट्वीट रिट्वीट करवाए जा सके.
कम शब्दों में स्पष्ट संवाद
ट्विटर पर मौजूद लोग सूचनाओं का प्रसार और वेबलिंक्स की शेयरिंग खूब पसंद करते हैं.
एक तरीका यह भी है कि एकांउट धारक के बारे में पूरी जानकारी ट्विटर पर मौजूद हो. मुमकिन हो तो एक वेबलिंक भी दिया गया हो.
जगह के बारे में जानकारी देना भी बेहद अहम है. 140 अक्षरों में जब बात कहनी हो तो संदेश का स्पष्ट होना भी कम महत्वपूर्ण नहीं है.
शोध में नए लोगो को फ़ॉलो करने की सलाह दी गई है और अपने फ़ॉलोअर को तो जरूर फ़ॉलो किया जाना चाहिए ताकि भरोसा मजबूत हो.
अध्ययन के मुताबिक सकारात्मक रहने और विचारों में एकरूपता बनाए रखने पर ट्विटर इस्तेमाल करने वालों के बीच अच्छा असर पड़ता है.












