चीन में बर्ड फ़्लू का एक और मामला

चीन में अधिकारियों ने एक सात साल की बच्ची के बर्ड फ्लू के इलाज के लिए बीजिंग के एक अस्पताल में भर्ती होने की बात कही है.
बर्ड फ्लू, एच7एन9, का ये पहला मामला है जिसके बारे में चीनी अधिकारियों ने बताया है.
लड़की के पिता मुर्गीपालक हैं. उन्हें गुरुवार को बुखार के साथ सिरदर्द हुआ. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बच्ची के निकट संपर्क में आए दो लोगों को निरीक्षण के लिए अलग रखा गया है. हालांकि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
मौतें
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक बुधवार तक चीन में बर्ड फ्लू के 28 मामले सामने आ चुके हैं. इससे नौ लोगों की मौत हुई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक चीन से बाहर इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है.
चीन में बीमारियों की रोकथाम के लिए स्थापित केंद्र ने कहा है कि बच्ची को इलाज के लिए बीजिंग ले जाया गया है.
बर्ड फ्लू का पहला मामला फरवरी में सामने आया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि एच7एन9 का संक्रमण व्यक्तियों में आपसी तौर पर होता है. अधिकतर मामले मुर्गियों से ही फैलते हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चीन की उसकी पारदर्शिता के लिए प्रशंसा की है. हालांकि, साल 2003 में सार्स यानी सीवियर अक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम के बेहद बड़े स्तर पर फैलाव को चीन ने बिल्कुल ढके-छिपे ढंग से बरता था, जब 8,096 लोग पूरी दुनिया में प्रभावित हुए थे और 744 की मौत हो गयी थी.












