पाकिस्तान: पेशावर में बिजली घर पर चरमपंथी हमला

पेशावर (फ़ाइल)
इमेज कैप्शन, चुनाव के पहले चरमपंथी हमलों में तेज़ी की आशंका जताई गई है.

पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि पेशावर शहर में एक बिजली घर पर हुए चरमपंथी हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस ने कहा है कि हमले में एक पुलिसकर्मी और बिजली कंपनी के एक कामगार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 10 लोगों को बंधक बना लिया गया है.

बाद में पास के खेतों से पांच शव मिले लेकिन पांच दूसरे बंधकों के बारे में कुछ पता नहीं है.

हमले में दर्जन भर लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

हालांकि किसी भी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं क़बूल की है, लेकिन इलाक़े में तालिबान के हमले होते रहे हैं.

हमले के बाद शहर में बिजली सप्लाई में बाधा पैदा हुई थी लेकिन अब उसे ठीक कर लिया गया है.

चुनाव

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हमला मंगलवार की सुबह किया गया जिसमें भारी मात्रा में हथियारों से लैस चरमपंथियों ने शहर के बाद भरे इलाक़े पर आक्रमण कर दिया.

कहा जा रहा है कि ऐसे वक़्त जब चुनावों में कुछ ही दिन बाक़ी रह गए हैं, इस तरह के हमलों में आनेवाले दिनों में बढ़ोतरी हो सकती है.

पाकिस्तान में आम चुनाव मई में होने वाले हैं.

पेशावर में पहले भी चरमंपथी हमले होते रहे हैं.

इससे पहले चरमपंथियों ने शहर के हवाई अड्डे को निशाना बना कर किए गए रॉकेट से हमला किया था जिसमें कम से कम चार लोग मारे गए हैं और 30 से ज्यादा घायल हुए.