लादेन के दामाद ने कहा 'दोषी नही'

अबू गैथ
इमेज कैप्शन, अबू गैथ को ओसामा का हमराज़ माना जाता था

ओसामा बिन लादेन के कथित प्रवक्ता के रूप काम करने वाले सुलेमान अबू गैथ ने कहा है कि वो अमरीका पर 9/11 हमले की साजिश रचने के दोषी नहीं है.

इससे पहले, 47 साल के सुलेमान अबू गैथ को जार्डन में <link type="page"> <caption> अमरीकी अधिकारियों को सौपा</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130307_abugaith_arrest_america_sa.shtml" platform="highweb"/> </link> गया था.

अधिकारियों का कहना है कि सुलेमान अबू गैथ अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के दामाद हैं और उनपर 9/11 की साज़िश रचने का आरोप है.

इस बीच, रिपब्लिकन सांसद गैथ पर नागरिक अदालत में मुकदमा चलाए जाने के लिए ओबामा प्रशासन की आलोचना कर रहे है.

उनका कहना है कि अबू गैथ को क्यूबा के अमरीकी हिरासत केंद्र ग्वांतानामो बे भेजा किया जाना चाहिए और सैन्य न्यायाधिकरण में मुकदमा चलाया जाना चाहिए.

शुक्रवार को अदालत में पेश हुए अबू गैथ ने गुहार लगाई कि वो अमरीकी नागरिकों को मारने की साजिश में शामिल नही थे.

अभियोजक जॉन कॉरनेन ने अदालत को बताया कि अबू गैथ ने गिरफ्तारी के बाद 22 पन्नों का बयान दिया है.

आठ अप्रैल को गैथ पर मुकदमा शुरु होगा और और लगभग तीन सप्ताह तक चलने की उम्मीद है.

लादेन के प्रवक्ता

अबू गैथ मूल रुप से कुवैत के रहने वाले थे और 9/11 की घटना के बाद उनसे कुवैत की नागरिकता छीन ली गई थी.

न्याय विभाग के अधिकारियों के अनुसार अबू गैथ ने मई 2001 से लेकर 2002 तक ओसामा के साथ मिलकर अल-कायदा का कामकाज संभाल रखा था.

अबू कैथ को कई बार ओसामा की जगह पर भाषण देते और 9/11 जैसी घटना को दोहराने की धमकी देते हुए देखा गया है.

ख़ासकर 12 सितंबर 2001 को जारी किए गए एक वीडियो में अबु गैथ को ओसामा बिन लादेन और अयमन अल ज़वाहिरी के साथ खड़े होकर अमरीका को धमकी देते हुए देखा गया है.

इस वीडियो में <link type="page"> <caption> अमरीका</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130212_osama_sniper_sa.shtml" platform="highweb"/> </link> को संबोधित करते हुए कहा गया था, ''अमरीका के खिलाफ़ एक बहुत बड़ी फ़ौज तैयार हो रही है और हम दुनियाभर के मुसलमानों से यहूदियों, ईसाईयों और अमरीकियों से लड़ने का आह्वान करते हैं.''

अबू गैथ पर चलाया जाने वाला मुकदमा, अमरीकी धरती पर किसी शीर्ष अलकायदा नेता पर चलाए जाने वाला पहला मामला होगा.

मानवाधिकार समहू ह्यूमन राइट फर्स्ट के आंकड़ों के अनुसार 9/11 के हमले के बाद अमरीका में अब तक 67 विदेशी चरमपंथियों को सज़ा सुनाई जा चुकी है.