अलक़ायदा के कमांडर की माली में मौत

चाड में उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका में चरमपंथी संगठन अलक़ायदा के दूसरे सबसे बड़े कमांडर बताए जाने वाले अब्दुल हमीद अबु ज़ईद सैनिकों के साथ हुए संर्घष में मारे गए हैं.
चाड के राष्ट्रपति इद्रीस दबे का कहना है कि उत्तरी माली में सैनिकों ने अलक़ायदा के वरिष्ठ कमांडर को मार दिया है.
उनके बारे में कहा जाता है कि वह उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका में चरमपंथी संगठन अलक़ायदा के दूसरे सबसे बड़े कमांडर थे जो माली में विदेशी सेना के खिलाफ़ संघर्ष कर रहा है.
अल्ज़ीरियाई मूल के इस कमांडर पर पश्चिमी देशों के दो बंधकों में ब्रिटेन के निवासी एडविन डायर और उसके अगले साल फ्रांस के मिशेल जेरमैनो की हत्या का आरोप है.
पश्चिम अफ्रीका में बीबीसी के संवाददाता थॉमस फेसी का कहना है कि अगर उनके मौत की पुष्टि होती है तो इससे उन कई फ्रांसीसी बंधकों के हालात पर सवाल उठेंगे जिनके बारे में ऐसा माना जाता है कि उन्हें अबु जईद ने बंधक बनाया था.
संघर्ष है जारी
जनवरी में फ्रांस ने उत्तरी माली में 3,500 सेना भेजी थी ताकि सहारा रेगिस्तान का एक विशाल क्षेत्र कब्ज़ा करने वाले विभिन्न इस्लामी उग्रवादी समूहों को वहां से बेदखल किया जा सके.
चाड उन कई अफ्रीकी देशों में शामिल है जिसने फ्रांस के अभियान का समर्थन किया है.
मुख्य क्षेत्र पर दोबारा कब्ज़ा करने के बाद फ्रांस और चाड की सेना किडाल के उत्तर में अदरार देस फोगास पहाड़ी इलाके में इस्लामी लड़ाकुओं के साथ संघर्ष कर रही है जहां चरमपंथी हाल के हफ्तों में फिर से जमा हो गए थे.
अल्जीरिया के एन्नाहर टीवी ने इस हफ्ते की शुरुआत में यह खबर दी थी कि अल्जीरिया के सीमा क्षेत्र में मारे गए 40 चरमपंथियों में से एक अबु जईद भी थे.
सबसे हिंसक कमांडर
शुक्रवार को राष्ट्रपति देबी ने ज्यादा ब्योरा दिए बिना कहा, “चाड की सेना ने दो जेहादी नेताओं को मार गिराया है जिनमें से एक अबु जईद थे.”
अल्ज़ीरिया की मीडिया के हवाले से यह खबर आई है कि सुरक्षा संचालकों ने अबु ज़ईद के दो रिश्तेदारों का डीएनए नमूना लिया है ताकि उनके मृत शरीर से उसका मिलान किया जा सके.
एएफपी समाचार एजेंसी के मुताबिक अमरीकी अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि वॉशिंगटन को अबु जईद के मारे जाने की खबर मिली है और विश्वसनीय खबर है.












