चीन विरोध को हवा देने वालों पर गिरी गाज

तिब्बत
इमेज कैप्शन, तिब्बत में जारी अशांति पर रोकथाम के लिए चीन सक्रिय हो गया है.

तिब्बत पर चीन के शासन के विरोध में तिब्बतियों को उकसाने के लिए पुलिस ने 50 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

पश्चिमी प्रांत क्विंघई में एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य में 12 व्यक्ति औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किए गए हैं और शेष लोगों की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है.

गांसू प्रांत में पिछले हफ्ते छह तिब्बती लोगों को इसी तरह के आरोपों में 12 साल तक के लिए जेल भेजा गया था.

समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक वर्ष पश्चिमी चीन के तिब्बती क्षेत्र में 2009 के बाद से तकरीबन एक सौ बौद्ध भिक्षु और उनके समर्थक आत्मदाह कर चुके हैं.

चीन ने तिब्बतियों के निर्वासित नेता और पश्चिमी मीडिया पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप लगाया है.

आत्मदाह की घटनाएं

समाचार एजेंसी रायटर्स ने चीन की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया है कि अधिकारियों ने पारंपरिक तिब्बती क्षेत्र में आत्मदाह की घटनाओं को रोकने के लिए 70 लोगों को गिरफ्तार किया है.

चीन के तिब्बत क्षेत्र में अशांति रोकने की कोशिशों के मद्देनजर संदिग्ध लोगों पर की गई अब तक की इसे सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है.

चीन में इस बात का कानूनी प्रावधान किया गया है कि आत्मदाह के लिए उकसाने वाले व्यक्ति पर हत्या का अभियोग चलाया जाएगा.

तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग संगय ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई का कोई कानूनी आधार नहीं है.

इस क्षेत्र में पश्चिमी मीडिया पर लगे प्रतिबंध की वजह से आत्मदाह के मामलों की पुष्टि करने में मुश्किल होती है.

चीन की सरकारी मीडिया ने कुछ मामलों की पुष्टि की है लेकिन सभी की नहीं.