भारतीय सेना ने हमारे एक और सैनिक को मारा: पाकिस्तान

पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि भारत के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास उसके एक फौजी की हत्या कर दी है.
उनका कहना है कि जवान की मौत भारत प्रशासित क्षेत्र से फायर की गई गोली से हुई.
हाल के दिनों में इस तरह का तीसरा मामला है. मंगलवार को दो भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी. इसके पहले रविवार को पाकिस्तान ने अपने एक जवान के मारे जाने का दावा किया था.
कश्मीर दोनों मुल्कों के बीच विवाद का विषय रहा है.
पाकिस्तान की सेना का कहना है कि 'बिना उकसाए' गोली मारे जाने की ये घटना गुरुवार को हुई . जवान बट्टल के सैनिक पोस्ट पर तैनात था.
बढ़ रहा है तनाव
गुरुवार को भारत से प्रकाशित होने वाले दो अख़बारों ने कहा था कि कश्मीर में हुई भारतीय सैनिकों की हत्या की वजह भारत की तरफ से उठाए गए कुछ क़दमों की वजह से हुई हो सकती है.
अखबारों की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बूढ़ी औरत के नियंत्रण रेखा पार करने के बाद भारतीय सेना ने वहां पर कथित तौर पर वाच टावर बनाने की शुरूआत की थी जो युद्ध विराम की शर्तों का उलंघन था.
भारतीय सेना ने किसी तरह से दूसरे पक्ष को उकसाने की बात से इंकार किया है.
हालांकि दोनों ओर से नियंत्रण रेखा पर गोलियों का चलना जारी रहता है. लेकिन इसमें हताहत होने का मामला हाल के दिनों में सामने नहीं आया है. कश्मीर में साल 2003 से युद्धविराम है.












