मित्तल की फ्रांसीसी राष्ट्रपति से मुलाक़ात

mittal
इमेज कैप्शन, लक्ष्मी निवास मित्तल मिलेंगे फ़्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांको होलांदे से.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने मंगलवार को भारतीय मूल के उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल से मुलाकात की. इस मुलाकात पर दुनिया भर की नज़रें टिकी हुईं थीं.

मुलाक़ात से पहले राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि वो मित्तल से उनके एक संयंत्र के राष्ट्रीयकरण किए जाने की बात करेंगे.

ओलांद ने कहा कि संयंत्रों का राष्ट्रीयकरण मित्तल से उनकी बातचीत का एक अहम मुद्दा होगा.

लक्ष्मी मित्तल की कंपनी ने फ़्लोरेंज स्थित इस्पात प्लांट के दो फ़र्नेस (भट्टी) के लिए ख़रीदार तलाश करने के लिए फ़्रांस की सरकार को शनिवार तक का समय दिया है.

एक ओर फ्रांस सरकार मित्तल को देश से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में जुटी है वहीं दूसरी ओर मित्तल फ़्रांस स्थित अपने दोनों स्टील संयंत्र बंद करने की योजना बना चुके हैं. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि इस मुलाकात में क्या समझौता होता है.

आर्थिक मंदी का सामना कर रहे यूरोप के सभी देश अपने यहां निवेशकों को आकर्षित करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन फ्रांस की सरकार इसके उलट राह पर चलती दिख रही है.

फ़्रांस सरकार में औद्यौगिक मामलों के मंत्री अर्नोड मोंटेबर्ग ने इस्पात के सबसे बड़े कारोबारी लक्ष्मी निवास मित्तल को देश से बाहर का रास्ता दिखाने की घोषणा की है. मोंटेबर्ग के मुताबिक मित्तल समूह ने सरकार से झूठ बोला है.

उधर दूसरी ओर लंदन के मेयर बोरिस जॉन्सन ने भारतीय कारोबारियों से दिल्ली में बातचीत करते हुए कहा, ‘आप लोग लंदन में आकर कारोबार करिए. लंदन दुनिया भर की व्यापारिक राजधानी है. लंदन स्टॉक एक्सचेंज में 73 भारतीय कंपनियां पंजीकृत हैं. भारतीय कंपनियां अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 53 फ़ीसदी हिस्सा लंदन से निकालती हैं. लंदन की बैंकिंग और वित्तीय व्यवस्था दुनिया भर में सबसे बेहतरीन है.’

दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत देश के उत्तर पूर्व स्थित लॉरिन के फ्लोरेंज इलाके में स्थित इस्पात संयंत्र से शुरू हुई. मित्तल यहां के अपने दो संयंत्रों को बंद करना चाहते हैं, जिसके चलते 629 लोग बेरोज़गार हो जाएंगे.

फ़्रांस सरकार ने कहा है कि ये दोनों संयंत्र लाभ की स्थिति में हैं ऐसे में इसे नहीं बेचा जाना चाहिए. इसके अलावा फ़्रांसीसी औद्योगिक मामलों के मंत्री मोंटेबर्ग ने इस पूरे मसले पर यह भी कहा है कि अगर मित्तल अपने इन संयंत्रों को बंद करते हैं तो उन्हें अपना पूरा प्लांट बेचना होगा.

मित्तल ने पूरा प्लांट बेचने से इनकार किया है और कहा है कि इससे 20 हजार लोगों पर असर पड़ेगा. फ्रांसीसी सरकार के इस कदम का काफी विरोध हो रहा है.

विपक्ष के एक सदस्य ने बताया, ‘हम जानते हैं कि ओलांद अमीरों को पसंद नहीं करते. लेकिन अब उनकी सरकार कंपनियों को निशाना बना रही है और हमें धनी निवेशकों के जाने का नुकसान उठाना होगा.’