15 साल का किशोर, 65 साल के वृद्ध का ‘बलात्कारी’

मामला भले ही बेहद अजीब हो लेकिन ब्रिटेन के नॉटिंघमशायर में 15 साल के एक किशोर को 65 साल के एक वृद्ध का बलात्कार करने का दोषी पाया गया है.
मामले में जज के सामने पेश होते हुए इस लड़के ने यह बात स्वीकारी कि उसने चार अगस्त को नॉटिंघमशायर के मैन्सफील्ड इलाके में न सिर्फ 65 साल के एक व्यक्ति का बलात्कार किया बल्कि उनके साथ यौन हिंसा भी की.
यह घटना मैन्सफील्ड इलाके की वैले रोड पर घटी.
चोरी भी था मकसद
15 साल के किशोर ने दो अलग-अलग मामलों में यह भी माना कि कुछ लोगों के साथ उसने चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया.
कानूनी कारणों से इस किशोर का नाम ज़ाहिर नहीं किया गया है लेकिन इस मामले में उसे 16 नवंबर को सज़ा सुनाई जाएगी.
भारत में भी किशोरों द्वारा यौन हिंसा के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन एक कम उम्र युवक द्वारा अपने से दोगुनी उम्र के वृद्ध के साथ बलात्कार का मामला शायद ही कभी सामने आया हो.








