दान में मिले दिल के सहारे पूरे किए 25 साल

ब्रिटेन में पहली बार जिस बच्ची का हृदय प्रत्यारोपित किया गया था, उसकी उम्र अब 25 वर्ष हो गई है.
केली डेविडसन-ओली का 25 साल पहले जब संडरलैंड के पास न्यूकैसल्स फ्रीमैन अस्पताल में हृदय का ऑपरेशन किया गया था तब वो सिर्फ पाँच महीने की थी.
अपने इस महान ऑपरेशन के 25 साल पूरे होने के जश्न में ओली ने अस्पताल में आए दुनिया भर के डॉक्टरों से मुलाकात की.
वो उन करीब 30 बच्चों से भी मिलीं जो एक वर्ष से भी कम उम्र के थे और जिनका हृदय प्रत्यारोपित किया गया था.
एक दुकान में बतौर सेल्स एडवाइजर काम करने वाली डेविडसन विश्व प्रत्यारोपण कार्यक्रमों में अक्सर भाग लेती हैं और उन्होंने अपना जीवन इसी अभियान को समर्पित कर दिया है.
वो अंग दान करने वाली सूची में ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम जोड़ना चाहती हैं.
उनका कहना है, “मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि हृदय प्रत्यारोपण के 25 साल भी स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त हूं.”
प्रत्यारोपण
पिछले 25 सालों के दौरान ब्रिटेन में एक साल से कम उम्र के 112 बच्चों का हृदय प्रत्यारोपण हो चुका है.
फ्रीमैन अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर रिचर्ड किर्क कहते हैं कि तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद बच्चों के लिए दिल की कमी रहती है. उनका कहना है कि पिछले साल नए अंगों के अभाव में दो बच्चों की मौत हो गई.
उनका ये भी कहना है कि छह बच्चे अस्पताल में नए अंग के इंतजार में बीमार हो गए हैं.
अंगदान विभाग के सहायक निदेशक एंथनी क्लार्कसन कहते हैं कि ब्रिटेन में अंग प्रत्यारोपण के इंतजार में हर दिन तीन बच्चों की मौत होती है.












