रूस का दावा- पुतिन की जान लेने के लिए यूक्रेन ने किया क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक

क्रेमलिन

इमेज स्रोत, Neighbors. Yakimanka-Zamoskvorechye/Telegram Chann

रूस ने यूक्रेन पर ये आरोप लगाया है कि उसने क्रेमलिन के ऊपर रात में दो ड्रोन हमले किए हैं.

रूसी अधिकारियों का कहना है कि ये हमले राष्ट्रपति पुतिन की जान लेने की कोशिश के तहत किए गए हैं.

रूस ने इसे चरमपंथी कार्रवाई करार दिया है. इस घटना की स्वतंत्र रूप से अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

उधर यूक्रेन ने कहा है कि उसका क्रेमलिन में हुए ड्रोन अटैक से कोई ताल्लुक नहीं है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जे़लेंस्की के प्रवक्ता ने कहा है कि यूक्रेन का फ़ोकस रूसी कब्ज़े से अपनी भूमि को छुड़ाना है.

एक अन्य यूक्रेनी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि रूस ने इस घटना की ज़िम्मेदारी यूक्रेन पर डाली है ताकि वो बड़े स्तर पर हमले कर सके.

पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

रूस का आरोप

रूस ने कहा है कि उसने क्रेमलिन को निशाने बनाने वाले दो ड्रोन्स को इलेक्ट्रॉनिक रडार के ज़रिए निष्क्रिय कर दिया है.

क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, "बीती रात यूक्रेन ने क्रेमलिन स्थित रूसी राष्ट्रपति के निवास स्थान पर मानव रहित ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया. "

बयान में कहा गया कि रूस इसे चरमपंथी कार्रवाई और रूसी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश मानता है और वो इसका जवाबी हमला अपनी इच्छा से करने के लिए प्रतिबद्ध है.

बीबीसी के रूस संपादक स्टीव रोज़नबर्ग कहते हैं कि पुतिन की निजी सुरक्षा के ज़बरदस्त इंतज़ाम हैं और ये हैरान करने वाली बात है कि ड्रोन उनके निवास स्थना के निकट पहुँच पाए.

क्रेमलिन ने कहा है कि इस हमले में राष्ट्रपति पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ है. रूसी सोशल मीडिया पर सामने आई फुटेज में मध्य मॉस्को में धुएं का ग़ुबार देखा जा सकता है.

रूस का कहना है कि ड्रोन के कुछ हिस्से क्रेमलिन की इमारतों पर गिरे हैं लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है.

लेकिन यूक्रेन ने अपनी ओर से किसी भी हमले से इंकार किया है.

वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

इमेज स्रोत, Getty Images

यूक्रेन ने क्या कहा?

यूक्रेन के राष्ट्रपति की प्रवक्ता ने कहा, "जो कुछ भी मॉस्को में हुआ है वो नौ मई से पहले उकसाने की कोशिश है."

उल्लेखनीय है कि नौ मई को रूस के 9 मई विक्टरी डे परेड होनी है, जिसमें कुछ विदेशी गणमान्य मेहमानों के आने की संभावना है.

हालांकि रूस की सरकारी मीडिया ने कहा है अपने निर्धारित समय पर ही विक्ट्री डे परेड आयोजित की जाएगी.

उधर मॉस्को के मेयर ने बुधवार को कहा कि अब से शहर में ड्रोन उड़ाने पर बैन लगा दी गई है. अब किसी भी ड्रोन को उड़ाने के लिए स्पेशल परमिट की ज़रूरत होगी.

बीबीसी रूसी सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ टेलीग्राम चैनलों पर ऐसे वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिनमें क्रेमलिन के ऊपर उठते हुए धुएं को देखा जा सकता है.

हालांकि रूसी अधिकारियों का कहना है कि पुतिन को कोई चोट नहीं आई है और इन ड्रोन्स को रूस की प्रतिरक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़ेंः-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)