यूक्रेन की मंत्री ने भारत से की 'संतुलन' की अपील, पीएम मोदी के नाम छोड़ा ज़ेलेंस्की का ख़त- प्रेस रिव्यू

ज़ापारोवा

इमेज स्रोत, RAJAT GUPTA/EPA-EFE/REX/Shutterstock

भारत के दौरे पर आई यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिने ज़ापारोवा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि दुनिया में शांति स्थापित करने में भारत बड़ी भूमिका निभा सकेगा.

अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक थिंक टैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई ज़ापारोवा ने कहा रूस-यूक्रेन युद्ध ने दुनियाभर के मुल्कों की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया है, ऐसे में जी20 देशों की बैठक में यूक्रेन की तरफ़ से भी अपनी बात रखने के लिए उसके एक प्रतिनिधि को जगह दी जानी चाहिए.

इस साल जी20 देशों की अध्यक्षता कर रहे भारत से उन्होंने गुज़ारिश की है कि इस साल सितंबर में दिल्ली में होने वाले जी20 देशों के सम्मेलन को संबोधित करने में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को ख़ुशी होगी.

अख़बार लिखता है कि यूक्रेन की ये कोशिश भारत को मुश्किल स्थिति में डाल सकती है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र में रूस के ख़िलाफ़ प्रस्ताव से वोटिंग से दूर रहे भारत ने यूएन में ज़ेलेंस्की के भाषण के पक्ष में वोट दिया था. बाली में हुए जी20 देशों के सम्मेलन में ज़ेलेस्की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शामिल हुए थे.

अख़बार लिखता है कि एमिने ज़ापारोवा ने ये भी कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल तीन बार रूस का दौरा कर चुके हैं, और 'अपने रुख़ में संतुलन दिखाने के लिए वो' एक बार यूक्रेन का दौरा भी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जो लोग आज के वक्त में रूस के साथ खड़े हैं असल में उन्हें इतिहास में ग़लत पक्ष लेते हुए देखा जाएगा.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, ज़ापारोवा ने विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाक़ात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का ख़त उन्हें दिया.

मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में पाकिस्तान के साथ यूक्रेनी सेना के बीच संबंध बढ़ने लगे थे, लेकिन इसका उद्देश्य भारत के हितों को नुक़सान पहुंचाना नहीं था.

अख़बार के अनुसार, ज़ापारोवा ने कहा कि उन्होंने भारत को रक्षा क्षेत्र में सहयोग का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि दोनों मुल्क ड्रोन का साझा उत्पादन कर सकते हैं और इसमें यूक्रेन की तकनीकी जानकारी से भारत को लाभ होगा.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन भारत के साथ लंबे और मज़बूत रिश्ते चाहता है, लेकिन इसके लिए उन्होंने दरवाज़ा खटखटाकर अपना काम कर दिया है, अब इसके बाद ये घर के मालिक पर निर्भर है कि वो दरवाज़ा खोलेगा या नहीं.

वहीं अख़बार द हिंदू लिखता है कि एमिने ज़ापारोवा ने कहा कि 'शांति की हर कोशिश' का यूक्रेन स्वागत करेगा बशर्ते उसमें रूस के क़ब्ज़ों वाली जगहों को उसको सौंप देने की बात न शामिल हो.

बीते साल यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने रूस के तेल ख़रीदने के भारत के फ़ैसले की आलोचना की थी और कहा था कि ऐसा कर भारत यूक्रेनी नागरिकों के ख़ून का सौदा कर रहा है.

इस पर द हिंदू के एक सवाल के उत्तर में ज़ापारोवा ने कहा कि भारत के पास ये हक़ है कि वो ख़ुद ये तय कर सके कि वो कहां से क्या ख़रीदना चाहता है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत के कुछ क़दम साबित करते हैं कि उसके 'रुख़ में संतुलन नहीं है' लेकिन भारत इसे ठीक कर सकता है.

कोविड का आंकड़ा

कोविड-19 के मॉक ड्रिल से क्या-कुछ पता चला?

कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए किया गया दो दिन का मॉक ड्रिल मंगलवार को ख़त्म हुआ. इससे अधिकारियों को ये पता चला है कि देश के बड़े शहरों के अस्पतालों में तीन फ़ीसदी से भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ भर्ती हैं.

अख़बार बिज़नेस स्टैंडर्ड के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,676 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 37,093 हो गई है और देश की डेली पॉज़िटिविटी दर अब 2.88 फ़ीसदी हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 35 राज्यों के 724 ज़िलों में की गई मॉक ड्रिल कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से थी.

इसके तहत 33,685 स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड मरीज़ों के इलाज की सुविधाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा की गई. इसमें 28,050 सरकारी अस्पताल और 5,635 निजी अस्पताल शामिल थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मॉक ड्रिल के दौरान देखा गया कि अगर अचानक अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ती है तो क्या उनके पास पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन प्लांट, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट और ज़रूरी दवाएं हैं? इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई.

अख़बार लिखता है कि देश में वैक्सीन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए बुज़ुर्गों को मास्क का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए और संभव हो तो कोवोवैक्स का बूस्टर डोज़ लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप में सरकारों ने इस वैक्सीन को अप्रूव किया है और ये अब कोविड पर भी उपलब्ध है. सूत्रों के हवाले से अख़बार लिखता है कि जो लोग कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज़ पहले ही ले चुके हैं वो अब बूस्टर डोज़ ले सकते हैं.

अमित शाह

इमेज स्रोत, ANI

नरेंद्र मोदी फिर एक बार बनेंगे प्रधानमंत्री- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार, असम के डिब्रूगढ़ में पार्टी की एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दावा किया कि बीजेपी एक बार फिर लोकसभा चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी और इसके बाद मोदी एक और बार प्रधानमंत्री की गद्दी संभालेंगे.

उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में पार्टी असम की 14 में से 12 सीटों पर क़ब्ज़ा करेगी और भारत में 300 के अधिक सीटें हासिल करेगी.

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में चुनाव हुए. इन राज्यों में कभी कांग्रेस जीता करती थी, लेकिन अब तीनों राज्यों की सरकारों में बीजेपी शामिल है. कांग्रेस कहीं तस्वीर में है ही नहीं."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

मौसम विभाग ने कहा, मॉनसून सामान्य रहेगा

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक ख़बर के अनुसार, मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी-पश्चिम मॉनसून के समय भारत में इस साल सामान्य बारिश होने की उम्मीद की जा रही है.

अख़बार के अनुसार, विभाग ने निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट वेदर के उस दावे को ख़ारिज कर दिया है जिसमें उसने कहा था कि इस इस साल मॉनसून के दौरान सामान्य से कम बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि दूसरे चरण में अल नीनो के असर की आशंका रहेगी.

उन्होंने कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, वहीं उत्तरपूर्व, उत्तरपश्चिम और देश के कुछ मध्यवर्ती इलाक़ों में बारिश सामान्य से कम हो सकती है.

विभाग के सचिव एम रविचंद्रन ने कहा है कि पूरे देश में औसतन 96 फ़ीसदी यानी 83.7 मिलीमीटर बारिश का अनुमान है, हालांकि इसमें पांच फ़ीसदी कम या ज़्यादा हो सकता है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

टीओईएफ़एल की परीक्षा का समय एक घंटे कम हुआ

बिज़नेस टुडे में छपी एक ख़बर के अनुसार, देश में इस साल जुलाई से होने वाली टीओईएफ़एल की परीक्षा की अवधि अब एक घंटे कम होगी.

अख़बार लिखता है कि एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस ने कहा है कि इस साल 26 जुलाई से टेस्ट ऑफ़ इंग्लिश ऐज़ अ फ़ॉरेन लैंग्वेज (विदेशी भाषा के तौर पर अंग्रेज़ी की परीक्षा) की अवधि तीन घंटे न हो कर दो घंटे ही होगी.

अख़बार ने ये भी लिखा है कि छात्रों को स्कोर जारी किए जाने की तारीख़ के बारे में भी तुरंत ही जानकारी दे दी जाएगी.

अंग्रेज़ी भाषा के ज्ञान से जुड़ा टीओईएफ़एल टेस्ट विदेश जाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होता है. टीओईएफ़एल के अंक दुनिया के 150 देशों की सैंकड़ों यूनिवर्सिटीज़ में मान्य होते हैं. इसमें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और ब्रिटेन की 98 फ़ीसदी यूनिवर्सिटी शामिल हैं.

अख़बार लिखता है कि एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रेटिड कार्ड के अलावा अब देश के बीतर मान्य तरीकों यानी क्रेडिट या डेबिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए इसकी फ़ीस अब भारतीय मुद्रा में भी भरी जा सकेगी.

वहीं टीओईएफ़एल की वेबसाइट में कहा गया है कि इस साल जुलाई में होने वाली परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें रीडिंग से जुड़े 20 सवाल होंगे, वहीं 28 सवाल सुनने के, चार टास्क बोलने के और दो टास्क लिखने से जुड़े होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)