टी20 वर्ल्ड कपः स्मृति मंधाना के बग़ैर उतरेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कैसा है रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, ANI
महिला टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत अपना पहला मुक़ाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेल रहा है. लेकिन, इस मैच से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है.
टीम की धाकड़ बल्लेबाज़ और उप-कप्तान स्मृति मंधाना चोटिल होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल सकेंगी.
दक्षिण अफ़्रीका के केप टाउन में यह मुक़ाबला आज शाम भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा.
टीम के हेड कोच हृषिकेश कानितकर ने शनिवार को मैच से पहले प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि स्मृति की उंगली में चोट लगी है.
हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट किया कि स्मृति की उंगली की हड्डी नहीं टूटी है लिहाजा वेस्ट इंडीज़ के साथ 15 फ़रवरी को होने वाले भारतीय टीम के दूसरे मुक़ाबले में उनके पिच पर उतरने की पूरी संभावना है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कप्तान हरमनप्रीत के बारे में कानितकर ने बताया, "हरमन पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने बीते दो दिन नेट में प्रैक्टिस की है और वे ठीक हैं."
वहीं, स्मृति मंधाना के बारे में कानितकर ने कहा, स्मृति को उंगली में चोट है और वे अभी इससे उबर रही हैं, लिहाजा उनके खेलने की संभावना बहुत कम है.
स्मृति मंधाना का पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इस महत्वपूर्ण मुक़ाबले में नहीं खेलना टीम के लिए एक झटके जैसा होगा. हाल के दिनों में स्मृति के बल्ले से खूब रन बरसे हैं. उन्होंने पिछले 10 मुक़ाबलों में 124.41 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं.

- महिला टी-20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी से 26 फरवरी तक खेला जाना है.
- इसका पहला मैच 10 फरवरी को श्रीलंका और दक्षिण अफ्ऱीका मैच के बीच हुआ. दूसरा वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड के बीच और तीसरा ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ.
- इस टूर्नामेंट में चौथा और पांचवा मैच 12 फरवरी को खेला जाना है. चौथे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी तो पांचवें में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों के बीच मुक़ाबला होगा.
- टूर्नामेंट का फ़ाइनल 26 तारीख़ को केपटाउन में खेला जाना है.


इमेज स्रोत, ANI
क्या स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मददगार होगी पिच?
1998 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इंडिपेंडेंस कप के फ़ाइनल में पाकिस्तानी पुरुष टीम को अपने चौके से हराकर ट्रॉफ़ी भारत लाने वाले हृषिकेश कानितकर इस मुक़ाबले से पहले भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त दिखे.
उन्होंने कहा कि टीम की कई खिलाड़ी पहले भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेल चुकी हैं. कुछ ही खिलाड़ी हैं जिन्हें इस चिर प्रतिद्वंद्वी के साथ पहले खेलने का अनुभव नहीं है.
भारतीय महिला टीम बीते तीन हफ़्ते से दक्षिण अफ़्रीका में है और कानितकर ने अपने अनुभव से कहा कि पिच स्पिन गेंदबाज़ी के अनुकूल हो सकती है.
भारतीय टीम में स्पिन की कई गेंदबाज़ मौजूद हैं. टीम में स्टार गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा के साथ ही राधा यादव, देविका वैद्य और राजेश्वरी गायकवाड़ मौजूद हैं.
अंतिम एकादश में किस फिरकी गेंदबाज़ को रखा जाएगा इस पर तो हेड कोच ने कुछ नहीं कहा.
हालांकि, उन्होंने कहा कि यहां कई टी20 मैच खेले जा चुके हैं. ईस्ट लंदन की पिचें वैसी ही हैं जैसी पिचें हमें भारत में खेलने को मिलती हैं लेकिन केप टाउन को लेकर मैं उतना आश्वस्त नहीं हूं.
कानितकर ने कहा, "मैंने इस पिच पर दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच इसी टी20 वर्ल्ड कप का मैच देखा है और पिच मुझे अच्छी लगी. स्पिन गेंदबाज़ी के लिए भी यह पिच मुझे मददगार दिखी लेकिन इतना तो तय है कि यहां एक अच्छा मुक़ाबला खेला जाएगा."
भारतीय टीम को पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ केपटाउन में ही अपने शुरुआती दो ग्रुप मैच खेलने हैं.

इमेज स्रोत, REUTERS/Phil Noble
शिखा पांडेय, ऋचा घोष पर क्या बोले कानितकर?
18 महीने के शानदार घरेलू प्रदर्शन के बाद टीम में लौटीं शिखा पांडेय को लेकर कानितकर ने कहा कि अनुभव की ज़रूरत होती है.
कानितकर बोले, "हमने इसे पहले के मैचों में कई बार देखा है. वो टीम में एक बड़ा अंतर लाती हैं. साथ ही वो अच्छी बैटिंग भी कर लेती हैं जो कई अन्य नहीं कर सकतीं. तो इस लिहाज़ से वो हमारे लिए बहुत कारगर होती हैं."
शिखा पांडेय ने कुछ दिनों पहले खेले गए त्रिकोणीय मुक़ाबले के तीन मैचों में कोई विकेट हासिल नहीं किया था.
शिखा पांडेय टीम की तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. उनके अलावा रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकार और अंजलि सरवनी टीम की अन्य तेज़ गेंदबाज़ हैं.
वहीं, ऋचा घोष पर कानितकर ने कहा उनके सामने अच्छा भविष्य है. कड़ी मेहनत और सही रुख़, जो कि उनके पास है ही, उन्हें सही दिशा में ले जाएगा. तो उनके पास असीम संभावनाएं हैं जिसके लिए आकाश खुला है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
INDvsPAK टी20 मैच के आंकड़े क्या बोलते हैं?
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों ने आपस में अब तक 13 टी20 मुक़ाबले खेले हैं.
इनमें से भारत ने 10 मैच अपने नाम किये हैं, वहीं पाकिस्तान की महिला टीम ने तीन बार अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को हराया है.
इन दोनों टीमों के बीच बीते वर्ष एशिया कप में खेला गया पिछला मुक़ाबला पाकिस्तान की टीम ने 13 रन से जीता था. ये पाकिस्तान की भारतीय महिला टीम पर टी20 क्रिकेट में केवल तीसरी जीत थी.
यहां यह बता दें कि पाकिस्तान की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में अन्य दो बार टी20 वर्ल्ड कप में ही हराया है.

इमेज स्रोत, DEAN LEWINS/EPA-EFE/REX/Shutterstock
पहली बार 2012 में और फिर 2016 में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की महिला टीम से हार गई थी.
वैसे पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल तक का सफ़र अब तक तय नहीं कर सकी है, जबकि भारतीय टीम पिछली बार (2020 में) फ़ाइनल में पहुंची थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















