चीन और शी जिनपिंग की बात करते-करते क्यों ग़ुस्सा हो गए बाइडन

जो बाइडन, कमला हैरिस

इमेज स्रोत, SAUL LOEB/GETTY

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संसद में दिए भाषण में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है.

अमेरिकी आसमान में चीन के 'जासूसी' गुब्बारे के दिखने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

ऐसे में 2024 चुनाव से पहले अहम माने जाने वाले इस स्टेट ऑफ़ यूनियन स्पीच में बाइडन ने चीन पर भी कुछ बातें कही हैं.

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, "मेरे सत्ता संभालने से पहले चीन की ताक़त बढ़ने और दुनिया में अमेरिका के पिछड़ने की कहानी सुनाई देती थी, लेकिन अब और नहीं."

बाइडन बोले, "मैंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से ये स्पष्ट कर दिया था कि हम प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं. मैं इस बात के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा कि हम अमेरिका को ताक़तवर बनाने के लिए निवेश कर रहे हैं. हम अमेरिका में नई चीज़ों और उद्योगों में निवेश कर रहे हैं जो हमारा भविष्य तय करेंगी. लेकिन चीन की सरकार हावी होने पर ज़ोर दे रही है."

बाइडन ने कहा, "बीते दो सालों में लोकतंत्र कमज़ोर नहीं, मज़बूत हुआ है. निरंकुशता कमज़ोर हुई है न कि ताक़तवर. आप मुझे एक ऐसे नेता का नाम बताइए, जो आज के समय में शी जिनपिंग की जगह लेना चाहेगा. कोई नेता ऐसा नहीं करना चाहेगा."

शी जिनपिंग और जो बाइडन

इमेज स्रोत, SAUL LOEB

इमेज कैप्शन, शी जिनपिंग और जो बाइडन
बीबीसी हिंदी

बाइडन चीन पर और क्या बोले?

  • हम अपने सहयोगियों के साथ आधुनिक तकनीक पर काम कर रहे हैं ताकि उसका इस्तेमाल हमारे ख़िलाफ़ ना हो.
  • हम अपनी सेना के आधुनिकीकरण पर काम कर रहे हैं ताकि स्थिरता क़ायम रख सकें.
  • दुनिया के किसी भी देश की तुलना में आज हम चीन के सामने सबसे मज़बूती से खड़े हैं.
  • जहाँ अमेरिकी हितों और दुनिया के लिए फ़ायदे की बात होगी, वहाँ मैं चीन के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हूँ.
  • किसी तरह की ग़लती ना करते हुए हमने बीते हफ़्ते ये स्पष्ट किया कि अगर चीन हमारी संप्रभुता पर ख़तरा बनेगा, तो हम अपने देश की रक्षा करेंगे और हमने ऐसा किया भी.
  • एक बात और स्पष्ट कर दूँ. चीन से प्रतिस्पर्धा जीतने के लिए हम सबको एक होना होगा. हम पूरी दुनिया में गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
बीबीसी हिंदी
बाइडन और पुतिन

इमेज स्रोत, Drew Angerer

बाइडन ने पुतिन पर क्या कुछ कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का ये भाषण ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब यूक्रेन-रूस युद्ध को एक साल पूरा हो रहा है.

बाइडन ने अपने भाषण में पुतिन पर भी हमला बोला. बाइडन ने कहा, "हम पुतिन की आक्रामकता के ख़िलाफ़ खड़े हुए."

बाइडन ने नेटो सहयोगियों की तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "एक साथ मिलकर हमने वो किया, जो अमेरिका हमेशा सबसे अच्छे से करता है. हमने नेतृत्व दिखाया."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हमने नेटो देशों को एकजुट किया और एक वैश्विक गठबंधन बनाया. हम पुतिन के ख़िलाफ़ खड़े हुए और हमने यूक्रेन के लोगों का साथ दिया."

बाइडन जब ये भाषण दे रहे थे, तब अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत भी वहाँ मौजूद थे.

बाइडन ने कहा, "अंबेसडर, आपके देश का साथ देने के लिए अमेरिका एकजुट है. जितना भी वक़्त लगे, हम आपके साथ खड़े रहेंगे."

29 साल के अमेरिकी नागरिक टायरी निकोल्स

इमेज स्रोत, FACEBOOK/DEANDRE NICHOLS

इमेज कैप्शन, 29 साल के अमेरिकी नागरिक टायरी निकोल्स

पुलिस सुधारों, टीचर की सैलरी पर बाइडन क्या बोले?

जो बाइडन ने अपने भाषण में अमेरिका में पुलिस में सुधारों को लेकर हो रही चर्चा का भी ज़िक्र किया.

बाइडन ने कहा, "क़ानून के अंतर्गत सभी को समान सुरक्षा एक ऐसी प्रतिज्ञा है, जो हम अमेरिका में एक-दूसरे से करते हैं."

कुछ दिन पहले अमेरिका के टेनेसी प्रांत में 29 साल के टायरी निकोल्स की मौत हो गई थी.

पुलिसकर्मियों ने टायरी निकोल्स के साथ मार-पीट की थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

इस मामले के सामने आने के बाद अमेरिका में एक बार फिर पुलिस सुधारों को लेकर मुहिम शुरू होती दिखी.

टायरी निकोल्स के वकील बेन क्रंप ने अमेरिकी संसद से गुज़ारिश की थी कि पुलिस व्यवस्था में सुधारों से जुड़े क़ानून को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.

ये बिल इससे पहले जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के बाद चर्चा में आया था, लेकिन कांग्रेस में पास नहीं हो सका था.

अगर ये बिल पास होता है, तो पुलिसवालों की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी और विभागों से संबंधित सुधारों को लागू किया जाएगा.

वीडियो कैप्शन, तुर्की: मलबे में दबी ज़िंदगियां बचाने की जंग

बाइडन ने अपने भाषण में टीचर्स की सैलरी बढ़ाए जाने का भी एलान किया.

बाइडन ने कोविड दौर के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था के उभरने की भी बात की.

बाइडन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका पर क़र्ज़ बढ़ाने को लेकर आलोचना की.

ट्रंप का ज़िक्र आते ही बाइडन को विरोध का सामना करना पड़ा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)