नेपाल विमान हादसा: 68 शव बरामद, यात्रियों में पांच भारतीय, जांच आयोग गठित

इमेज स्रोत, KRISHNAMANI BARAL

अब तक क्या पता है
- नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे के करीब एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया
- अब तक 68 शव बाहर निकाले गए हैं.
- 72 सीटों वाले इस विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे सवार
- विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे
- विमान में नेपाल के 53, रूस के चार, कोरिया के दो और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे.
- नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक आयोग बनाया है.

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के क़रीब यती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी और लैंडिंग के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
बचाव में लगे अधिकारियों ने बताया है कि अब तक 68 लोगों के शव निकाले गए हैं.
नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव बुद्धिसागर लामिछाने ने इसे नेपाल की सबसे बड़ी घरेलू विमान दुर्घटना बताया है.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल प्रचंड और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई नेताओं ने हादसे पर दुख जाहिर किया है.
नेपाली सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भन्डारी ने कहा, "शुरुआत में ऐसा लगा था कि पाए गए लोगों में से कुछ जीवित हैं. लेकिन हमें अभी तक कोई घायल नहीं मिला है."
इससे पहले कास्की के सहायक मुख्य जिला अधिकारी गुरुदत्त ढकाल ने बताया था, ''गंभीर हालत में मिले दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया.''
हादसे को लेकर नेपाली सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भन्डारी ने जानकारी दी, "विमान पोखरा हवाईअड्डे से डेढ़ किलोमीटर दूर सेती नदी के पास एक गहरे खाईनुमा गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. 120 रेंजर्स और क़रीब 180 जवानों को राहत कार्य के लिए लगाया गया है. विमान में आग लग गई."
अधिकारियों के मुताबिक विमान में लगी आग को अब लगभग बुझा लिया गया है. नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय आयोग गठित किया है. हादसे को लेकर सोमवार को शोक में सार्वजनिक अवकाश का एलान किया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में हादसे के पहले विमान घनी आबादी वाले इलाके में कम ऊंचाई पर उड़ता दिखता है और फिर तेज़ी से नीचे आते नज़र आता है.
विमान ने 10 बजकर 32 मिनट पर काठमांडू से उड़ान भरी थी. विमान के साथ आख़िरी संपर्क 10 बजकर 50 मिनट पर हुआ था. लैंडिंग के वक्त विमान क्रैश हो गया.
कास्की के असिस्टेंट प्रमुख ज़िला अफ़सर गुरुदत्त ढकाल ने बताया, "सेती नदी के आसपास लापता लोगों की तलाश करने के लिए बचावकर्मी रस्सियों के सहारे नीचे उतरे हैं. "

हादसे के बाद नेपाल में मौजूद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
- काठमांडू -दिवाकर शर्मा:+977-9851107021
- पोखरा - लेफ्टिनेन्ट कर्नल शशांक त्रिपाठी: +977-9856037699
दूतावास का कहना है कि वो स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.


इमेज स्रोत, FACEBOOK/NEPAL PRESS
पांच भारतीय यात्री भी थे
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरुला ने बताया है कि यात्रियों में नेपाल के 53 और भारत के पांच लोग शामिल थे.
इनके अलावा रूस के चार, कोरिया के दो और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे.
निरुला ने बताया है कि बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा, "अभी हम और जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, तेज़ी से बचाव कार्य किया जा रहा है."
नेपाल में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा है कि काठमांडू से पोखरा की तरफ जानेवाला यती एयरलाइन्स का ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार विमान में पांच भारतीय भी थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
68 यात्री और चालक दल केचार सदस्य
इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा था कि 72 सीटों वाला एक यात्री विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास क्रैश हो गया. इसके बाद एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
एजेंसी ने काठमांडू पोस्ट के हवाले से कहा है कि विमान में कुल 68 यात्री थे और चालकदल के चार सदस्य सवार थे. यती एयरलाइन्स का ये विमान पुराने एयरपोर्ट और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच क्रैश हुआ है.
पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया है कि विमान के लैंड करने में 10 से 20 सेकंड ही बचे थे.
उन्होंने बीबीसी को बताया, "हादसे के बाद नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और पुरने घरेलू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. अभी ये कहना संभव नहीं है कि एयरपोर्ट पर सामान्य काम कितनी देर में बहाल होगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
राहत कार्य जारी
एएफ़पी ने यती एयरलाइन्स के प्रवक्ता सुदर्शन बारतुला ने कहा है, "विमान में 68 यात्री के साथ चार क्रू मेम्बर थे. अब तक कहा नहीं जा सकता हादसे में कितने लोग बचे हैं."
सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये इस घटना से जुड़ा वीडियो है.

इमेज स्रोत, KRISHNAMANI BARAL
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, "यती एयरलाइन्स का विमान ANC ATR यात्रियों के लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहा था. इसमें 72 लोग सवार थे. मैं सुरक्षाकर्मियों, नेपाल सरकार की अन्य एजेन्सियों और आम लोगों से अपील करता हूं कि वो राहत और बचाव कार्य में मदद करें."
प्रधानमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों की आपात बैठक भी बुलाई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है,''नेपाल में विमान हादसे में बेशकीमती जिंदगियां खोने से दुखी हूं. भारतीय नागरिक भी हादसे के शिकार हुए हैं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना और प्रार्थना शोक संतप्त परिवार के साथ है. ''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
2022 का हादसा
इसके पहले मई 2022 में नेपाल में तारा एयरलाइन्स का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
तब विमान में सवार रहे 22 लोगों की मौत हो गई थी. वो विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














