पुतिन ने यूक्रेन के साथ की 36 घंटे के युद्ध विराम की घोषणा

इमेज स्रोत, MIKHAIL KLIMENTYEV/Sputnik/AFP via Getty Images
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रक्षा मंत्रालय से कहा है कि वो शुक्रवार से शनिवार की आधी रात तक यूक्रेन की सीमा पर युद्ध विराम रखे. इस दौरान ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस मनाया जाएगा.
यूक्रेन ने युद्ध विराम के आह्वान को खारिज कर दिया है और इसे "फंसाने का जाल" बताया है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक रूस के पेट्रिएक किरिल ने ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस के मौके पर युद्ध विराम का आह्वान किया था.
76 साल के ऑर्थोडॉक्स नेता पुतिन और रूस के यूक्रेन पर हमले के समर्थक हैं.
चर्च की वेबसाइट पर उन्होंने कहा, "मैं किरिल, मॉस्को और पूरे रूस का पेट्रिएक, इस जंग में शामिल सभी पक्षों से सीज़फ़ायर की अपील करता हूं. मैं 6 जनवरी दोपहर 12 बजे से 7 जनवरी रात बारह बजे तक 'क्रिसमस ट्रूस' की पेशकश करता हूं ताकि ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस से पहली वाली रात और 'नेटिविटी ऑफ़ क्राइस्ट' के दिन लोग सर्विस में भाग ले सकें."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
1 जनवरी को कई रूसी सैनिक मारे गए थे
यूक्रेन ने एक जनवरी की रात को रूस के कब्ज़े वाले दोनेतस्क इलाक़े के माकिएवका शहर में एक कॉलेज पर रॉकेट हमला किया था. इस कॉलेज में रूसी सैनिक मौजूद थे.
रूस के मुताबिक रात करीब एक बजे अमेरिका निर्मित हिमार्स रॉकेट सिस्टम से कॉलेज पर छह रॉकेट दागे गए थे. इनमें से दो रॉकेट को नष्ट कर दिया गया.
रूसी सेना ने बताया कि सैनिकों ने रोक लगे होने के बावजूद बड़ी संख्या फ़ोन का इस्तेमाल किया था जिससे दुश्मन को उनकी जगह का अंदाज़ा हो गया.
इस हमले में कितने सैनिक मारे गए इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. रूस और यूक्रेन दोनों ही अलग-अलग आकंड़े बता रहे हैं.

इमेज स्रोत, SAMEER AL-DOUMY/AFP via Getty Images
हालांकि, रूस ने माना है कि युद्ध में अब तक हुई मौतों में ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.
वहीं, यूक्रेन का कहना है के 400 रूसी सैनिक मारे गए और 300 घायल हुए हैं.
रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में रेजिमेंट के डिप्टी कमांडर लेफ्टिनेंट करनल बचूरिन की भी मौत हुई है. एक आयोग इस मामले की जांच कर रहा है.
रूस ने कहा है कि यूक्रेन के हमले में बड़ी संख्या में मारे गए रूसी सैनिकों के मामले में 'लापरवाह अधिकारियों' की जवाबदेही तय की जाएगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
माकिएवका शहर में हुए इस हमले में बड़ी संख्या में सैनिकों की मौत हुई थी.
रूस की सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि वहां मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर पाबंदी थी और ये 'साफ़ लगता है कि इस नियम का उल्लंघन हुआ.'
रूस सेना के मुताबिक 'अमेरिका ने यूक्रेन को जो हिमार्स मिसाइलें दी हैं, उनकी रेंज में मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल ख़तरे की वजह बन सकता है. सैनिकों को इस बारे में जानकारी दी गई थी.'
एक जनवरी को हुए इस हमले में रूस के 89 सैनिक मारे गए जिनमें रेजिमेंट के डिप्टी कमांडर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














