दक्षिण कोरिया: हैलोवीन के दौरान 154 लोगों की मौत: क्या, कैसे हुआ?

इतेवोन

इमेज स्रोत, Chung Sung-Jun/Getty Images

लाल लाइन
  • दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के इतेवोन में भगदड़ में 154 लोगों की मौत, 133 घायल. हैलोवीन मनाने जमा हुए थे लोग.
  • मारे जाने वालों में अधिकतर युवा थे, जिसकी उम्र 20 साल के आसपास थी.
  • इमर्जेंसी सेवाओं के अनुसार मरने वालों में 20 विदेशी नागरिक भी थे.
  • कोविड महामारी के कारण लगे कड़े प्रतिबंधों के बाद पहली बार हैलोवीन का आयोजन किया गया था. इसमें लोग बिना मास्क के शामिल हो सकते थे.
  • ख़बरों के अनुसार इतेवोन की तंग गली में लोगों के एकदूसरे के ऊपर गिरने से लोगों की मौत हुई.
  • हादसे के बाद राष्ट्रपति यून सुक-योल ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
लाल लाइन

29 अक्टूबर 2022 को दक्षिण कोरिया की राजधानी के सोल के इतेवोन में बड़ी संख्या में लोग हैलोवीन में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए. कोविड महामारी के बाद ये पहली बार था जब लोग किसी बड़े आयोजन में शामिल हो रहे थे.

सोल मेट्रोपॉलिट पुलिस एजेंसी का कहना है कि इस दौरान हुई भीड़ में मची भगदड़ में कम से कम 154 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हादसे में 133 लोग घायल हुए हैं.

मारे जाने वालों में 98 महिलाएं हैं जबकि 56 पुरुष हैं. इनमें से अधिकांश 20 साल से कम उम्र के हैं.

योनहाप न्यूज़ एजेंसी ने पुलिस के हवाले से कहा है कि 153 मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. एक व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है.

ख़बरों के अनुसार एक गली के पास लोग एक दूसरे पर गिर गए जिसके बाद वहां भगदड़ शुरू हो गई.

इतेवोन

शनिवार रात हुए हादसे में मारे जाने वाले विदेशी नागरिकों की कुल संख्या को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं है.

हालांकि दक्षिण कोरियाई पुलिस का कहना है कि हादसे में 25 विदेशी नागरिकों की मौत हुई है. वहीं पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड सिक्योरिटी मिनिस्ट्री के अनुसार हादसे में 20 विदेशी नागरिकों की मौत हुई है.

सोल में मौजूद रॉयल थाईलैंड दूतावास का कहना है कि थाईलैंड के एक नागरिक की मौत भी इस भगदड़ के दौरान हुई है. ये 29 साल की एक महिला थीं जो पढ़ाई के सिलसिले में दो महीनों के लिए कोरिया गई थीं.

शिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी के अनुसार हादसे में चीन के चार नागरिकों की मौत हुई है जबकि दो घायल हुए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने भी अपने एक नागरिक की मौत की पुष्टि की है.

जापान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने हादसे में दो जापानी महिलाओं की मौत की पुष्टि की है. इनमें से एक की उम्र क़रीब 20 साल थी और अन्य की 10 से 19 साल के बीच थी.

ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार उनके चार नागरिक हादसे में घायल हुए हैं जबकि एक घायल है.

रूसी समाचार एजेंसी तास का कहना है कि तीन रूसी महिलाओं की हादसे में मौत हुई है.

सोल में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने पुष्टि की है कि शनिवार रात हुए हादसे में अमेरिका के दो नागरिकों की मौत हुई है.

दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत फ़िलिप गोल्डबर्ग ने कहा, "यहां कई लोगों की जानें गई हैं, इसमें दो युवा अमेरिकी भी शामिल हैं जो अपने कोरियाई दोस्तों के साथ वहां हैलोवीन सेलिब्रेट करने गए थे."

योनहाप न्यूज़ एजेंसी ने योंगसान में अग्निशमन विभाग के प्रमुख चोई सोंग-बूम के हवाले से कहा है कि मारे जाने वालों में नॉर्वे, फ़्रांस, वियतनाम, उज़्बेकिस्तान, श्रीलंका, कज़ाक़स्तान और ऑस्ट्रिया के नागरिक शामिल हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

शी जिनपिंग ने जताया दुख

चीनी सरकारी मीडिया सीसीटीवी के अनुसार देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-योल को संदेश भेजा है और हादसे पर दुख जताया है.

उन्होंने कहा कि हादसे में कई चीनी नागरिक घायल हुए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दक्षिण कोरियाई अधिकारी घायलों का जल्द से जल्द इलाज कराने की पूरी कोशिश करेंगे.

ब्रितानी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत ईसाई धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस ने हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

लाल लाइन

कब-कब क्या-क्या हुआ?

29 अक्तूबर 2022

22.20 बजे- हैलोवीन के दौरान कई लोग एक तंग गली में एक दूसरे के ऊपर गिर गए. उस वक्त इतेवोन के इस इलाक़े में दसियों हज़ार लोग मौजूद थे.

22.24 बजे- अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि भीड़ में 10 लोग नीचे गिर गए हैं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हो रही है.

22.27 बजे- योंगसान ज़िले के अग्निशमन विभाग ने हादसे की जगह के लिए चार एंबुलेंस भेजे. छह मिनट बाद नौ और एंबुलेंस को घटनास्थ के लिए रवाना किया गया.

22.43 बजे- अग्निशमन और बचान अधिकारियों ने रिस्पॉन्स स्टेज को 1 लेवल तक किया.

22.45 बजे- 119 राष्ट्रीय आपदा मेडिकल टीमों को हादसाग्स्र जगह में तैनात किया गया. इलाक़े में 30 एंबुलेंस को भी तैनात किया गया.

23.13 बजे- अग्निशमन और बचान अधिकारियों ने रिस्पॉन्स स्टेज को थोड़ा अधिक कर 2 लेवल तक किया.

23.19 बजे- अधिकारियों ने इलाक़े में हैलोवीन के आयोजनों को बंद करने का ऐलान किया.

23.50 बजे- अग्निशमन अधिकारियों ने रिस्पॉन्स स्टेज को सबसे अधिक 3 लेवल कर किया.

30 अक्तूबर 2022

04.30 बजे- सोल में पीड़ितों के परिजनों और लापता लोगो के को जानकारी देने के लिए इमर्जेंसी सेंटर बनाया गया.

09.50 बजे- दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की.

10.10 बजे- कम से कम 151 लोगों की मौत की और 82 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई

(नोट- स्थानीय समयानुसार (जीएमटी+9 घंटे); सूत्र- योनहाप एजेंसी और अधिकारी)

लाल लाइन
वीडियो कैप्शन, दक्षिण कोरिया: हैलोवीन भगदड़ में अब तक 151 लोगों की मौत

कैसे हुआ हादसा?

राष्ट्रपति यून सुक-योल ने मामले की पूरी जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि "सरकार हादसे के कारणों की पूरी जांच करेगी और स्थिति में सुधार करेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर न हों."

शनिवार रात को हुए हादसे की जांच कर रहे जांचकर्ताओं का कहना है कि वो अब तक ये समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ कि यहां 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तंग गली में बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे के ऊपर गिर रहे थे जिसके बाद भगदड़ मच गई.

एक स्थानीय दुकानदार ने समाचार एजेंसी एए़पी से कहा कि कोरोना से पहले के सालों के मुक़ाबले इस साल यहां हैलोवीन के मौक़े पर भीड़ पहले से कहीं ज़्यादा थी.

सोल के एरिरेंग टीवी के मुख्य संपादक जेन मूल कहते हैं, "ऐसा नहीं दिखता कि हादसे के लिए कोई एक कारण ज़िम्मेदार बना. एक और दिलचस्प बात ये है कि दक्षिण कोरिया में लोगों को भीड़ की आदत होती है, मतलब ये कि उन्हें गलियों में अधिक संख्या में लोगों की आदत होती है. ऐसे में ये हो सकता है कि उन्हें जोखिम का अहसास न हो पाया और लोगों की जान चली गई हो."

वो कहते हैं कि अब तक अधिकारियों को 3500 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली है.

इतेवोन

गृह मंत्री बोले, नहीं पता था कि इतने लोग जमा होंगे

दक्षिण कोरिया के गृह मंत्री ली सांग-मिन ने कहा है कि अधिकारियों को अंदाज़ा नहीं था कि इतेवोन की तंग गलियों में लाख के क़रीब लोग जमा हो जाएंगे.

उन्होंने पहले से इस इलाक़े में अधिक संख्या में पुलिसबल की तैतानी न करने के प्रशासन के फ़ैसले का समर्थन किया और कहा कि शनिवार की शाम को शहर के दूसरे इलाक़ों में भी पुलिसकर्मियों को काम पर लगाया गया था.

उन्होंने कहा, "मुझे पूरी तरह ये पता नहीं है कि इतेवोन में कितनी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया था, लेकिन आशंका जताई जा रही थी कि ग्वांगामुन में लोग विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, इसलिए वहां अधिक संख्या में पुलिसकर्मी भेजे गए थे."

"पहले के सालों की तुलना में इतेवोन में इस मौक़े पर लोगों की संख्या में अधिक इज़ाफ़ा नहीं देखा गया था इसलिए मैं समझ सकता हूं कि पहले की तरह की पुलिसकर्मियों को वहां भेजा गया होगा."

उन्होंने कहा कि कुछ पीड़ितों की पहचान नहीं की गई है क्योंकि उनकी उम्र 12 साल से कम थी और वो वयस्क नहीं थे.

इतेवोन

नाइटलाइफ़ के लिए जाना जाता है इतेवोन

इतेवोन से बीबीसी संवाददाता सुनयोंग जोंग कहती हैं कि यहां के छोटे व्यवसायियों के लिए हैलोविन वाला सप्ताहांत बिज़नेस का एक अच्छा मौक़ा हो सकता था क्योंकि सप्ताहांत में यहां बड़ी संख्या में लोग जमा होते हैं.

कोविड महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंन्सिंग के कड़े नियम थे और इस कारण यहां का बिज़नेस कम हुआ था.

सोल के केंद्र में बसा इतेवोन को अपनी नाइटलाइफ़ और रेस्त्रां के लिए जाना जाता है. शाम होने के साथ साथ युवाओं की भीड़ इस इलाक़े की तंग गलियों में अपनी पसंदीदा जगहों की तरफ जाती दिखती है.

यहां छोटे रेस्त्रां, कैफे और कपड़ों के दुकानों की कतारें हैं.

इतेवोन

इमेज स्रोत, Chung Sung-Jun/Getty Images

नेटफ़्लिक्स की जानीमानी सिरीज़ इतेवोन क्लास के कुछ हिस्सों की शूटिंग यहां की तंग गलियों में की गई थी.

हादसे के बाद यहां की मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया है. हालांकि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली हैं. उनका कहना है वो कि ऐसा कर वो मारे गए युवाओं के प्रति अपनी संवेदना ज़ाहिर कर रहे हैं.

इतेवोन

इमेज स्रोत, Reuters

सदियों पहले हैलोवीन यूरोप में जन्मा था लेकिन आज इसे दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है.

हाल के दशकों में दक्षिण कोरिया में भी इसका असर देखा जा सकता है. यहां हाल के दिनों में हैलोवीन युवाओं में पॉपुलर हुआ है.

इस दौरान यहां घरों को डरावने तरीके से सजाया नहीं जाता लेकिन युवा हैलोवीन स्टाइल के कपड़े पहन कर क्लबों और बार में अपने दोस्तों से मिलने जाते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)