ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की कुर्सी क्या फिर ख़तरे में है?

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद पर लिज़ ट्रस के बने रहने को लेकर अटकलें तेज़ होती जा रही हैं. मंगलवार को दिनभर की हलचल के बाद आर्म्ड फ़ोर्स मिनिस्टर जेम्स हेपी ने ट्रस का बचाव करते हुए कहा कि ये समय प्रधानमंत्री को बदलने का नहीं है.

उन्होंने उन सुझावों को बेकार बताया जिनमें कहा जा रहा था कि ट्रस को हटाने से पार्टी में एकता बढ़ेगी. वहीं ट्रस ने कहा है कि वो अगले आम चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी का नेतृत्व करेंगी.

हालांकि लेबर पार्टी चुनाव की मांग कर रही है. बीबीसी के पॉलिटिकल एडिटर क्रिस मेसन से बात करते हुए ट्रस ने बजट में हुई ग़लतियों को लेकर माफ़ी मांगी. सोमवार को वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने पिछले वित्त मंत्री क्वाज़ी क्वार्टेंग के टैक्स कटौती के सारे फ़ैसलों को पलट दिया था.

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट की एक बैठक बुलाई जिसमें वित्त मंत्री ने सभी विभागों में कटौती का विस्तृत ब्योरा दिया.

उन्होंने कहा कि सभी डिपार्टमेंट को कटौती करनी पड़ेगी और कई कैबिनेट मंत्री बजट कम किए जाने के कारण निराश हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों के लिए ये इस्तीफ़ा देने का कारण भी बन सकता है.

ट्रस कैबिनेट मंत्रियों और बैकबेंचर मंत्रियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और पार्टी को भरोसे में लेने की कोशिश कर रही हैं.

'पार्टी के भीतर की लड़ाई'

लेकिन कंज़र्वेटिव पार्टी में हालात सामान्य नहीं हैं और इस बात पर बहस हो रही है कि क्या प्रधानमंत्री को हटा देना चाहिए. कई सांसदों का मानना है कि ये ज़रूरी है, उन्हें जितनी जल्दी हो सके हटा देना चाहिए.

एक पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, "जो भी होना है जल्दी हो जाए."

दूसरे सांसदों का मानना है कि प्रधानमंत्री ने हंट की नियुक्ति के साथ थोड़ा समय मांगा है और पुराने प्लान को ख़त्म कर दिया है, तो ये देखना चाहिए कि चांसलर 31 अक्तूबर को इकॉनॉमिक स्टेटमेंट में क्या खाका पेश करते हैं.

हेपी ने सार्वजनिक तौर पर कहा एक और प्रधानमंत्री बदलकर वो , "कंज़र्वेटिव पार्टी को टूटने" नहीं देंगे.

क्या लीज़ ट्रस को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए?

उन्होंने कहा, "हमने पिछले दो-तीन हफ़्तों में देखा है कि राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता की क़ीमत क्या होती है."

बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने माना कि मिनी बजट "मददगार" साबित नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उनकी ही तरह पार्टी के कई सांसद "चिंतित" हैं, लेकिन "मेरी ही तरह वो मानते हैं कि ये प्रधानमंत्री बदलने का समय नहीं है."

स्काई न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अभी के हालात को देखते हुए" इस वक्त "मुझे लगता है कि और ग़लतियां नहीं की जा सकतीं." लेबर पार्टी के नेता सर कीर सटार्मर ने कहा है कि ट्रस को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए और सरकार को चुनाव की घोषणा कर देनी चाहिए.

सर कीर ने कहा, "सबसे बड़ा ख़तरा ऐसे ही चलते रहने का है और चुनाव नहीं कराने का है. लेबर सरकार को लाकर अर्थव्यवस्था को सुधारना होगा. हम ऐसे लोगों को किनारे कर आगे नहीं बढ़ सकते"

यू गॉव के पोल में मंगलवार को ट्रस की अनुकूलता की रेटिंग गिरकर -70 पहुंच गई. इस पोल के मुताबिक़ ब्रिटेन में 10 में से सिर्फ़ एक व्यक्ति चाहता है कि ट्रस प्रधानमंत्री पद पर बनी रहें.

बजट पर यू-टर्न

सोमवार को वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने घोषणा की कि पिछले महीने के मिनी-बजट में घोषित लगभग सभी टैक्स कट्स को ख़त्म कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार का एनर्जी सपोर्ट पैकेज अप्रैल से कम कर दिया जाएगा. अपनी दावेदारी पेश करते हुए लिज़ ट्रस ने इस नीति का ख़ूब इस्तेमाल किया था. पूर्व कैबिनेट मंत्री एंड्र्यू मिशेल ने कहा कि कंज़र्वेटिव सांसदों के लिए सबसे अच्छा है कि लिज़ ट्रस और वित्त मंत्री जेरेमी हंट के नेतृत्व में सरकार चले.

उन्होंने कहा कि वे अब एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि व्यवस्था को काम करने का मौका दिया जाना चाहिए.

एंड्र्यू मिशेल ने कहा, "अगर यह कामयाब नहीं हुआ और इसने ठीक से काम नहीं किया तो कंज़र्वेटिव संसदीय दल को फिर से सोचना होगा." कंज़र्वेटिव पार्टी के पांच सांसदों ने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस से इस्तीफ़ा मांगा है.

पार्टी के कुछ सांसद निजी तौर पर बात कर रहे हैं कि लिज़ ट्रस को पद से हटाया जा सकता है, बावजूद इसके कि पार्टी के नियम कहते हैं कि एक साल के लिए उन्हें चुनौती नहीं दी जा सकती. मध्यमार्गी वन नेशन टोरीज़ की एक बैठक में कई सांसदों ने कैबिनेट में फेरबदल की बात कही है.

बैठक के बाद, सांसद साइमन होरे ने कहा कि अगर नीतियों में बदलाव को लेकर गंभीरता थी तो फेरबदल करना होगा.

कई सांसदों ने 1922 समिति को पत्र भेजे हैं, ये समिति बैकबेंचर्स का प्रतिनिधित्व करती है और पार्टी नेतृत्व के चुनाव के समय नियमों को कंट्रोल करती है. हालांकि सांसदों की संख्या की जानकारी नहीं है.

कुछ लोगों को उम्मीद है कि अगर आधे से अधिक सांसदों ने समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी से कहा कि वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस्तीफा दें तो सर ग्राहम ब्रैडी ट्रस को इसकी जानकारी दे देंगे.

लिज़ ट्रस के लिए चिंता कितनी बड़ी

कंज़र्वेटिव पार्टी के प्रमुख बनने के समय लिज़ ट्रस की दावेदारी का समर्थन करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि उनमें अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करने की संभावना नहीं है.

साथ ही ये भी कहा कि 'आपको अक्सर परिभाषित किया जाता है कि आपके विरोधी क्या नहीं कर सकते हैं जिसका मतलब है कि अगर ऐसी योजनाएं बनाने वाले एक साथ नहीं आए तो लिज़ ट्रस प्रधानमंत्री बनी रहेंगी. अगर लिज़ ट्रस को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में उनकी जगह कौन लेगा इस पर काफ़ी कम सहमति अभी बनी है.'

रक्षा मंत्री बेन वालेस ने प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े के बाद उनकी जगह लेने वाली अफ़वाहों को ख़ारिज किया है. द टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने पद पर बने रहेंगे. उन्होंने पार्टी सांसदों पर राजनीतिक खेल खेलने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)