You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
यूक्रेन पर रूस का ज़बर्दस्त हमला, क्या क्राइमिया का बदला लिया है पुतिन ने
सोमवार की सुबह से रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं. युद्ध शुरू होने के बाद से पहली बार यूक्रेन की राजधानी कीएव के सेंटर में लंबी दूरी वाली मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं.
यूक्रेन के ल्वोव, तर्नोपिल, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, झाइतोमिर, नीप्रो, खारकीएव, कोनोटॉप, ओडेस्सा और क्रेमेनचुग जैसे शहरों से ताक़तवर बम धमाकों की आवाज़ें सुनी जा रही हैं.
ये हमले सोमवार तड़के शुरू किए गए. बीबीसी रूसी सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में आम लोगों के हताहत होने की ख़बर मिल रही है.
ज़्यादातर विश्लेषकों की राय है कि क्राइमिया के पुल को नुक़सान पहुंचाए जाने के बाद रूस ऐसा करके बदला ले रहा है.
रविवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की स्पेशल सर्विस को इस पुल पर हुए हमले के लिए ज़िम्मेदार ठहराया. यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार रोस्तीस्लाव स्मर्नोव ने बताया कि सुबह दस बजे तक आठ लोगों की मौत हुई थी और 24 लोग घायल हुए थे. उन्होंने बताया कि कीएव में 14 कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं.
कीएव के मेयर विताली क्लित्स्को ने बताया कि महत्वपूर्ण ठिकानों को रूसी मिसाइलों ने अपना निशाना बनाया है. वीडियो फुटेज से पता चलता है कि एक धमका कीएव के एक प्लेग्राउंड के पास हुआ है.
कीएव में सभी रूटों पर मेट्रो सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. मेट्रो शेल्टर बम हमलों से बचने के लिए पनाहगाह के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए दूतावास ने जारी की एडवाइज़री
राजधानी कीएव में स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइज़री जारी की है.
इस एडवाइज़री में भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा और यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को देश के भीतर सभी गै़र-ज़रूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.
दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से अपने स्टेट्स की जानकारी देने की अपील भी की है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर मदद की जा सके.
यह भी पढ़ें:-
चीन और भारत, यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमलों पर क्या बोले
चीन ने उम्मीद जताई है कि यूक्रेन में हिंसा "जल्द ही कम हो जाएगी." चीन ने कहा कि रूस का एक पारंपरिक सहयोगी है और उसने रूसी आक्रमण का समर्थन नहीं किया है.
लेकिन युद्ध शुरू होने के शुरू होने के बाद से चीन ने मॉस्को के साथ व्यापार और अन्य संबंधों को बढ़ाया है.
उधर, यूक्रेन में रूसी हमलों के बाद बढ़ते संघर्ष को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "भारत यूक्रेन में बढ़ते संघर्ष को लेकर बहुत चिंतित है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया जा रहा है और लोगों की मौत हो रही है."
भारत ने लड़ाई को खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि ये युद्ध किसी भी देश के हित में नहीं है. इसे कूटनीति और बातचीत के रास्ते से हल करना चाहिए. भारत दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए की जा रही सभी कोशिशों का समर्थन करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें:-
कौन सी ख़तरनाक मिसाइलें यूक्रेन पर दागी हैं रूस ने
यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनत ने कहा कि आज सुबह से रूस ने 83 मिसाइलें लॉन्च कीं हैं. उन्होंने बताया कि 43 से ज़्यादा मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है.
यूरी इहनत के मुताबिक हवाई हमलों में रूस ने कैलिबर, इस्कंदर और केएच-101 जैसी मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, जिन्हें कैस्पियन और ब्लैक सागर से लॉन्च किया गया था.
इस साल पश्चिमी लवीव और ओडेसा पर 900 किलोमीटर दूर कैस्पियन सागर से हमले किए गए थे, जिसमें टीयू-93 बम शामिल थे.
यूक्रेनी सेना के मुताबिक कुछ दिन पहले ज़ैपोरिज़िया पर जो मिसाइल हमले हुए थे उसमें टीयू-13 एम3 बमों और एसयू-35 स्ट्राइक एयरक्राफ्ट शामिल थे.
इन हमलों के बाद यूक्रेन पश्चिम से मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम की मांग करेगा. पेंटागन के मुताबिक जमीन से हवा में मार करने वाली NASAMS मिसाइल सिस्टम नवंबर तक यूक्रेन को दे दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
पूरे यूक्रेन पर हमला
यूक्रेन के अन्य शहरों से भी बम धमाकों की आवाज़ें सुनी जा रही हैं. नीप्रो और डनेप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र के प्रशासक वैलंटीन रेज़्नीचेंको ने बताया कि उनके इलाके में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले हुए हैं.
वहां आम लोग हताहत हुए हैं. ल्वीव क्षेत्र में बिजली केंद्रों को निशाना बनाया गया है. वहां मौजूद बीबीसी पत्रकारों ने भीषण धमाके सुने हैं और उन्होंने बिजली सेवा में बाधा की पुष्टि की है.
झाइतोमिर क्षेत्र में भी बिजली केंद्रों को निशाना बनाए जाने की रिपोर्टें हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोग पावर बैकअप का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
खारकीएव, क्रेमेनचुग, पोलतावा जैसे क्षेत्रों से भी ऐसी ही रिपोर्टें मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें:-
पुतिन की चेतावनी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार सुबह यूक्रेन में कई जगहों पर हमलों की पुष्टि की है.
वीडियो संबोधन में व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस की लंबी दूरी की मिसाइलों ने यूक्रेन के ऊर्जा, सैन्य और संचार सुविधाओं को अपना निशाना बनाया है.
पुतिन ने दोहराया कि रूसी क्षेत्र में किसी भी "आतंकवादी" गतिविधियों का "कड़ा" जवाब दिया जाएगा.
उम्मीद है कि पुतिन आज रूस की सुरक्षा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे और रूस को क्राइमिया से जोड़ने वाले पुल पर हमले की चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें:-
रूस ने मिसाइल हमले से कीएव का मशहूर ब्रिज उड़ाया
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव में सुबह से कई हवाई हमले किए हैं.
रूसी मिसाइल हमले में कीएव में बना एक पैदल यात्री पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. लोग क्लिट्स्को पुल का इस्तेमाल साइकिल चलाने के लिए भी करते हैं. इसे साल 2019 में बनाया गया था.
नीपर नदी के किनारे बना ये पुल पर्यटकों में काफी आकर्षण का केंद्र है. इसमें शीशे के पैनल लगे हुए हैं और नीचे एक व्यस्त सड़क मार्ग है.
क्लिट्स्को पुल की लंबाई 212 मीटर और ऊंचाई 32 मीटर है. ये पुल आमतौर पर कलाकारों और संगीतकारों के चलते गुलज़ार रहता है.
पुल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चलता है कि हमला किस वक्त किया गया. अभी तक ये साफ़ नहीं है कि रूसी मिसाइल हमले में कोई घायल हुआ है नहीं.
यह भी पढ़ें:-
जी-7 ग्रुप की आपात बैठक में बोलेंगे ज़ेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन में हुए रूसी हमलों के बाद जी-7 ग्रुप एक आपातकाल बैठक करने जा रहा हैं. इस बैठक को वे संबोधित करेंगे.
ट्विटर पर लिखते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ से बात की है और स्कोल्ज़ ने जी-7 ग्रुप की आपातकालीन बैठक बुलाने पर सहमति जताई है. वर्तमान में ओलाफ़ स्कोल्ज़ जी-7 ग्रुप की अध्यक्षता कर रहे हैं.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि बैठक में मेरा संबोधन तय है जिसमें मैं "रूसी आतंकवादी हमलों" की बात करूंगा.
इसके अलावा उन्होंने रूस पर दबाव बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर के नुक़सान से निपटने के लिए सहायता की मांग भी की है.
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव समेत देश के कई इलाकों में सुबह से कई मिसाइल हमले किए हैं.
यह भी पढ़ें:-
'यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को ध्वस्त करना चाहता है रूस'
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने हमलों में पूरे देश में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है.
ज़ेलेंस्की ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि "वो दहशत और अराजकता फैलाना चाहते हैं, वे हमारी ऊर्जा प्रणाली को ध्वस्त करना चाहते हैं. वो निराश हैं,"
जेलेंस्की ने कहा, "रूस का दूसरा निशाना आम लोग हैं. वो चुन-चुन कर ऐसी जगहों को निशाना बना रहे हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके."
जेलेंस्की ने लोगों से बंकरों में रहने की अपील की है. इससे पहले, रूस ने यूक्रेन की राजधानी में सुबह से कई हवाई हमले किए. कीएव के अलावा यूक्रेन के कई अन्य शहरों पर भी हमले हो रहे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस उसे मिटा देना चाहता है. एक टेलीग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, "रूस हमें तबाह करना चाहता है, वो हमें धरती से मिटा देना चाहता है. पूरे यूक्रेन में अलार्म बज रहा है."
ज़ेलेंस्की ने कीएव के अलावा लवीव, नीप्रो और ज़पोरीज्जिया में हमलों का ज़िक्र करते हुए कहा, "दुर्भाग्य से वहां लोगों की मौत हुई है. वहां घायल लोग हैं." उन्होंने लोगों से बंकरों में रहने की अपील की है.
यह भी पढ़ें:-
रूस-यूक्रेन युद्ध: शनिवार और रविवार को क्या-क्या हुआ
- शनिवार सुबह क्राइमिया और रूस को जोड़ने वाले एक मात्र पुल को एक धमाके से बड़ा नुक़सान हुआ. रूस का कहना है कि इस धमाके में तीन लोगों की मौत हुई.
- हमले से पुल का क्राइमिया के पुल का एक हिस्सा ब्लैक सी में गिर गया. इस पुल को साल 2014 में क्राइमिया पर रूस के आधिपत्य के प्रतीक के तौर पर देखा जाता था.
- पुल पर हल्की गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है और मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है.
- यूक्रेन ने इस पुल को हुए नुक़सान की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन उसके कई राजनेताओं और सैनिक अधिकारियों ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसका जिक्र किया है.
- क्राइमिया ब्रिज पर धमाके के बाद रविवार को रूस ने ज़पोरीज्जिया पर मिसाइल हमले तेज़ कर दिए जिसमें 13 लोगों के मारे जाने की रिपोर्टें हैं.
- रूस ने पुल के इर्दगिर्द सुरक्षा बढ़ा दी है. पुतिन ने क्राइमिया ब्रिज को हुए नुक़सान के लिए यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया है.
यूक्रेन का दावा- रूस ने अब तक दागीं 83 मिसाइलें
यूक्रेन की राजधानी कीएव पर सोमवार सुबह हुए हमलों में आठ आम नागरिक मारे गए हैं और 24 घायल बताए जा रहे हैं. ये हमले कीएव के बीचों-बीच हुए हैं.
यूक्रेन के गृह मंत्री ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में बताया कि हमले में छह कारों में आग लगी और करीब 15 वाहनों को नुकसान पहुंचा है.
इसके पहले बीती रात यूक्रेन के दक्षिणी इलाकों में रूस ने हमले तेज किए. दक्षिणी शहर नीप्रो और ज़पोरीज्जिया में रातभर हमले हुए.
बीते कुछ समय से ज़पोरीज्जिया लगातार रूस के निशाने पर रहा है और अब तक यहां दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है.
यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़नीकोव ने कहा कि दुश्मन की मिसाइल यूक्रेन की हिम्मत नहीं तोड़ सकती, भले ही वो राजधानी पर हमला क्यों न करें.
उन्होंने ट्वीट किया, "जो चीज़ वो ध्वस्त कर रहे हैं वो है रूस का भविष्य, जो बदला नहीं जा सकता. विश्व स्तर पर तिरस्कृत आतंकवादी देश का भविष्य."
यह भी पढ़ें:-
हमले अब भी जारी हैं...
कीएव, नीप्रो और ज़पोरीज्जिया के अलावा यूक्रेन के पश्चिमी इलाके लवीव पर भी हमले हुए हैं. स्थानीय गवर्नर ने टेलीग्राम पर हमले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोलैंड के सीमा के करीब बसे इस शहर पर सुबह हवाई हमले हुए हैं. गवर्नर ने लोगों से बम शेल्टर में रहने और बाहर न निकलने की अपील की है.
कीएव के स्थानीय सैन्य प्रशासन ने बताया कि कीएव पर हमले अब भी जारी हैं इसलिए लोग बाहर न निकलें.
टेलीग्राम पर एक संदेश में ओलेक्सी कुलेबा ने बताया कि एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सक्रिय है, लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि एयर अलर्ट सिस्टम अब भी चालू है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन इमारतों और जगहों पर हमले हुए हैं या जहां मिसाइलें गिरी हैं उनकी तस्वीरें और वीडियोग्राफी न करें. उन्होंने कहा, "लोगों की ज़िंदगी इस पर टिकी है."
यूक्रेन के सेना प्रमुख ने बताया है कि रूस ने सुबह से अब तक 75 मिसाइलें दागी हैं. जनरल वलेरी जालुज्नयी ने ट्वीट करके बताया कि 83 में से 43 मिसाइलों को एयर डिफ़ेंस सिस्टम के जरिए निष्क्रिय कर दिया गया है. बीबीसी इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सकी है.
यह भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)