थाईलैंड: बच्चों के डे केयर पर हमला कर पूर्व पुलिस अधिकारी ने ली 37 की जान

उत्तर-पूर्वी थाईलैंड में नॉन्ग बुआ लाम्फू का चाइल्ड डे-केयर सेंटर जहां हमला हुआ

इमेज स्रोत, Google

इमेज कैप्शन, उत्तर-पूर्वी थाईलैंड में नॉन्ग बुआ लाम्फू का चाइल्ड डे-केयर सेंटर जहां हमला हुआ
कोरोना वायरस

बच्चों के डे केयर में गोलीबारी

  • हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और चाकू से हमला किया
  • कम से कम 37 लोगों की मौत
  • मरनेवालों में कम से कम 22 बच्चे
  • दो साल से कम के सोते बच्चों पर भी चलाई गोली
  • पिछले साल पुलिस की नौकरी से निकाला गया था हमलावर
  • हमलावर पान्या कामराब पर ड्रग के सेवन का था आरोप
कोरोना वायरस

थाईलैंड में एक प्री-स्कूल चाइल्ड डे केयर सेंटर में एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने गोली चलाकर और चाकू से हमला कर कम से कम 37 लोगों की जान ले ली है.

पुलिस के मुताबिक़, थाईलैंड के उत्तर-पूर्व में नॉन्ग बुआ लाम्फू में हुए इस हमले के बाद हमलावर ने ख़ुद को और अपने परिवार को भी मार दिया.

पुलिस का कहना है कि मरने वालों में बच्चे और वयस्क शामिल हैं. मरने वालों में कम से कम 22 बच्चे हैं.

पुलिस के मुताबिक़, हमलावर ने लोगों पर गोलियां चलाईं और चाकू से हमला किया और फिर घटनास्थल से फ़रार हो गया.

इस हमले में ज़िंदा बचे एक टीचर ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि हमलावर अपने बच्चे को छोड़ने स्कूल आता था और उसका व्यवहार आमतौर पर विनम्र था.

हमले में मारे गए कुछ बच्चे तो दो साल से भी छोटे थे और सो रहे थे.

हमले के बाद घटनास्थल पर पुलिस

इमेज स्रोत, Reuters

पिछले साल हुआ था जॉब से निलंबित

इस घटना में दर्जन भर लोग ज़ख़्मी भी हुए हैं जिनका नॉन्ग बुआ लाम्फू के ज़िला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पास के ही एक कार्यालय में काम करने वाले स्थानीय अधिकारी जिडापा बूनसोम ने मीडिया को बताया कि हमलावर ने पहले चाइल्ड केयर सेंटर के चार या पांच कर्मचारियों को गोली मारी थी.

इनमें एक महिला टीचर भी थीं जो आठ महीने की गर्भवती थीं.

जिडापा के मुताबिक शुरू में लोगों को लगा कि आतिशबाज़ी हो रही है.

कर्मचारियों पर हमला करने के बाद हमलावर बंद कमरे में गया जहां बच्चे सो रहे थे.

स्थानीय पुलिस कर्नल जक्कापात विजित्राइथाया ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि बंदूकधारी का नाम पान्या कामराब है जिसे पिछले साल ड्रग इस्तेमाल की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया था. उसकी उम्र 34 साल थी.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने इसे हिला देने वाली घटना क़रार दिया है.

थाईलैंड

इमेज स्रोत, Sakdipat Boonsom

नर्सरी में अपने बच्चों को ना देखकर गुस्साया हमलावर

पुलिस ने इस घटना के बारे में और अधिक जानकारियां मीडिया से साझा की हैं.

पुलिस के मुताबिक हमलावर जब नर्सरी पर पहुंचा तो उसका बच्चा वहां नहीं था जिसकी वजह से वो ग़ुस्से में आ गया.

इसके बाद उसने गोलीबारी करनी शुरू कर दी और वाहन को वहां खड़े लोगों पर चढ़ा दिया.

इसके बाद वो अपने घर गया और वहां पर अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी.

चश्मदीद पावीना पुरीचान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि हमले के बाद हमलावर जब वाहन दौड़ा रहा था तब उनका सामना उससे हुआ.

पावीना ने कहा, "वो सड़क पर मौजूद दूसरे लोगों को टक्कर मारना चाहता था. उसने एक बाइक को टक्कर मारी जिससे दो लोग घायल हो गए. मैं किसी तरह उसके रास्ते से भागी."

पावीना के मुताबिक हमलावर को स्थानीय लोग एक नशा करने वाले व्यक्ति के रूप में जानते थे और वो काफ़ी चर्चित था.

थाईलैंड

इमेज स्रोत, Reuters

इकट्ठा हुए परिजन

घटनास्थल पर भारी तादाद में पुलिस बल और बच्चों के परिजन मौजूद हैं. घटनास्थल से मिल रही तस्वीरों में बच्चे और बॉडी बैग में शव ले जाते पुलिसकर्मी दिख रहे हैं.

पुलिस ने लोगों से घटनास्थल की तस्वीरें साझा ना करने की अपील भी की है.

थाइलैंड के सोशल मीडिया पर घटनास्थल की बेहद बर्बर और हिंसक तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

पुलिस ने एक बयान जारी कर लोगों से ऐसी तस्वीरें ना पोस्ट करने की अपील की है.

पुलिस ने कहा है कि ऐसी तस्वीरों का लोगों की मानसिक सेहत पर असर हो सकता है.

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी साझा किए गए हैं जिनमें हमले में मारे गए बच्चों के परिजन बिलखते हुए दिख रहे हैं.

थाईलैंड

इमेज स्रोत, Reuters

हमलावर

पुलिस ने हमलावर का नाम पान्या कामराब बताया है. वो लेफ़्टिनेंट कर्नल के पद पर काम करता था. पिछले साल ड्रग लेने के आरोप में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था.

गुरुवार को मेथाम्फेटामाइन के इस्तेमाल और संभावित बिक्री के मामले में वो अदालत में हाज़िर हुआ था. शुक्रवार को इस मामले में अदालत का फ़ैसला आनेवाला है.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)