रूस को कैसे खदेड़ रहे हैं यूक्रेन के सैनिक- तस्वीरें

इमेज स्रोत, Reuters via TELEGRAM @KUPTG
सोशल मीडिया पर यूक्रेन कै सैनिकों के नए इलाक़ों पर झंडे लगाने की तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है. रूस के सैनिकों की छोड़े गए मोर्चों और बर्बाद सैन्य वाहनों की तस्वीरें भी ख़ूब साझा की जा रही हैं.
यूक्रेन की सेना का दावा है कि उसने जवाबी हमलों में रूस के क़ब्ज़े वाले कम से कम तीन हज़ार वर्ग किलोमीटर इलाक़े को मुक्त करा लिया है.
यूक्रेन ये आक्रामक कार्रवाई पूर्वी यूक्रेन में कर रहा है. अगर यूक्रेन के दावों की पुष्टि हो पाती है तो इसका मतलब ये है कि उसने पहले से मुक्त कराए इलाक़ों से तीन गुणा और इलाक़ों को मुक्त करा लिया है.
बीबीसी स्वतंत्र रूप से यूक्रेन के दावों की पुष्टि नहीं कर सका है क्योंकि मोर्चे वाले इलाक़ों में पत्रकारों को जाने की अनुमति नहीं हैं.
हालांकि रूस की सेना ने पुष्टि की है कि उसके सैनिक फिर से संगठित होने के लिए पीछे हटे हैं.
तस्वीरों में देखिए किस तरह चल रहा है यूक्रेन का जवाबी हमला.

इमेज स्रोत, Getty Images via UKRAINIAN ARMED FORCES
यूक्रेन के सैन्यबलों का दावा है कि उन्होंने कूपियांस्क और इज़यूम पर नियंत्रण कर लिया है. ये रूस के क़ब्ज़े में आए अहम शहर थे जो आपूर्ति रूट के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
रूस की सेना ने अपने सैन्यबलों की इन शहरों से पीछे हटने की पुष्टि करते हुए कहा है कि ऐसा करने से रूस के सैनिकों को फिर से संगठित होने का मौका मिलेगा. रूस के सैनिक अब रूस समर्थक अलगाववादियों के नियंत्रण वाले इलाक़े में गए हैं.
रूस की सेना ने एक तीसरे अहम शहर बलाक्लिया से भी अपनी सेना के पीछे हटने की पुष्टि की है.
यूक्रेन की सेना के प्रमुख के प्रेस ऑफ़िस के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में रूस के भारी सैन्य वाहन भी यूक्रेन की सेना के क़ब्ज़े में आए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने घोषणा की है कि ख़ार्कीएव क्षेत्र में तीस क़स्बे और गांव फिर से यूक्रेन के नियंत्रण में आ गए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
रॉयटर्स को एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें यूक्रेन के सैनिक बालाक्लिया में दिखाई दे रहे हैं. इसमें वो एक बिलबोर्ड से रूस का पोस्टर उतारते दिख रहे हैं. इस पोस्टर के पीछे तारास शेवाशेंको की एक कविता लिखी थी जो पोस्टर उतारने के बाद दिखने लगी.
यूक्रेन के बहुत से लोगों के लिए शेवशेंको सिर्फ़ एक कवि नहीं है बल्कि यूक्रेन की आज़ादी का प्रतीक हैं.

बीबीसी संवाददाता ओर्ला गुएरिन ने दक्षिणी क्षेत्र ख़ेरसोन के एक गांव नोवोनोज़नेरेनस्का की रहने वाली 50 वर्षीय नतालिया से बात की.
नतालिया ने बताया कि जब 2 सितंबर को यूक्रेन के सैनिक उनके गांव में पहुंचे तो उनका क्षेत्र आज़ाद हुआ.
"मैं नहीं जानती थी कि उनके साथ क्या करूं, उन्हें गले लगा लूं या उनके हाथ पकड़ लूं? मैंने उन्हें छुआ और मुझे बहुत ख़ुशी हुई."

इमेज स्रोत, TERRITORIAL DEFENCE OF THE UKRAINIAN ARMED FORCES
ख़ार्किएव क्षेत्र के वास्लेनकोव में यूक्रेन के सैनिकों ने बिलबोर्ड के सामने खड़े होकर तस्वीरें खिंचाईं.
यूक्रेन सेना के टेरिटोरियल डिफेंस दफ़्तर ने इन तस्वीरों को मीडिया में जारी किया है.
ये दावा किया गया है कि दस सितंबर को इस इलाक़े को रूस के नियंत्रण से मुक्त कराने के बाद ये तस्वीरें खिंचाई गई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images /Anadolu Agency
बालाक्लिया शहर में मूर्तियों पर यूक्रेन के झंडे को लपेट दिया गया है.
यूक्रेन की सेना के बालाक्लिया शहर को रूस के नियंत्रण से मुक्त कराने का दावा करने के बाद स्थानीय लोगों ने यहां यूक्रेन के कवि तारास शेवशेंको की मूर्ति के सामने खड़े होकर तस्वीरें खिंचाईं. ताराशेंको की प्रतिमा पर यूक्रेन का झंडा भी लगाया गया है.
यूक्रेन का दावा है कि ख़ार्किएव क्षेत्र के इस अहम क़स्बे को शनिवार को रूस के नियंत्रण से मुक्त कराया गया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने देश के पूर्वी क्षेत्र में यूक्रेन की सेना को मिल रही बढ़त को छह महीनों से चल रहे युद्ध में अहम पड़ाव बताया है.
लेकिन अभी भी यूक्रेन का क़रीब पांचवां हिस्सा रूस की सेनाओं के क़ब्ज़े में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















