You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मरियम नवाज़ पर इमरान ख़ान का बयान, पूर्व पत्नी रेहम ख़ान ने कहा- ‘घटिया आदमी’
- Author, हुमैरा कंवल
- पदनाम, बीबीसी उर्दू डॉट कॉम
'मरियम देखो थोड़ा ध्यान करो, तुम्हारा पति ही नाराज़ न हो जाए. जिस तरह तुम मेरा नाम लेती हो.'
टीवी पर इमरान ख़ान का भाषण चलते आधा घंटा हो चुका था और मैं ख़बर के पॉइंट्स ले रही थी जब मैंने ये शब्द सुने और पलट कर स्क्रीन की ओर देखा तो रैली में शोर होने के बाद इमरान ख़ान चुप हो गए थे.
मुल्तान में एक बड़े जलसे में इमरान ख़ान का भाषण फिर से शुरू हुआ और वहां मौजूद जनता उन्हें दाद दे रही थी.
मरियम नवाज़ को लेकर इमरान ख़ान की बात को न तो ब्रेकिंग न्यूज़ में जगह मिल सकती है और न ही सुर्खियों में, लेकिन ये बात आख़िर क्या है? उनके समर्थक और उनके आलोचक इस पर क्या कह रहे हैं?
सोशल मीडिया पर जाने से पहले आइए इमरान खान के भाषण की रिकॉर्डिंग को देखें और उनके वाक्यों का संदर्भ देखें क्योंकि अक्सर ये सुनने को मिलता है कि कुछ प्रसंगों में कुछ जुमले बात को पलट देते हैं.
इमरान खान ने किस तरह से बात शुरू और ख़त्म की?
इमरान खान वैसे ही भाषण दे रहे थे जो वह पिछले कई दिनों से रैलियों के दौरान दे रहे थे. अचानक उन्होंने बहुत ही सामान्य तरीके से कहा, "किसी ने मुझे सोशल मीडिया पर भाषण भेजा, मरियम कल कहीं भाषण दे रही थी, सोशल मीडिया पर जो भाषण मुझे मिला उसमें वो इतनी बार और इतने जुनून से मेरा नाम ले रही है कि मैं उससे कहना चाहता हूं कि मरियम देखो थोड़ा ध्यान करो, तुम्हारा पति ही न नाराज़ हो जाए जिस तरह तुम मेरा नाम लेती हो."
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान की जहां सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की गई है, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी अलग-अलग राय ज़ाहिर की है.
एक यूज़र ज़ोई ख़ान ने कहा, "मेरे लिए इमरान खान और उनकी बातें परेशान करने वाली नहीं हैं, लेकिन भीड़ की प्रतिक्रिया, शोर, उनके श्रोताओं की तालियां मुझे डराती हैं."
इमरान ख़ान ने भाषण में जब यह बात कही तो उसके बाद वो रुके और फिर संगीत बजने लगा, इसके बाद फिर उन्होंने शरीफ़ परिवार का ज़िक्र करना शुरू कर दिया और सवाल पूछने लगे कि समझ नहीं आता कि उन्हें (शरीफ़ परिवार) उनसे क्या दिक्कत है.
इस घटना के बाद पाकिस्तान में ट्विटर पर मुल्तान जलसे के अलावा इमरान खान और मरियम नवाज़ ट्रेंड करने लगा.
सोशल मीडिया पर लोगों ने इमरान ख़ान के इन शब्दों को लिखकर यह भी पूछा कि क्या इमरान खान ने सच में ऐसा कहा.
फ़ौज़िया भट्टी लिखती हैं, "क्या उन्होंने वास्तव में ऐसा कहा था? मेरा मतलब है, ये वास्तव में भयानक है, बहुत निराशाजनक है."
फ़ौज़िया भट्टी ने ये ट्वीट पत्रकार मुबश्शिर ज़ैदी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए था लिखा जिसमें उन्होंने कहा था कि "इस देश में पुरुषों का आख़िरी हथियार महिलाओं को अपमानित करना है."
पूर्व पत्नी ने बताया- घटिया आदमी
इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी रेहम ख़ान ने मरियम नवाज़ पर इमरान ख़ान की टिप्पणी को लेकर लिखा, "मुझे इस बात पर बहुत शर्मिंदगी है कि मैं कभी ऐसे घटिया आदमी से जुड़ी हुई थी."
इक़रारुल हसन नामक यूज़र ने लिखा, "अब बहुत हो गया." संसद के सदस्य मोहसिन दावड़ ने भी इस टिप्पणी की निंदा की है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और रिश्ते में मरियम नवाज़ के चाचा शहबाज़ शरीफ ने अपने पूर्व समकक्षी के बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया है, "बेटी मरियम नवाज़ शरीफ़ के ख़िलाफ़ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर पूरा देश और ख़ासतौर पर महिलाएं इसकी कड़ी निंदा करें. ऐसे शब्दों के इस्तेमाल से देश और जनता के ख़िलाफ़ आपके अपराध छिप नहीं सकते. मस्जिद-ए-नबवी की पवित्रता का ख़याल न रखने वालों से माओं, बहनों, बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखी जा सकती है."
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने भी इमरान ख़ान की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने लिखा, "जिन इज़्ज़तदारों के घरों में माएं-बहनें हों वो इस तरह की ज़बान नहीं इस्तेमाल करते. ख़ुदा के लिए इस सियासत में इतने नीचे न गिर जाएं, माएं बहनें बेटियां सबकी सांझी होती हैं, ये ही पैग़ाम बीबी शहीद छोड़कर गई हैं."
एक यूज़र समरीना हाशमी ने लिखा, "मुझे इसमें कोई घटियापन नज़र नहीं आता, इसमें छेड़छाड़ है."
इसके अलावा सिद्दीक़ जान ने ट्वीट किया, "जिस जिस ने बुशरा बीबी पर होने वाले नीच और घटिया हमलों की कभी निंदा नहीं की. वो आज भी निंदा न करें. उन्होंने इमरान ख़ान को अपने एक ट्वीट में सलाह दी कि वो बिलकुल माफ़ी न मांगें."
एक यूज़र आमिर आवान ने अपने आपको इमरान ख़ान का समर्थक बताते हुए लिखा कि इमरान ख़ान को ये शोभा नहीं देता.
सामाजिक कार्यकर्ता अम्मार अली जान ने लिखा, "जिस शख़्स ने मरियम के बारे में कामुक टिप्पणियां की हैं ये वही हैं जिन्होंने कहा था कि मर्द रोबोट नहीं हैं जो कामुक न हो. आप इमरान ख़ान को यू-टर्न का मास्टर कह सकते हैं लेकिन महिलाओं के ख़िलाफ़ उनके विचार कई सालों में लगातार सामने आए हैं."
आलिया चुग़तई ने इमरान ख़ान की टिप्पणी पर निराशा ज़ाहिर करते हुए लिखा कि जो लोग इमरान ख़ान के बयान का बचाव कर रहे हैं उन्हें वास्तव में ख़ुद को जांचने की ज़रूरत है.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)