You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग: मॉडलिंग से नाख़ुश छोटे भाई ने बहन को गोली मारी
- Author, शुमायला ख़ान
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, इस्लामाबाद से
भारत के दक्षिणी शहर हैदराबाद में हुई ऑनर किलिंग की तरह ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकरा में एक युवा फ़ैशन मॉडल सिदरा खालिद की हत्या भी उनके छोटे भाई हमज़ा खालिद ने कर दी. हमज़ा पर ऑनर किलिंग के नाम पर सिदरा को गोली मारने का आरोप है.
ओकरा के रेनाला सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर जावेद ख़ान ने बताया, "सिदरा खालिद में मॉडलिंग को लेकर जुनून था और वह फ़ैसलाबाद में मॉडलिंग करती थी. रमज़ान के महीने में पिछले दिनों वह अपने घर ओकरा आयी. ईद के बाद वह काम पर लौटने के लिए जा रही थी तब परिवार वालों ने इस पर आपत्ति जतायी."
सिदरा की हत्या की वजह के बारे में इंस्पेक्टर जावेद ने कहा कि उन पर परिवार वालों की तरफ़ से मॉडलिंग छोड़ने का काफ़ी दबाव था और हत्या की वजह भी यही थी. सिदरा खालिद की मां की शिकायत पर इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है.
22 साल की सिदरा खालिद ने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी. परिवार में उनकी तीन अन्य बहनें और एक भाई है. पुलिस के मुताबिक चार बहनों के इकलौते भाई, 20 साल के हमज़ा ने इस हत्या को अंजाम दिया.
इंस्पेक्टर जावेद ख़ान ने कहा, "सिदरा के परिवार वाले उसे मॉडलिंग छोड़कर घर पर रहने को कह रहे थे, लेकिन वह मॉडलिंग करने के लिए जाना चाहती थी. इसी बात छोटे भाई हमज़ा के साथ उसकी बहस हो गई."
हादसे के वक़्त सिदरा और हमज़ा के पिता भी घर में मौजूद थे और उन्होंने भी सिदरा को रोकने की कोशिश की थी. जब सिदरा ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया तो पिता की पिस्तौल से भाई ने गोली चला दी, गोली सिदरा के बायीं आँख के ऊपरी हिस्से में लगी और मौके पर ही सिदरा की मौत हो गई.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार सहित गिरफ़्तार कर लिया. अभियुक्त हमज़ा अभी पुलिस हिरासत में है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि क्या इस ऑनर किलिंग में परिवार के और भी लोग शामिल थे?
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग
मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वाच ने 2021 की अपनी रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि पाकिस्तान में हर साल एक हज़ार महिलाओं की हत्या ऑनर के नाम पर की जाती है. हालांकि पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने हाल में प्रकाशित अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के 478 मामले दर्ज हुए थे. महिला अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्थाओं का कहना है कि ऑनर किलिंग के नाम पर होने वाली हत्याएं कहीं ज़्यादा है क्योंकि हर मामले पुलिस में दर्ज नहीं होते हैं.
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में इस्लामाबाद की नूर मक़द्दम की हत्या का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि महिला अधिकार कार्यकर्ता नूर साल 2021 में पाकिस्तान में महिलाओं की हत्या को देखते हुए आपातकाल लागू करने की मांग कर रही थीं.
कंदील बलोच की हत्या के बाद बहस
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के नाम पर हत्या के मामले लगातार बढ़े हैं और इस पर देश भर में बहस भी देखने को मिल रही है. ऑनर किलिंग के इन मामलों में मृतका के परिवार वाले यानी पति, पिता, बेटा, भाई, कज़िन और अंकल शामिल होते हैं. इन हत्याओं की वजहों में अपनी पसंद मुताबिक विवाह करने से लेकर मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर डालने जैसी बात शामिल हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आज भी फ़िल्मों-टीवी में काम करने और मॉडलिंग को लड़कियों के लिए अच्छा पेशा नहीं माना जाता है.
सिदरा खालिद की तरह ही 2016 में मॉडल कंदील बलोच की हत्या उनके भाई वसीम ख़ान ने गला घोंटकर कर दी थी. कंदील बलोच सोशल मीडिया पर मशहूर शख़्सियत और मॉडल थीं. कंदील बलोच की हत्या के बाद पाकिस्तान की संसद ने नया क़ानून पारित किया जिसके तहत ऑनर किलिंग के मामले में मृतका के परिवार की ओर से माफ़ कर दिए जाने के बाद भी अभियुक्त सजा से बच नहीं पाएगा.
हालांकि इस्लामी क़ानूनों का हवाला देते हुए पाकिस्तान प्रभावशाली धर्म गुरुओं ने नए क़ानून को गैर इस्लामिक बताया है, बावजूद इसके पाकिस्तान के दोनों सदनों ने इसे पारित किया था. हालांकि सिविल सोसायटी इस क़ानून की बड़ी प्रशंसा कर रहा है.
कंदील बलोच हत्या के मामले में उनके भाई वसीम ख़ान को तीन साल पहले उम्र क़ैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन इसी साल फरवरी महीने में लाहौर हाई कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया.
ऐसा गवाहों के बयान से मुकरने और संबंधित पक्षों के बीच आपसी समझौते के चलते हुआ. लाहौर हाईकोर्ट के फ़ैसले से कंदील बलोच को इंसाफ़ दिलाने के लिए लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को काफ़ी निराशा हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)