बांग्लादेश में हिंदू मंदिर पर कथित हमला, आख़िर हुआ क्या था?

इमेज स्रोत, Radhakanta Temple
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार को एक उत्तेजित भीड़ ने कथित तौर पर एक हिंदू मंदिर पर हमला किया और मंदिर की चारदिवारी के एक हिस्से को तोड़ दिया है.
राधाकांता इस्कॉन मंदिर के पुजारी कृष्ण दास ने आरोप लगाया है कि मंदिर पर उत्तेजित भीड़ के हमले के दौरान उनके दो सहायक घायल हो गए हैं.
वहीं घटना के पीछे ज़मीन से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है.
स्थानीय धार्मिक संगठनों ने इस हमले का विरोध किया है. हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने कहा है कि यह हमला मंदिर की ज़मीन को लेकर एक स्थानीय प्रभावशाली वर्ग से विवाद के कारण हुआ है.
वहीं पुलिस का कहना है कि मारपीट के आरोप सही नहीं है.
पुलिस के मुताबिक मंदिर की पुरानी दीवारें तब ढह गईं जब ज़मीन के मालिकाना हक़ वाला एक पक्ष वहां मरम्मत का काम करवा रहा था.
हालांकि कथित हमले के बाद मंदिर की सुरक्षा में पुलिस तैनात कर दी गई है.
यह मंदिर पुराने ढाका के वारी इलाक़े में है और 16 कट्ठे ज़मीन पर स्थित है. अधिकारियों के मुताबिक़ ये मंदिर 200 साल पुराना है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 1
घटना को लेकर अलग-अलग दावे
गुरुवार को मंदिर में हुए घटनाक्रम को लेकर अलग-अलग दावे हैं.
मंदिर के पुजारी कृष्ण दास का आरोप है कि गुरुवार की शाम कुछ लोगों ने मंदिर की चारदिवारी तोड़ दी.
उनका दावा है कि जब मंदिर प्रशासन के दो सदस्य इसका विरोध करने गए तो उनके साथ मारपीट की गई.
उनका आरोप है कि मंदिर की चारदिवारी तोड़ने के बाद कुछ उपद्रवी मंदिर परिसर में घुस गए थे और निर्माण कार्य के लिए आया लोहे का सरिया और एक मूर्ति ले गए.
वहीं हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद की एक टीम ने शुक्रवार को मंदिर का दौरा किया. परिषद का कहना है कि मंदिर की चारदिवारी टूटी है लेकिन मूर्ति लूटे जाने का कोई सबूत नहीं मिला है.
परिषद के संयुक्त महासचिव मोनिंदर कुमार नाथ और 6 सदस्यों ने मंदिर का दौरा किया था.
उन्होंने कहा कि मंदिर के जीर्ण-शीर्ण दीवार का एक हिस्सा हमलावरों ने तोड़ दिया था और इस दौरान मंदिर के दो सहायक घायल हो गए थे.
उन्होंने कहा कि हमलावरों के मंदिर के भीतर किसी और घटना की कोई सूचना नहीं मिली है.

इमेज स्रोत, RADHAKANTA TEMPLE
क्या वजह बताई जा रही है?
इस घटना के पीछे ज़मीन विवाद की बात सामने आ रही है.
मोनिंदर नाथ कहते हैं कि एक स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति कई सालों से मंदिर के एक हिस्से पर अपना दावा कर रहा है.
इसे लेकर पुराना विवाद है जो अभी निबटा नहीं है.
वे दावा करते हैं कि मंदिर की ज़मीन पर अपना दावा करने वाले व्यक्ति से जुड़े लोगों ने ही हमला किया था और चारदिवारी के एक हिस्से को तोड़कर ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश की थी.
मंदिर के पुजारी कृष्ण दास भी कुछ इस तरह की बात ही बताते हैं.
हालांकि स्थानीय पुलिस मंदिर पर किसी भी तरह के हमले से इनकार कर रही है.
वारी थाने के प्रभारी कबीर हुसैन का कहना है कि मंदिर पर हमले के आरोप सही नहीं हैं.
कबीर हुसैन के मुताबिक एक स्थानीय कारोबारी हाजी सफीउल्लाह मंदिर के पास स्थित एक स्थान पर अपने स्वामित्व का दावा करते हैं.
कबीर हुसैन का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान प्राचीन दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया था.
वहीं मंदिर प्रशासन का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई मुक़दमा दर्ज नहीं किया है.
वहीं पुलिस इन आरोपों को ख़ारिज करती है.
मंदिर पर हमला करने का आरोप जिस व्यक्ति पर लगा है उससे बीबीसी की बात नहीं हो सकी.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 2
ट्विटर पर मंदिर पर हमले की ख़बर
ट्विटर पर मंदिर पर हमले से जुड़ा पोस्ट किए जाने के बाद इस घटना को लेकर व्यापक चर्चा शुरू हो गई थी.
वॉयर ऑफ़ बांग्लादेशी हिंदू ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि मंदिर पर हमला किया गया, दीवार को तोड़ दिया गया और मूर्ति को लूट लिया गया.
इस ट्वीट के आधार पर भारत के मीडिया में इस घटना से जुड़ी ख़बरें प्रकाशित हुई हैं.
रिपोर्टों में दावा किया गया कि गुरुवार को शब-ए-बारात के दौरान हिंदू मंदिर पर हमला हुआ.
हालांकि बांग्लादेश में गुरुवार को न तो शब-ए-बारात नहीं मनाई गई और न ही मंदिर के अंदर तोड़फोड़ या मूर्ति लूटे जाने के आरोप सही पाए गए हैं.
सभी पक्षों का ये कहना है कि ये घटना किसी धार्मिक नज़रिए से नहीं बल्कि ज़मीन को लेकर विवाद के चलते हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














