भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं की दशा पर चिंता जताई

इमेज स्रोत, Masuk Hridoy
भारत ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले की लगातार हो रही घटनाओं पर चिंता गहरी चिंता जताई है.
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि उन्होंने ढाका स्थित भारतीय राजदूत से बात की है कि वो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मिलकर भारत की चिंता से उन्हें अवगत कराएं.
बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों में लगभग 20 मंदिरों में आगज़नी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं. हिंदुओं के घरों को भी निशाना बनाया गया है जिसमें सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं.

इमेज स्रोत, Masuk Hridoy
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत बीते रविवार को पूर्वी बांग्लादेश से हुई थी. इसके बाद पूरे देश में इस तरह की घटनाएं सामने आने लगीं.
नागरिक अधिकारों के लिए काम करने वाले एक समूह का कहना है कि कुछ हिंदुओं को उनकी ज़मीन से बेदखल किए जाने का भय है.
इन घटनाओं के सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े लोग भी शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








