रूस दौरे को लेकर अमेरिका के दबाव में नहीं आए इमरान ख़ान: शाह महमूद क़ुरैशी- उर्दू प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, इक़बाल अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के रूस दौरे के बारे में अमेरिका को पहले ही बता दिया गया था.
अख़बार जंग के अनुसार क़ुरैशी ने कहा कि रूस के दौरे से पहले अमेरिकी प्रशासन ने पाकिस्तान से संपर्क कर ख़ास संदेश दिया था, लेकिन पाकिस्तान उनके दबाव में नहीं आया.
इमरान ख़ान जिस दिन मॉस्को पहुंचे उसी दिन रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. उसके बाद से यह चर्चा हर तरफ़ हो रही है कि क्या इमरान ख़ान को उस समय रूस जाना चाहिए जब ऐसी ख़बरें आ रहीं थीं कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इसके अलावा पाकिस्तान अमेरिका का बहुत क़रीबी मित्र माना जाता है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बारे में और जानकारी देते हुए क़ुरैशी ने कहा, "अमेरिका ने हमसे भोला-भाला सवाल किया, हमने भी पूरे सम्मान के साथ जवाब दिया. जाने से पहले अमेरिका को बता दिया गया था कि हम रूस क्यों जा रहे हैं."
क़ुरैशी का कहना था, "पाकिस्तान किसी कैम्प की राजनीति का हिस्सा नहीं बनेगा. हमने किसी गुट की राजनीति का हिस्सा बनकर बहुत बड़ी आर्थिक और मानवीय क़ीमत चुकाई है. हम सिर्फ़ पाकिस्तान के हित को प्राथमिकता देंगे."
शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान का अमेरिका और यूरोपीय संघ समेत दुनिया की सभी शक्तियों के साथ बेहतरीन संबंध हैं.
यूक्रेन संकट के समय रूसी दौरे का बचाव करते हुए क़ुरैशी ने कहा, "इमरान ख़ान अपने देश के जुड़े मसलों के लिए रूस गए थे, वो अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं गए थे. प्रधानमंत्री ने मुनासिब जगह और समय को देखते हुए यूक्रेन के बारे में बात की थी."
क़ुरैशी ने कहा कि इमरान ख़ान के रूस जाने से पहले विदेशी मामलों के जानकारों से विचारविमर्श किया गया था और सभी लोगों में इस बात को लेकर आम सहमति थी कि रूस के साथ संबंध को बढ़ाने का मौक़ा हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.
उनके अऩुसार पाकिस्तान का यह फ़ैसला सही था क्योंकि इससे पाकिस्तान की राजनयिक शक्ति में इज़ाफ़ा हुआ है.
क़ुरैशी ने कहा कि रूस पाकिस्तान के ग्वादर में एलएनजी टर्मिनल स्थापित करने का इच्छुक है.

इमेज स्रोत, Getty Images
नवाज़ शरीफ़ ने ख़रीद-फ़रोख़्त की ज़िम्मेदारी ज़रदारी को दी है: शेख़ रशीद
पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख़ रशीद ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग (नून) के नेता नवाज़ शरीफ़ ने सांसदों की ख़रीद-फ़रोख़्त की ज़िम्मेदारी पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-चेयरमैन आसिल अली ज़रदारी को दी है.
विपक्षी पार्टियों ने इमरान सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की है लेकिन उन्होंने अभी तक तारीख़ का ऐलान नहीं किया है.
शेख़ रशीद ने कहा कि इमरान ख़ान तुरुप का पत्ता खेलेंगे. उन्होंने विपक्ष को ख़ारिज करते हुए कहा, "आसिफ़ अली ज़रदारी और नवाज़ शरीफ़ चले हुए कारतूस हैं. इमरान ख़ान ऐसा सियासी ड्रोन मारेंगे कि यह सब राजनीतिक तौर पर नेस्तोनाबूत हो जाएंगे."
इमरान ख़ान ने भी एक जलसे को संबोधित करते हुए कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव में ना केवल विपक्षी पार्टियों की हार होगी बल्कि उनके नेता जेल भी जाएंगे.
लेकिन विपक्ष के तेवर भी कम होते नहीं दिख रहे हैं. मुस्लिम लीग के अध्यक्ष और संसद में नेता प्रतिपक्ष शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाना 22 करोड़ पाकिस्तानियों की इच्छा है.
अख़बार नवा-ए-वक़्त के अनुसार शहबाज़ शरीफ़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना उनका संवैधानिक अधिकार है जिसे कोई नहीं रोक सकता है.
पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "एक साल के लिए प्रधानमंत्री की बात कौन कर रहा है. लोगों की मेहरबानी है जो मेरे प्रधानमंत्री बनने की बात करते हैं."
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है और वो रविवार को राजधानी इस्लामाबाद पहुंची. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 में पाकिस्तान के दौरे पर आई थी.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और उस्मान ख़वाजा समेत कई खिलाड़ियों ने उड़ान भरने की तस्वीरें भी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
अख़बार जंग के अनुसार पूरी टीम दो दिन तक होटल में रहेगी जिसके बाद कोरोना संक्रमण के लिए उनका टेस्ट किया जाएगा. कोरोना टेस्ट के नतीजे निगेटिव आने के बाद खिलाड़ी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम छह अप्रैल तक पाकिस्तान में रहेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाएगा.
चार मार्च से रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. आख़िरी मैच पांच अप्रैल को होगा जब दोनों टीमें रावलपिंडी में टी-20 मैच खेलेंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















