You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी को मारा
राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया है कि उनके आदेश पर अमेरिकी सैनिकों ने इस्लामिक स्टेट के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी को ख़त्म कर दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्विटर पर कहा, "पिछली रात मेरे निर्देश पर अमेरिकी सैनिकों ने उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी लोगों और हमारी सहयोगियों की रक्षा के लिए एक चरमपंथ निरोधक कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंज़ाम दिया और दुनिया को एक अधिक सुरक्षित जगह बनाया."
राष्ट्रपति बाइडन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा "हमारे सशस्त्र सैनिकों की बहादुरी के बदौलत हमने मैदान-ए-जंग में इस्लामिक स्टेट के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी को मार गिराया. इस अभियान में शामिल सभी अमेरिकी सुरक्षित वापस लौट आए हैं. मैं आज सवेरे इस मुद्दे पर अमेरिकी लोगों को संबोधित करूंगा. ईश्वर हमारे सैनिकों की रक्षा करे."
सीरिया में घटनास्थल पर पहुंचने वाले सहायता कर्मियों का कहना है कि हमले में विपक्ष के कब्जे वाले आतमेह क़स्बे में छह बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हुई है.
बताया जाता है कि इस इलाके में कई अमेरिकी हेलीकॉप्टर उतरे हैं. ये इलाका उत्तरी इदलिब प्रांत में है. तुर्की से सटे इस इलाके में अमेरिकी ऑपरेशन आधी रात को हुआ है.
स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि अमेरिकी सेना को वहां काफ़ी मज़बूत विरोध का सामना करना पड़ा है. अमेरिकी फौजियों पर एंटी-एयरक्राफ्ट गन और अन्य भारी हथियारों से हमला किया गया.
गोलीबारी और तोपखाने की आवाज़ करीब दो घंटे तक आती रही.
कहा जा रहा है कि अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी से पहले इस्लामिक स्टेट के नेता रहे अबू बक्र अल-बग़दादी को ख़त्म करने के लिए किए गए मिलिट्री ऑपरेशन के बाद अमेरिकी सेना की उत्तर पश्चिमी सीरिया में ये अब तक की सबसे बड़ी सैनिक कार्रवाई है.
ये सारा इलाक़ा जिहादी गुटों का गढ़ है. इसी क्षेत्र में तुर्की के समर्थन वाले विद्रोही भी एक्टिव हैं. ये गुट इस्लामिक स्टेट का धुर विरोधी है.
ऑपरेशन वाली जगह का हाल
समाचार एजेंसी एएफ़पी के एक संवाददाता ने उस दो मंज़िला इमारत का दौरा किया जिसे अमेरिकी अभियान में निशाना बनाया गया था. संवाददाता ने बताया कि इमारत पर एक भयंकर युद्ध के निशान मौजूद हैं.
दीवारों पर ख़ून के छींटे हैं, खिड़कियां टूटी हुई हैं, छत लटक रही है और ख़ुद बिल्डिंग भी डावांडोल हालत में है.
व्हाइट हेलमेट्स के नाम से जाने जाने वाले सीरिया सिविल डिफेंस ने एक बयान में कहा है कि उनके लोग दोपहर सवा तीन बजे घटनास्थल पर पहुंच गए थे.
संस्था ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने वहां से 13 लोगों के शव निकाले हैं जिनमें छह बच्चे और चार औरतें शामिल हैं.
उन्होंने कि एक घायल बच्ची मिली है जिसके परिवार के बाक़ी सदस्य ऑपरेशन में मारे गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)