इराक़ ने किया इस्लामिक स्टेट के 45 लड़ाकों को मारने का दावा

इराक़ ने कथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 45 लड़ाकों को मारने का दावा किया है.

इराक़ के मुताबिक पूर्वी सीरिया में किए गए हवाई हमले में आईएस के कुछ बड़े नेता भी मारे गए हैं.

हजीन क़स्बे में एक खाई के पास तीन घरों को निशाना बनाया गया जहां पर आईएस के नेताओं की बैठक चल रही थी.

फ़रात घाटी का यह इलाका सीरिया के उन चंद हिस्सों में से है जो अभी भी आईएस के नियंत्रण में है.

किसकी हुई मौत

इराक़ का कहना है कि मरने वालों में आईएस के 'उप युद्ध मंत्री', एक मीडिया प्रमुख, पुलिस प्रमुख और संगठन के नेता अबु बकर अल-बग़दादी के निजी संदेशवाक शामिल थे.

इराक़ी सेना और सीरियाई सरकार अपनी सीमा से सटे इलाक़ों में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने में एक दूसरे का सहयोग कर रही हैं.

पिछले साल दिसंबर में आईएस के ख़िलाफ़ अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने दावा किया था कि एक समय इस जिहादी संगठन ने इराक़ और सीरिया के जितने इलाक़े पर नियंत्रण किया था, उसके 98 फ़ीसदी हिस्से को उनसे मुक्त करा लिया गया है.

इन्हें भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)