कज़ाख़स्तान: गोलियां, धमाके और भयानक हिंसा की आग में जलते अल्माटी का आँखों देखा हाल

जली हुई कार

इमेज स्रोत, Reuters

जलकर ख़ाक हुईं गाड़ियां, जलती सरकारी इमारतों से उठता काला धुआँ, हवा में तैरती टायरों की जलने की दुर्गंध, सड़कों पर बंदूकें ताने सुरक्षाकर्मी और सन्नाटा..

कज़ाख़स्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी के हालात इन दिनों दुनिया ख़त्म होने की पटकथा पर बनी किसी फ़िल्म जैसे नज़र आते हैं.

प्रशासनिक भवन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, प्रशासनिक भवन

सालों से अलमाती शहर के दौरे कर रहे बीबीसी संवाददाता अब्दुजलील अब्दुरासुलोव बढ़ती तेल कीमतों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़कने के बाद इस बार जब अल्माटी शहर पहुंचे तो उन्होंने कुछ इस तरह शहर के हालात बयां किए.

बीबीसी संवाददाता

बीबीसी संवाददाता की आँखों देखी

शहर में हर तरफ़ सन्नाटा, डर और एक तरह की घबराहट सी पसरी हुई है.

शहर में घूमते हुए हमें कुछ लोग दिखे. लेकिन वे काफ़ी डरे हुए थे. ज़्यादातर लोग अपने घरों में छिपे हुए हैं.

ट्रक

सामान्य दिनों में ये काफ़ी चहल - पहल वाला शहर हुआ करता था जहां हरियाली के साथ - साथ खाने-पानी के बेहतरीन ठिकाने थे.

पुलिसकर्मी

इमेज स्रोत, Reuters

लेकिन सेना और पुलिस ने शहर के उन मुख्य इलाकों में नाकेबंदी की हुई है जहां सरकार विरोधी प्रदर्शन किए गए थे.

जलती हुई कारें

इमेज स्रोत, Reuters

जब शहर के मुख्य चौराहे पर मौजूद सैनिकों के पास पहुंचे तो उन्होंने हम पर चिल्लाना शुरू कर दिया.

पुलिस

इमेज स्रोत, Reuters

इसके बाद हमें चेतावनी देने के लिए हवा में गोलियां चलाई गयीं जिससे हम उनके नज़दीक न पहुंच सकें.

इस समय शहर में मौजूद दुकानें और बैंकों को लूट लिया गया है जिससे स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है.

अस्त-व्यस्त बेसमेंट

और ज़्यादातर नुकसान शहर के मुख्य चौराहे के आसपास हुआ है. ये वही जगह है जहां पर तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने के लिए प्रदर्शनकारी जमा हुए थे.

जली हुई बस

इमेज स्रोत, Reuters

इस जगह के क़रीब स्थित मीडिया दफ़्तरों पर हमला बोल दिया गया था और मेयर के दफ़्तर को जला दिया गया.

गैस मास्क

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बर्फ से लदी ज़मीन पर टूटा पड़ा गैस मास्क

हालांकि, शुक्रवार को हमें विरोध प्रदर्शन के संकेत नहीं मिले. बस जलाई गईं इमारतों के पास कुछ लोग तस्वीर खींचते हुए दिखे.

लेकिन हम गोलियां चलने और धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं जो कि शायद स्टन ग्रेनेड की हो सकती हैं.

शांति सेना का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, शांति सेना का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी

जब मैं यहां पहुंचा था तो मुझे लगा था कि शहर में काफ़ी कुहरा है लेकिन कुछ वक़्त बाद मुझे पता चला कि ये बारूद और धमाकों से निकला धुआँ था.

मैंने यहां मौजूद कुछ लोगों से बात की जो शहर के हालात, विरोध प्रदर्शनों, और उसके बाद हुई हिंसा एवं सरकार की प्रतिक्रिया देखकर अंदर तक हिले हुए हैं.

टैंक के पास खड़ा हुआ एक कज़ाख़ सैनिक

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, टैंक के पास खड़ा हुआ एक कज़ाख़ सैनिक

कज़ाख़स्तान के इतिहास पर नज़र डालें तो ये एक अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन हैं.

और लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि ये विरोध प्रदर्शन इतनी तेजी से फैलते हुए हिंसक कैसे हो गए.

चेक प्वॉइंट

इमेज स्रोत, Reuters

कुछ लोग इस बात पर ख़ुश हैं कि रूस समेत अन्य पड़ोसी देश से शांति सेना आई है और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही तनाव कम होगा और शांति व्यवस्था कायम होगी.

वहीं, एक महिला ने बताया कि सरकार को शुरुआत से ही काफ़ी मजबूत प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी.

कज़ाख़ सैनिक

इमेज स्रोत, Reuters

इस शहर में रहने वाले लोगों में जहां एक ओर हिंसक विरोध प्रदर्शनों और उसके बाद हुई हिंसा को लेकर नाराज़गी है.

लेकिन वहीं, दूसरी ओर लोग प्रदर्शनकारियों के साथ सहानुभूति भी जता रहे हैं.

कज़ाख़ सैनिक

इमेज स्रोत, EPA

22 वर्षीय कुक बताते हैं कि "मैं प्रदर्शनकारियों की माँगों को समझ सकता हूं. हम ये देख सकते हैं कि हमारी तनख़्वाहें नहीं बढ़ रही हैं. और ज़्यादातर आबादी इससे जूझ रही है. लेकिन इस लूटपाट और हिंसा से आम लोगों को नुकसान हो रहा है. ये बंद होना चाहिए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)