करतारपुर गुरुद्वारा में मॉडलिंग पर भारत ने पाक राजनयिक तलब किया- क्या है मामला

करतारपुर

इमेज स्रोत, Twitter

भारत सरकार ने मंगलवार को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में कथित मॉडलिंग की घटना पर आधिकारिक तौर पर नाराज़गी जताई है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में पाकिस्तानी उच्चायोग के 'चार्ज डी अफ़ेयर्स' को बुलाकर आपत्ति दर्ज़ कराई है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया, ''पाकिस्तान की एक मॉडल और कपड़ों के एक ब्रांड द्वारा करतारपुर के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब की पवित्रता का अपमान करने की घटना पर हमारी गंभीर चिंता व्यक्त करने के लिए आज पाकिस्तान के 'चार्ज डी अफ़ेयर्स' को तलब किया गया.''

बता दें कि पाकिस्तान में करतारपुर में गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में पाकिस्तानी डिज़ाइनर कपड़ों के विज्ञापन की शूटिंग की तस्वीर सामने आने के बाद पाकिस्तान और भारत के सोशल मीडिया में इसकी आलोचना की जा रही है.

यहां हम आपको ये बताते चलें कि गुरुद्वारे में तस्वीर लेना या महिलाओं का जाना मना नहीं है लेकिन इस जगह पर सिर ढंककर रखना एक ज़रूरी नियम है जिसका पुरुष एवं महिलाएं दोनों पालन करते हैं.

आलोचना होने के बाद विज्ञापन की मॉडल ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में सिख समुदाय से माफ़ी मांगी है और कहा है कि यह मॉडलिंग का शूट नहीं था.

उन्होंने लिखा, "मैंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जो किसी शूट का हिस्सा नहीं थी. मैं करतारपुर सिर्फ़ इतिहास और सिख धर्म के बारे में जानने के लिए गई थी. ऐसा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं किया गया लेकिन फिर भी अगर मैंने किसी को दुख पहुंचाया या उन्हें लगता है कि मैंने उनके धर्म का सम्मान नहीं किया तो मैं उसके लिए माफ़ी मांगती हूं."

मामले का कैसे पता चला

ग़ौरतलब है कि भारतीय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने ट्विटर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और धार्मिक मामलों के मंत्रालय को टैग करते हुए इस मामले की शिकायत की थी.

उन्होंने लिखा था, "गुरुद्वारा परिसर में एक लाहौरी महिला ने सिर ढंके बग़ैर महिलाओं के कपड़े के लिए मॉडलिंग की है जिससे बहुत सिखों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची है."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

उन्होंने लिखा कि न सिर्फ़ शूटिंग की गई बल्कि इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया.

इसके जवाब में पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फ़वाद हुसैन ने लिखा है कि 'डिज़ाइनर और मॉडल को सिख समुदाय से माफ़ी मांगनी चाहिए. करतारपुर साहिब एक धार्मिक जगह है न कि किसी फ़िल्म का सेट."

गुरुद्वारा

इमेज स्रोत, Twitter

पाकिस्तान में पंजाब पुलिस ने रविंदर सिंह रॉबिन के ट्वीट के जवाब में कहा है कि वो इस मामले के तमाम पहुलओं की जांच कर रही है और ब्रैंड और मॉडल से पूछताछ की जा रही है.

सोशल मीडिया पर तस्वीर को लेकर काफ़ी विरोध देखने को मिला था जिसके बाद 'मन्नत क्लॉथिंग' ने अपने अकाउंट पर इस पर सफ़ाई जारी करते हुए कहा कि उन्होंने ये शूट करवाया ही नहीं और ये तस्वीर तीसरे पक्ष की ओर से आई थीं.

इसके बावजूद उन्होंने ग़लती को स्वीकार किया कि उन्हें ये तस्वीर पोस्ट नहीं करनी चाहिए थी और अब उन्होंने वो तस्वीर हटा दी है.

मॉडल की ओर से माफ़ी

आलोचनाओं के बाद मॉडल ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में लिखा है कि 'जब मैं वहां गई तो मैंने सिखों और दूसरे लोगों को तस्वीर लेते देखा और मैंने भी उन लोगों के लिए उनकी भी बहुत सी तस्वीरें लीं. मैंने वहां दोस्त बनाए. सिख बहुत उदार और प्यार करने वाले लोग हैं. मैं कभी भी जानबूझकर उन्हें दुख नहीं पहुंचा सकती."

"मैं सिख धर्म का बहुत सम्मान करती हूं और मैं तमाम सिख समुदाय से माफ़ी चाहती हूं. ये तमाम तस्वीर सिर्फ़ उस याद का हिस्सा हैं कि मैं वहां गई थी. न इससे कुछ ज़्यादा और न इससे कुछ कम, हालांकि मैं भविष्य में इन चीज़ों के बारे में ज़्यादा ध्यान रखूंगी."

उन्होंने आख़िर में अपनी पोस्ट को शेयर करने की अपील की है ताकि 'लोगों को पता चल सके कि मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया.'

'मन्नत क्लॉथिंग' ने अपने अकाउंट पर इस पर सफ़ाई जारी की है

इमेज स्रोत, Instagram

इमेज कैप्शन, 'मन्नत क्लॉथिंग' ने अपने अकाउंट पर इस पर सफ़ाई जारी की है

भारत में आलोचना

दिल्ली में शिरोमणी अकाल दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कपड़े की शूटिंग करने वाली मॉडल की तस्वीर सामने आने के बाद पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से कार्रवाई की मांग की है.

मनजिंदर सिंह ने इसको लेकर कई ट्वीट किए और लिखा 'इस तरह का व्यवहार और तरीका गुरु नानक देव जी की जगह पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. क्या वो इस तरह का काम अपनी धार्मिक जगह पर पाकिस्तान में कर सकती हैं?'

इसके साथ-साथ उन्होंने पाकिस्तान सरकार से अपील की कि मॉडल के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए.

ग़ौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान में इस तरह घटनाएं पहले भी हुई हैं जिन पर काफ़ी विरोध जताया गया है.

लाहौर की ऐतिहासिक बादशाही मस्जिद में भी शूटिंग पर हंगामा हुआ था जबकि मस्जिद वज़ीर ख़ान में एक गाने की शूटिंग करने पर अभिनेत्री सबा क़मर और गायक बिलाल सईद के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया था.

वीडियो कैप्शन, करतारपुर कॉरिडोर पर क्या मांग कर रहे भारत-पाकिस्तान के अवाम

इस तरह भारत में एक मंदिर में किस सीन को लेकर ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ़्लिक्स के बायकॉट की बात कही गई थी.

मस्तूरा हिजाज़ी नामक एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इस्लाम में धार्मिक जगहों को अपवित्र करने की सख़्त मनाही है. इस महिला और जिस ब्रांड का वो विज्ञापन कर रही हैं उसे पाकिस्तान के क़ानून के तहत सज़ा दी जानी चाहिए."

एक यूज़र सुहैब निहाल ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि सरकार इसका संज्ञान लेगी. किसी को भी किसी की धार्मिक जगहों के अपमान की इजाज़त नहीं है."

पाकिस्तान से मोहम्मद ओसामा ने लिखा, "ये बहुत असभ्य है. तमाम धर्मों का सम्मान ज़रूरी है. हम सिख समुदाय के साथ खड़े हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)