तुर्की में क़ैद इसराइल के नागरिक हुए रिहा, नफ़्ताली बेनेट ने अर्दोआन हुकूमत से कहा शुक्रिया

रिहा किया गया दंपती

इमेज स्रोत, Reuters

तुर्की में जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किए गए एक इसराइली दंपती को रिहा कर दिया गया है.

एक हफ्ते की हिरासत के बाद ये दंपती चार्टर्ड फ्लाइट से देश लौट गया है.

मोर्दी ओकनिन और नताली ओकनिन का कहना है कि इस्तांबुल छुट्टियां मनाने गए थे जहां उन्हें तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तेयेप अर्दोआन के महल की तस्वीरें लेने पर गिरफ़्तार कर लिया गया था.

मोर्दी और नताली दोनों ही इसराइल में बस ड्राइवर हैं और छुट्टियां मनाने तुर्की गए थे.

इस दंपती की गिरफ़्तारी पर इसराइली मीडिया में ख़ूब चर्चा हुई है और ये दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट की वजह बन सकता था.

वीडियो कैप्शन, कुर्द इलाक़ों में लगातार बम बरसा रही है तुर्की सेना

प्रधानमंत्री बेनेट और राष्ट्रपति अर्दोआन की बातचीत

रिहाई के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री याइर लापीड ने एक साझा बयान जारी कर तुर्की के राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया.

गुरुवार को प्रधानमंत्री बेनेट और राष्ट्रपति अर्दोआन ने फ़ोन पर बात भी की.

दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच 2013 के बाद से ये पहली वार्ता है.

वहीं तेल अवीव पहुंचकर नताली ओकनिन ने पत्रकारों से कहा, "मैं इसराइल के समूचे राष्ट्र और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया करती हूं जिन्होंने हमारी रिहाई के लिए प्रयास किए."

बाद में जब ये जोड़ा मोडीन शहर में अपने घर पहुंचा तो शुभचिंतकों की भीड़ लग गई.

उस्मानिया सल्तनत के दौरान बना महल

इमेज स्रोत, Getty Images

'राजनीतिक और सैन्य जासूसी' के आरोप

तुर्की की मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक इस दंपती को एक तुर्की नागरिक के साथ बीते शुक्रवार को गिरफ़्तार किया गया था.

कैमलिका टीवी और रेडियो टॉवर के रेस्तरां में काम करने वाले एक कर्मचारी ने एजेंसियों को सूचित किया था कि ये लोग राष्ट्रपति महल की तस्वीरें ले रहे हैं.

बाद में इस दंपती को जासूसी के आरोप में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से इन्हें कम से कम बीस दिनों की हिरासत में भेज दिया गया था.

उन पर 'राजनीतिक और सैन्य जासूसी' करने के आरोप लगाए गए थे.

वीडियो कैप्शन, तुर्की और ग्रीस के बीच बढ़ते झगड़े में कौन देश किसके साथ है?

दंपती के लिए अदालत में पेश हुए इसराइली अधिवक्ता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने सिर्फ़ महल की तस्वीरें ली थीं.

इस्तांबुल के यूरोपीय हिस्से में स्थित इस महल का राष्ट्रपति के निवास के तौर पर लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुआ लेकिन इसमें कार्यालय हैं.

इसराइल के राष्ट्रपति इज़ाक हैजरोग ने भी बयान जारी करके कहा था कि वो दंपती की बेगुनाही को लेकर निश्चिंत है.

उन्होंने कहा था कि वो इसराइल की किसी एजेंसी के लिए काम नहीं करते हैं.

तुर्की ने अभी इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन तुर्की की मीडिया के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए तुर्क नागरिक को भी रिहा कर दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)