पाकिस्तान, दुबई, ब्रिटेन, अमेरिका- दुनियाभर में कुछ ऐसे दिखी दिवाली की रौनक

पाकिस्तान में दिवाली

इमेज स्रोत, Sabir Mazhar/Anadolu Agency via Getty Images

इमेज कैप्शन, दिवाली का त्योहार गुरुवार को केवल भारत में ही नहीं बल्कि और भी देशों में धूमधाम से मनाया गया. कहीं, लोगों ने रंगोली बनाकर, आतिशबाजी करके त्योहार मनाया तो कहीं कुछ दिनों पहले से ही मेला लगा हुआ है. इसी तरह पाकिस्तान में भी दिवाली का त्योहार रंगोली और आतिशबाजियों के साथ मनाया गया.
पाकिस्तान में दिवाली

इमेज स्रोत, Sabir Mazhar/Anadolu Agency via Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के कराची में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं ने पूरे उत्साह के साथ दिवाली का त्योहार मनाया.
पाकिस्तान में दिवाली

इमेज स्रोत, Sabir Mazhar/Anadolu Agency via Getty Images

इमेज कैप्शन, लोगों ने घरों में और बाहर सड़क पर रंगोली बनाई. दिवाली के त्योहर पर लोग घरों को सजाने के लिए रंगोली बनाते हैं और इसे शुभ मानते हैं.
पाकिस्तान में दिवाली

इमेज स्रोत, Sabir Mazhar/Anadolu Agency via Getty Images

इमेज कैप्शन, कराची में लोगों ने आतिशबाजियां करके भी त्योहार का मज़ा उठाया और रौनक बढ़ाई.
ब्रिटेन में दिवाली
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के लेस्टर शहर में भी दिवाली की रौनक देखने को मिली. यहां पांच दिनों के फेस्टिवल का आयोजन किया गया. फेस्टिवल में लाइट शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
ब्रिटेन में दिवाली
इमेज कैप्शन, फेस्टिवल में कार्यक्रम कम होने के कारण भी लोगों की बेलग्रेव रोड पर फेस्टिवल के लिए भीड़ देखने को मिली. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते इसका आयोजन नहीं किया गया था.
ब्रिटेन में दिवाली
इमेज कैप्शन, फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण 'ग्लोबल रेनबो' लाइट थी जिसे 60 किलोमीटर तक देखा जा सकता है.
दुबई में दिवाली

इमेज स्रोत, GIUSEPPE CACACE/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में भी दिवाली के त्योहार की झलक देखने को मिली.
दुबई में दिवाली

इमेज स्रोत, GIUSEPPE CACACE/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, दुबई में दिवाली के त्योहार पर दुनिया के सबसे बड़े और ऊंचे व्हील ऐन दुबई पर आतिशबाजियां की गईं.
न्यू यॉर्क में दिवाली

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिवाली की झलक अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर भी दिखी. पहली बार वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर दिवाली की थीम पर एनिमेशन किया गया. साथ ही दिवाली के दिन आसमान में आतिशबाजियां भी हुईं. ये एनिमेशन दो नवंबर की शाम से चार नवंबर दिवाली के दिन तक चलता रहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)