You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हिज़्बु्ल्लाह के रॉकेट हमले के जवाब में इसराइल ने शुरू किया पलटवार
मध्य-पूर्व में एक बार फिर से तनाव बढ़ता दिख रहा है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार दक्षिणी लेबनान से इसराइल की ओर कई रॉकेट दागे गए हैं. एएफ़पी के अनुसार इस रॉकेट हमले की ज़िम्मेदारी ईरान समर्थित चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह ने ली है.
इसराइल की सेना का कहना है कि उसने लेबनान से हुए रॉकेट हमले के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई शुरू की थी. इससे पहले चार अगस्त को भी लेबनान से इसराइल में रॉकेट दागे गए थे.
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि उसने इसराइल से लगी लेबनान की सीमा पर रॉकेट दागे हैं. हिज़्बुल्लाह के बयान के अनुसार इसराइल के नियंत्रण वाले विवादित इलाक़े शेबा फार्म्स के खुले मैदान में दर्जनों रॉकेट छोड़े गए हैं. अभी तक किसी भी तरह के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है.
इसराइल के रक्षा मंत्रालय ने लेबनान से दागे गए रॉकेट का वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो के साथ मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ''लेबनान से इसराइल की ओर कम से कम 10 रॉकेट दागे गए हैं. इनमें से ज़्यादातर को बीच में ही मार गिराया गया.''
इसराइली रक्षा मंत्रालय ने अगले ट्वीट में लिखा है, ''लेबनान की ओर से इसराइल पर दागे गए 10 रॉकेट के जवाब में लेबनान के ठिकानों पर हमने जवाबी कार्रवाई शुरू की है. हम इसराइल के लोगों पर हमले का जवाब दिए ज़रूर देंगे.''
लेबनान की सेना का कहना है कि दक्षिणी लेबनान से रॉकेट दागे जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है. इसराइल के प्रधानमंत्री बेनेटे नेफ़्टाली के ऑफिस से ट्वीट कर बताया गया है कि उत्तरी सीमा पर जो कुछ भी हुआ है, उसे लेकर प्रधानमंत्री को बताया गया है. अगले कुछ घंटे में इसराइली पीएम रक्षा मंत्री से बात करेंगे.
इसराइल की सेना ने कहा है कि लेबनान से कम से कम 10 रॉकेट इसराइली क्षेत्र में दागे गए हैं. इसराइली सेना का कहना है कि ज़्यादातर रॉकेट आइरन डोम से बीच में ही निष्प्रभावी कर दिए गए और बचे रॉकेट खुले मैदान में गिरे हैं.
हिज़्बुल्लाह के अल-मनार टीवी का कहना है कि इसराइली लड़ाकू विमान दक्षिण-पूर्वी लेबनान में काफ़ी कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे और इसी के जवाब में रॉकेट दागे गए हैं. हिज़्बुल्लाह को ईरान समर्थित शिया चरमपंथी संगठन कहा जाता है.
हमले के कुछ देर बार अल-मनार टीवी ने कहा कि इसराइली लड़कू विमानों ने लेबनान के महमूदिया शहर के बाहरी इलाक़ों पर दो रॉकेट दागे, जो इसराइल की सीमा से लगभग 12 किलोमीटर पर स्थित है.
लेबनान के राष्ट्रपति माइकल आउन ने कहा कि इसराइल के हवाई हमले 2006 से लेबनान के गाँवों को निशाना बना रहे हैं और इसके आक्रामक इरादे पहले से बढ़ गए हैं.
आउन ने अपने एक ट्वीट में यह भी कहा कि ये दक्षिणी लेबनान की सुरक्षा और स्थिरता पर सीधा हमला है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन भी है.
वहीं इसराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने इसराइल की वाइ नेट टीवी से कहा, "यह एक मैसेज देने की लिए किया गया हमला था... स्पष्ट रूप से हम बहुत कुछ कर सकते थे लेकिन उम्मीद करते हैं कि ऐसी नौबत नहीं आएगी."
गैंट्ज़ ने कहा कि उन्हें यक़ीन है कि फ़लस्तीन गुट ने ये रॉकेट दागे हैं. लेबनान स्थित फ़लस्तीनियों का एक छोटा गुट पहले भी इसराइल पर छिटपुट गोलीबारी करता रहा है.
2006 में हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ युद्ध के बाद से ज़्यादातर इस सीमा पर शांति ही रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)