You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चीन की लड़कियाँ भारी जोखिम के बावजूद ये काम क्यों कर रहीं
- Author, वायी यिप
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
अपनी कई दोस्तों की तरह 23 साल की रक्सिन हर रोज़ अपने सोशल मीडिया फ़ीड को स्क्रॉल करती हैं लेकिन बहुत से लोगों से अलग वो कुछ ख़ास खोजती हैं.
उन्हें कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में लेटेस्ट अपडेट जाननी होती है. हर स्क्रॉल के साथ वो इस बारे में कुछ नया जानने की कोशिश करती हैं.
रक्सिन 'डबल आइलिड' (दोहरी पलक) सर्जरी कराने के बारे में सोच रही हैं. जहाँ सर्जन पलक पर एक क्रीज़ बनाता है. आमतौर पर यह सर्जरी वे लोग कराते हैं जिन्हें अपनी आँखें बड़ी दिखानी होती हैं.
चीन के गुआंगचो में रहने वाली रक्सिन हर रोज़ इसके लिए गेंगमेई ऐप पर लॉग इन करती हैं ताकि उन्हें इस सर्जरी के लिए कोई बेहतर सर्जन मिल जाए.
उन्होंने बीबीसी से कहा कि यूं तो शहर में बहुत सारे क्लीनिक हैं लेकिन वह चाहती हैं कि सबसे अच्छे क्लीनिक में ही अपनी सर्जरी कराएं. उनका कहना है कि ऐसी सोच के पीछे वजह बहुत स्पष्ट है कि यह उनके चेहरे का सवाल है.
गेंगमेई इस चीनी शब्द का मतलब है- "अधिक सुंदर".
चीन में ऐसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं. गेंगमेई उन्हीं में से एक है, जहाँ यूज़र्स प्लास्टिक सर्जरी जैसे लिपोसक्शन और नाक को तराशने से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं.
यह किसी भी आम तौर पर प्रचलित ऐप की तरह है, जहाँ यूज़र अपनी खोज को कई फ़िल्टर्स के माध्यम से तय कर सकता है. अपने अनुरूप बेहतर से बेहतर विकल्प खोज सकता है.
2013 में लॉन्च होने के बाद से गेंगमेई के यूज़र्स 10 लाख से बढ़कर 3.6 करोड़ हो गए हैं. जिसमें आधी से अधिक यूज़र्स महिलाएं हैं और वो भी जिनकी उम्र 20 वर्ष या उससे कुछ ही अधिक है.
इसी तरह का एक और कॉस्मेटिक सर्जरी प्लेटफॉर्म है- सो-यंग.
साल 2018 में इसके 14 लाख मासिक एक्टिव यूज़र थे जो आज बढ़कर 8.4 मिलियन हो चुके हैं.
इन ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के एक्टिव यूज़र्स, सब्सक्राइबर्स और फ़ॉलोअर्स की संख्या से ही इनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इसका एक दूसरा पहलू ये भी है कि चीन में कॉस्मेटिक सर्जरी तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है.
हालिया आँकड़ों के लिहाज़ से अमेरिका के बाद चीन वो दूसरा देश है, जहाँ सबसे अधिक कॉस्मेटिक सर्जरी होती है.
डेलॉइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते चार सालों में चीन में कॉस्मेटिक सर्जरी का बाज़ार तीन गुणा बढ़ा है. साल 2019 में यह 177 अरब डॉलर के क़रीब था, जिसमें 28.7 फ़ीसद की दर से सलाना वृद्धि हुई है जबकि वैश्विक स्तर पर यह दर 8.2 फ़ीसद ही है.
इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि चीन में कॉस्मेटिक सर्जरी किस तरह लोकप्रिय हो रही है.
द ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, यदि यह लोकप्रियता और लोगों में कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर उत्साह इसी तरह बना रहा तो इस दशक के मध्य तक चीन दुनिया में कॉस्मेटिक सर्जरी का सबसे बड़ा बाज़ार बन सकता है.
लेकिन कॉस्मेटिक सर्जरी में भी कुछ चीज़ें या यूं कहें की कुछ सर्जरी सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़, डबल आइलिड, वी-शेप जॉ लाइन, नुकीले कान बनवाना लोग काफ़ी पसंद करते हैं.
इसके अलावा अलग-अलग समय पर अलग-अलग चलन लोकप्रिय होता रहता है.
जेन ज़ेड यानी जिनका जन्म 1996 के बाद हुआ है, वे ऐसा कुछ करवाने में ना तो झिझकते हैं और ना ही करवाने में कतराते हैं. जबकि इससे पहले तक इसे लेकर काफ़ी असहजता थी.
फैशन रीटेल में काम करने वाली रक्सिन बताती हैं कि वो और उनके दोस्त किसी भी आम बात की तरह ही इस बारे में भी बात करते हैं. ना सिर्फ़ बात करते हैं बल्कि वे "खुले तौर पर कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने को लेकर भी चर्चा करते हैं."
सख़्त नियमों की ज़रूरत
लेकिन ऐसा नहीं है कि चीन में होने वाली कॉस्मेटिक सर्जरी में सिर्फ़ खूबियां ही हैं. कॉस्मेटिक सर्जरी के बाज़ार में जो ये उछाल आया है उसके अपने नुकसान भी हैं
ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में देश में 60,000 से अधिक बिना लाइसेंस वाले प्लास्टिक सर्जरी क्लीनिक थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बिना लाइसेंस वाली ये क्लीनिक्स हर साल लगभग 40,000 से अधिक "चिकित्सकीय दुर्घटनाओं" के लिए जिम्मेदार थीं.
जिसमें एक हाई-प्रोफाइल मामला भी सामने आया था, जिसमें एक अभिनेत्री गाओ लियू ने अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी की प्रोसेस को तस्वीरों के माध्य से ऑनलाइन शेयर भी किया था.
इसमें उनकी नाक बुरी तरह बिगड़ गई थी.
उन्होंने बताया कि इस ग़लती को ठीक कराने के लिए उन्हें और सर्जरी करानी होगी लेकिन वो पहले से ही 400,000 यूआन से अधिक ख़र्च कर चुकी थीं.
उन्होंने इस बारे में जब जानकारी शेयर की तो उसके बाद उनके सर्जन को सस्पेंड कर दिया गया और अस्पताल पर 49,000 युआन का जुर्माना लगाया गया.
कई इंटरनेट यूज़र्स का मानना था कि इतना जुर्माना काफ़ी नहीं.
एक यूज़र ने लिखा था, "यह किसी को अपंग करने की सज़ा है?"
उन्होंने इस इंडस्ट्री के लिए और सख़्त नियम बनाये जाने की मांग की थी.
पिछले महीने, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बिना लाइसेंस वाले कॉस्मेटिक सर्जरी प्रोवाइडर्स की पहचान के लिए अभियान की घोषणा की थी, जिसमें ग्राहकों की शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच करना शामिल है.
जोखिम क्यों लें?
विशेषज्ञों ने बीबीसी को बताया कि चीन में बहुत से लोग लुक्स को बहुत महत्व देते हैं और इस कारण "सुंदर बनने" के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी के इस्तेमाल को बढ़ावा मिल रहा है.
हान्ग कॉन्ग विश्वविद्यालय में जेंडर स्टडीज़ की प्रोफ़ेसर डॉ ब्रेंडा एलेग्रे कहती हैं कि लुक्स के लिहाज़ से जो आदर्श माना जाता है, उसके अनुरूप होना आपकी मांग को बढ़ाता है, ना केवल रोमांस के लिए बल्कि नौकरी के लिहाज़ से भी.
चीन में जो लोग नौकरी के लिए आवेदन करते हैं उन्हें अक्सर अपनी तस्वीर भी देनी होती है. कुछ नौकरियों में तो खुले तौर पर शारीरिक बनावट को लेकर नियम-शर्तें लिखी होती हैं. ख़ासकर महिलाओं के लिए.
साल 2018 की ह्यूमन राइट्स वॉच ने चीन के सेक्सिस्ट जॉब विज्ञापनों पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. जिसमें एक उदाहरण देते हुए बताया गया था कि कैसे एक विज्ञापन में 'ख़ूबसूरत' क्लोदिंग सेल्स एसोसिएट के लिए आवेदन मंगाए गए थे और एक दूसरे विज्ञापन में 'फैशनेबल और सुंदर' ट्रेन कंडक्टर के आवेदन मांगे गए थे.
और आज के समय में जबकि इंटरनेट तमाम अवसरों के साथ मौजूद है, वहां भी लुक्स काफी मायने रखते हैं.
जानकार मानते हैं कि आज के समय में अपीयरेंस काफी महत्वपूर्ण हो गया है, जोकि पहले कभी नहीं था.
गेंगमेई के वाइस प्रेसीडेंट वांग जून ने बीबीसी को बताया, "कुछ हद तक, सुंदरता करियर के अधिक अवसर उपलब्ध करा सकती है." वे कहते हैं, उदाहरण के लिए, लाइव स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन वीडियो जैसे कामों के लिए अवसर.
गेंगमेई का दावा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर सिर्फ़ लाइसेंस प्राप्त सर्जन के साथ ही काम करते हैं.
ख़ूबसूरती से बदसूरती तक
चीन का टैब्लॉइड कल्चर भी इसके लिए ज़िम्मेदार हो सकता है.
न्यूज़ पब्लिकेशन अक्सर मशहूर हस्तियों की उनके अपीयरेंस को लेकर आलोचना करते हैं.
इस साल की शुरुआत में, शंघाई में एक आर्ट गैलरी लगाई गई थी. जिसमें औरतों की तस्वीरों को "सबसे सुंदर से सबसे बदसूरत" के क्रम में रखा गया था.
कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में एक किताब पर काम कर रही बीजिंग के एक फोटोग्राफर लू यू फैन ने बीबीसी को बताया कि बड़े होकर, लोग अपने लुक्स को लेकर बहुत स्पष्ट हो जाते हैं.
वो बताती हैं कि उनके रिश्तेदार उन्हें बताया करते थे कि वो किस टीवी एक्ट्रेस की तरह दिखाई देती हैं. 29 साल की फैन कहती हैं कि वो कोई ख़ूबसूरत एक्ट्रेस नहीं होती थीं बल्कि फ़नी कैरेक्टर वाली अभिनेत्रियां होती थीं.
वो कहती हैं, "जब मैं मिडिल स्कूल में थी, हमारे क्लास के लड़के यह तक तय करते थे कि क्लास की सबसे बदसूरत लड़की कौन है. उन्होंने मुझे बताया था कि मैं क्लास की पांचवीं सबसे बदसूरत लड़की हूं."
फैन जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं उसके लिए उन्होंने 30 कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिक्स का दौरा किया है. वो कहती हैं कि किसी भी क्लीनिक में ऐसा नहीं हुआ कि वहां के सर्जन ने मुझे ये ना बताया हो कि मैं अपने चेहरे पर क्या सुधार कर सकती हूं
रक्सिन जो सर्जरी करवाने का विचार कर रही हैं वो उनके लिए सस्ती है. जिसकी लागत 300 डॉलर से लेकर 1200 डॉलर के बीच है.
लेकिन यह सिर्फ़ पहला चरण है.
वो कहती हैं, "अगर यह ठीक रहा, तो मैं शायद और अधिक सर्जरी कराने के बारे में सोचूंगी. कौन सुंदर नहीं बनना चाहता?"
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)