चीन की जानलेवा रेस में मरने वाले शीर्ष धावकों पर शोक मनाते लोग

इमेज स्रोत, Reuters
चीन के गांसू प्रांत में शनिवार को कड़ाके की सर्दी के कारण लंबी दूरी के दो शीर्ष धावकों की मौत के बाद चीन के सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया जा रहा है.
अल्ट्रामैराथन चैंपियन लिएन जिंग और सुन सकने में असमर्थ हुआंग गुंआंजुन 100 किलोमीटर की रेस में मारे गए 21 लोगों में शामिल हैं.
सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर एक यूज़र ने लिखा, "खेल के मास्टर्स को हमने खोया है. घरेलू दौड़ के लिए यह एक भूकंप है."
धावकों को तब ख़ास परेशानी का सामना करना पड़ा था जब रेस शुरू होने के बाद तापमान बहुत गिर गया था.
इस घटना में बचे अन्य धावकों का कहना है कि उन्होंने मौसम का पूर्वानुमान देखा था जिसमें थोड़ी हवा चलने और बारिश की बात थी लेकिन हमने जो महसूस किया वह बहुत अधिक था.
इस पर्वतीय दौड़ को तब रोक दिया गया था जब 172 धावक ग़ायब हो गए थे और इसके बाद एक बड़ा बचाव अभियान चलाया गया.
क्षेत्रीय सरकार की आलोचना की जा रही कि उस पर आरोप हैं कि उसने कोई आपातकालीन योजना नहीं बनाई थी और अधिकारियों ने माफ़ी माँगी है.
कौन थे लिएन जिंग और हुआंग गुंआंजुन?

इमेज स्रोत, WEIBO/CHINESE MEDIA
लिएन जिंग चीन के प्रशिक्षित अल्ट्रामैराथनर या लंबी दूरी के धावक के तौर पर जाने जाते हैं. उनकी क़ाबिलियत के कारण उनके 'लिएन गॉड' और 'जनरल लिएन' जैसे नाम रखे गए हैं.
31 वर्षीय इस धावक ने देश में कई लंबी दूरी की दौड़ जीती थीं जिसमें 2018 की अल्ट्रा गोबी भी शामिल है. यह दौड़ गोबी मरुस्थल में 400 किलोमीटर की होती है.
शनिवार की दौड़ से पहले उनकी एक तस्वीर ली गई थी जो चीन के मीडिया में लगातार प्रसारित हो रही है. उन्होंने शनिवार की दौड़ के दौरान लिएन ने केवल शॉर्ट्स, एक पतला जैकेट और एक बेसबॉल कैप पहनी हुई थी.
स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि जब बचाव दल ने उन्हें ढूंढा तो उनके कोई भी अंग काम नहीं कर रहे थे.
चीनी सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उनकी मौत पर दुख जता रहे हैं और इसे देश के लिए 'बड़ा नुक़सान' बता रहे हैं.
एक शख़्स ने कमेंट किया है, "जरनल लिएन के बग़ैर कौन नेतृत्व करेगा, अब कौन दूसरा अल्ट्रामैराथनर होगा?"
एक दूसरे मारे गए चर्चित धावक 34 वर्षीय हुआंग गुंआंजुन हैं. उन्होंने चीन के 2019 में हुए नेशनल पैरालंपिक गेम्स में पुरुषों की श्रावण बाधित दौड़ को जीता था.

इमेज स्रोत, Getty Images
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ सिचुआन के हुआंग जब एक साल के थे तब एक 'इंजेक्शन की ख़ामी' के कारण उनके सुनने की शक्ति चली गई थी और वो बोल भी नहीं सकते थे.
वो अच्छी तरह से पढ़ाई भी नहीं कर पाए थे और एक स्थाई नौकरी के लिए वो संघर्ष कर रहे थे. उन्हें अकसर आर्थिक दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था और वो केवल इंस्टेंट नूडल्स पर ही निर्भर थे.
लेकिन वो दौड़ने में माहिर थे, उनके दोस्त बताते हैं कि उन्होंने पुरस्कार राशि के लिए सालों पहले दौड़ना शुरू किया था.
शनिवार को हुई रेस में धावकों को यह दौड़ पूरी करने के लिए 1,600 यूआन (248 डॉलर) मिलने थे.
द कवर न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक़, हुआंग की मौत के बारे में सुनकर उनके एक दोस्त बहुत रोए, वो यह सोच रहे थे कि अपने अंतिम समय में धावक ने क्या सहा होगा.
एक अनाम दोस्त ने बताया, "वो सुन और बोल नहीं सकते थे, वो मदद के लिए आवाज़ भी नहीं दे सके होंगे."

इमेज स्रोत, Getty Images
रेस के दौरान आख़िर हुआ क्या था?
शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू हुई रेस के बारे में कई लोगों ने बताया है.
बाएन सिटी के नज़दीक मौजूद अधिकारियों के मुताबिक़, रेस शुरू होने के बाद दौड़ के पर्वतीय भाग के दौरान आंधी, ओले और भारी बारिश हुई जिसके कारण तापमान लगातार गिरने लगा.
बहुत से धावक जो फंस गए थे उन्हें ठंड लगनी शुरू हुई और ख़राब मौसम होने की वजह से वे रास्ता भटक गए.
द कवर वेबसाइट ने एक अनाम धावक के हवाले से बताया है कि बारिश 'चेहरे पर गोलियों की तरह पड़ रही थी.'
उन्होंने बताया कि पर्वत पर एक भाग में चढ़ाई थी और कहीं भी सपाट ज़मीन नहीं थी जहां पर वो पनाह ले सकते थे.
उन्होंने कहा, "बारिश बहुत तेज़ी से पड़ रही थी और तेज़ हवा के कारण आप कुछ देख नहीं सकते थे."
वो कहते हैं कि अगर कोई थर्मल ब्लैंकेट भी ले आता तो वो भी तेज़ हवा के कारण फट गया होता.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, बचाव अभियान के दौरान 1,200 से अधिक बचावकर्मियों को उतारा गया था जिन्होंने थर्मल-इमेजिंग ड्रोन और रडार डिटेक्टर्स का इस्तेमाल किया.
इस घटना के बाद चीन के सोशल मीडिया में ख़ासतौर पर बाएन सरकार के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा है, लोगों का कहना है कि इस दौरान आपातकालीन योजना की कमी थी.
रविवार को बाएन के मेयर चांग शूचेन ने न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा, "कार्यक्रम के आयोजनकर्ता होने के कारण हम शर्मिंदा हैं और हमें पछतावा है. मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













