You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमेरिका: आपराधिक जाँच की बात पर बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लतीशिया जेम्स के उस बयान से बौखला उठे हैं जिसमें उन्होंने कहा कि ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन के ख़िलाफ़ अब आपराधिक जाँच की जा रही है.
लतीशिया जेम्स अमेरिका की शीर्ष अभियोजक हैं. वे ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले के उनके वित्तीय लेनदेन की जाँच कर रही हैं.
जेम्स की एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि "ट्रंप की प्रॉपर्टी कंपनी के ख़िलाफ़ अब जाँच सिर्फ़ सिविल (दीवानी) नहीं रह गई है, यह अब आपराधिक जाँच का मामला भी है."
इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि "वो कैसे भी इस मामले में अपराध तलाशने को बेताब हैं."
बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार, लतीशिया जेम्स के दफ़्तर ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी को इसकी जानकारी दे दी थी कि उनके ख़िलाफ़ अब मामला सिर्फ़ दीवानी नहीं रह गया है.
हालांकि, इस मामले में लतीशिया जेम्स के कार्यालय और सिटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय की राय अलग-अलग समझी जाती है. लेकिन दोनों ही अपने अपने स्तर पर सबूतों की तलाश में लाखों पन्नों की वित्तीय लेनदेन की जानकारी खंगाल रहे हैं.
न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल ने अपने बयान में ये नहीं बताया कि आख़िर किस वजह से ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन के ख़िलाफ़ जारी जाँच के स्वभाव को दीवानी से आपराधिक में बदला गया और किन आरोपों का डोनाल्ड ट्रंप पर सीधे तौर पर प्रभाव पड़ेगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने लतीशिया जेम्स और डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी सायरस वेंस पर उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक नाराज़गी निकालने का आरोप लगाया है क्योंकि दोनों ही डेमोक्रैट हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के ऑफ़िस ने इस संबंध में जो बयान जारी किया है, उसमें उन्होंने इस जाँच को ख़ारिज किया और कहा कि "ये अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़े 'राजनीतिक विच हंट' को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है."
बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा "अभियोजन के तमाम प्रयासों के बावजूद वो मुझे वॉशिंगटन में रोकने में विफल रहे, इसलिए उन्होंने अपना गंदा खेल अब न्यूयॉर्क में शुरू किया है. लेकिन मैं वर्षों से इनका सामना कर रहा हूँ."
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे बड़े बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस जाँच को 'राजनीतिक पद का घोर दुरुपयोग' बताया है.
उन्होंने ट्विटर पर लतीशिया जेम्स का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जेम्स को कहते सुना जा सकता है कि "वो डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ सभी क़ानूनी विकल्पों को आगे बढ़ाने का वादा करती हैं."
यह वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब जेम्स अटॉर्नी जनरल की भूमिका के लिए कैंपेन कर रही थीं.
इस वीडियो पर ट्रंप के पुराने सहयोगियों और उनके समर्थकों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार रहे स्टीफ़न मिलर ने कहा है कि "अमेरिकी क़ानून व्यवस्था बदला लेने के एक हथियार में बदल चुकी है, ये न्याय दिलाने की व्यवस्था नहीं बची."
मैनहैटन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी सायरस वेंस इस मामले में जाँच के दौरान कई न्यूज़ रिपोर्ट्स का हवाला दे चुकी हैं जिनमें कंपनी द्वारा बैंक और इंश्योरेंस फ़्रॉड के बारे में कहा गया था.
वेंस के ऑफ़िस ने फ़रवरी में कहा था कि उन्हें बड़ी मशक़्क़त से डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स रिटर्न्स हाथ लगी हैं जो जाँच का हिस्सा होंगी.
अपने पूरे कार्यकाल के दौरान, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर तरह के दबाव के बावजूद अपनी टैक्स रिटर्न्स देने से इनकार करते रहे थे.
बताया गया है कि ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन के चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर और ट्रंप के परिवार के सदस्य एलन वीसलबर्ग इस जाँच के केंद्र में हैं.
उधर वक़्त तेज़ी से गुज़र रहा है. मैनहैटन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी सायरस वेंस का कार्यकाल दिंसबर में समाप्त हो रहा है और उनसे उम्मीद है कि वो इस मामले में साल के अंत तक आपराधिक शिकायत दर्ज करायें.
वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता विल ग्रांट के अनुसार, राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप हर तरह की जाँच को राजनीति से प्रेरित बताते रहे और उन्होंने उसे डेमोक्रैट्स की साज़िश बताया. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. वे अब अभियोजन से बच नहीं सकते और ये हालिया वृद्धि उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
उनके ख़िलाफ़ एक नहीं, बल्कि दो आपराधिक जाँच हो रही हैं जिनमें से एक उनके राजनीतिक करियर को ख़राब कर सकती है.
वहीं मैनहैटन वाले मामले में भी वो अब जाँच से बच नहीं सकते जिसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप पहले अड़े हुए थे.
बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लतीशिया जेम्स को पूरा भरोसा है कि उनके पास इतने सबूत हैं कि दीवानी जाँच को आपराधिक जाँच में बदला जा सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)