पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से रूस के विदेश मंत्री की मुलाक़ात, क्या हुई बात

इमेज स्रोत, Mikhail Metzel\TASS via Getty Images
साल 2012 के बाद रूस के किसी विदेश मंत्री ने पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया है.
अपने दौरे में बुधवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मुलाक़ात की.
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आपसी संबंधों के अलावा अफ़ग़ानिस्तान मसले के समाधान पर चर्चा की गई.
अफ़ग़ानिस्तान समस्या पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मामले का बातचीत से राजनीतिक समाधान निकालने की ज़रूरत है.
इसके लिए जारी शांति प्रयासों में रूस के प्रयासों को पाकिस्तान ने सराहा भी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
जम्मू और कश्मीर का ज़िक्र
वहीं, जम्मू और कश्मीर के विवाद पर इमरान ख़ान ने कहा कि वह इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है.
दोनों नेताओं के बीच पश्चिम एशिया, खाड़ी और मध्य पूर्व और एशिया प्रशांत क्षेत्र से जुड़े मसलों पर भी बातचीत हुई है.
आज की बातचीत में इमरान ख़ान ने जून 2019 में बिश्केक में हुई शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई अपनी बातचीत का ज़िक्र किया.
और कहा कि उस समय उन्होंने व्लादिमीर पुतिन से दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान अब रूस को अपनी विदेश नीति में प्रमुख स्थान दे रहा है.
उन्होंने रूस के साथ पाकिस्तान के व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा और रक्षा मामलों में संबंधों के लगातार मज़बूत होने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
रूस में बनी कोरोना वैक्सीन
वहीं इमरान ख़ान ने रूस को भरोसा दिया है कि 'पाकिस्तान स्ट्रीम' (उत्तर-दक्षिण) गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए ज़रूरी क़ानूनी प्रक्रिया पूरा करने में तेज़ी लाई जाएगी ताकि इस पर जल्द से जल्द काम शुरू हो सके.
दोनों देशों के बीच ऊर्जा, औद्योगिक आधुनिकीकरण, रेलवे और विमानन क्षेत्रों में संबंधों को और मज़बूत करने पर भी चर्चा हुई है.
यह भी तय किया गया कि इस साल मॉस्को में होने वाली अंतरसरकारी आयोग की बैठक में इन क्षेत्रों से संबंधित प्रस्तावों और परियोजनाओं पर विचार किया जाएगा.
दोनों नेताओं के बीच आज कोरोना महामारी से पैदा हुई स्वास्थ्य और आर्थिक चुनौतियों पर भी बात हुई.
इमरान ख़ान ने रूस को स्पूतनिक-V के विकास के लिए बधाई देते हुए कहा कि पाकिस्तान रूस से यह टीका ख़रीदने की सोच रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















