ग्रीनलैंड के चुनावों पर चीन और अमेरिका समेत कई देशों की क्यों है नज़र

इमेज स्रोत, Getty Images
ग्रीनलैंड में मंगलवार को हुए चुनाव को लेकर कई बड़े देशों की नज़र है.
ये चुनाव अचानक हुए क्योंकि सरकार में मतभेद हो गया था. मतभेद की वजह है एक खनन परियोजना.
ग्रीनलैंड के बड़े हिस्से पर डेनमार्क का नियंत्रण है, लेकिन ये स्वायत्त भी है. यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच पड़ने वाले ग्रीनलैंड की आबादी 56 हज़ार की है.
ग्रीनलैंड की अर्थव्यवस्था मछलियों के कारोबार और डेनमार्क की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पर आधारित है.
लेकिन खनन परियोजना को लेकर चल रहा विवाद और पिघलती बर्फ़ न सिर्फ़ मतदान की दिशा बदल सकती है, बल्कि इस क्षेत्र का भविष्य भी इससे बदल सकता है.

इमेज स्रोत, GREENLAND MINERALS LTD/HANDOUT VIA REUTERS
दाँव पर क्या है?
ग्रीनलैंड के दक्षिण में स्थित एक विवादित खनन परियोजना पर असहमति को लेकर सरकार पूरी तरह बँट गई और इसी कारण इस सप्ताह वहाँ अचानक चुनाव कराने पड़े.
क्वेनेफ़ील्ड खदान की स्वामित्व वाली कंपनी का कहना है कि ये खदान अपने एक दुर्लभ खनिज के कारण पश्चिमी दुनिया का सबसे अहम उत्पादक बन सकता है.
यहाँ 17 तत्वों से मिलकर बना एक दुर्लभ खनिज मिलता है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स और हथियार बनाने में किया जाता है.
सियुमट (फॉरवर्ड) पार्टी खनन परियोजना का समर्थन करती है. पार्टी का तर्क है कि इससे सैकड़ों लोगों को रोज़गार मिलेगा और कई दशकों तक सालाना करोड़ों डॉलर्स मिलेंगे. इस कारण ग्रीनलैंड को डेनमार्क से और अधिक स्वतंत्रता मिल सकती है.
लेकिन विपत्री इनुइत एटाकाटीगीट (कम्युनिटी ऑफ़ द पीपुल) पार्टी ने इस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है. पार्टी को इस बात की चिंता है कि इस खनन परियोजना से रेडियो एक्टिव प्रदूषण और ज़हरीले कचरे का ख़तरा पैदा हो सकता है.
क्वेनेफ़ील्ड खदान का भविष्य कई देशों के लिए महत्वपूर्ण है. खदान का स्वामित्व एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ग्रीनलैंड मिनरल्स के पास है, जिसे एक चीन की कंपनी का समर्थन हासिल है.

इमेज स्रोत, EPA
ग्रीनलैंड क्यों महत्वपूर्ण है?
हाल के वर्षों में कई बार ग्रीनलैंड ने सुर्ख़ियाँ बटोरी हैं. वर्ष 2019 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ग्रीनलैंड को ख़रीद सकता है.
डेनमार्क ने इसे बेतुका कहते हुए ख़ारिज कर दिया था. लेकिन ग्रीनलैंड के भविष्य में अंतरराष्ट्रीय हितों की बात आगे भी जारी रही.
ग्रीनलैंड के साथ चीन का खनन का क़रार पहले से ही है. जबकि अमेरिका ने सहायता के रूप में लाखों डॉलर की पेशकश की है. ग्रीनलैंड के थुले में अमेरिका का एक वायुसैनिक अड्डा भी है, जो शीत युद्ध के समय से ही वहाँ है.
डेनमार्क ने भी ग्रीनलैंड की महत्ता स्वीकार की है. वर्ष 2019 में पहली बार डेनमार्क ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा के एजेंडे में ग्रीनलैंड को सबसे ऊपर रखा.
इस साल मार्च में, एक थिंक टैंक ने ये कहा कि ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूज़ीलैंड (जिन्हें फ़ाइव आइज़ भी कहा जाता है) को ग्रीनलैंड पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि वे महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों की सप्लाई के लिए चीन पर निर्भरता कम कर सकें.

इमेज स्रोत, Getty Images
और भी हैं मुद्दे
हालाँकि ग्रीनलैंड के लिए खनन ही सिर्फ़ मुद्दा नहीं है. ग्लोबल वॉर्मिंग के मामले में भी ग्रीनलैंड जूझ रहा है. वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले साल यहाँ रिकॉर्ड स्तर पर बर्फ़ पिघली है. इस कारण दुनियाभर के निचले तटीय इलाक़ों पर गहरा असर पड़ सकता है.
लेकिन बर्फ़ खिसकने की वजह से खनन के मौक़े बढ़ गए हैं, साथ ही आर्कटिक से होकर नए समुद्री रास्ते की संभावना भी बढ़ गई है. इससे जहाज़ों के आने-जाने का समय घटेगा.
इस बदलती वास्तविकता ने डेनमार्क, रूस और कनाडा के साथ लंबे समय से चल रहे क्षेत्रीय विवाद पर ध्यान केंद्रित किया है. ये सभी देश उत्तरी ध्रुव के निकट पानी के अंदर मौजूद एक बड़ी पर्वत शृंखला लोमोनोससोव रिज पर अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहते हैं.
इस बीच रूस आर्कटिक में अपने सैनिक और आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ा रहा है. ग्रीनलैंड से रूस का एक बड़ा तटीय इलाक़ा लगता है. रूस की गतिविधियों को देखते हुए कई पश्चिमी देशों ने चिंता व्यक्त की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












