म्यांमार: विरोध प्रदर्शनों का सबसे घातक दिन, कम से कम 18 प्रदर्शनकारियों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
म्यामांर में रविवार को सैन्य तख़्तापलट के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने गोलियां चलाई हैं जिससे कम से कम 18 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने इसे तख़्तापलट के विरोध में की जा रही रैलियों का सबसे घातक दिन बताया है. म्यांमार के कई शहरों जैसे यंगून, दवेई और मंडाले में भी लोगों के मारे जाने की ख़बरें आ रही हैं क्योंकि पुलिस की ओर से असली गोलियां और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया है.
सुरक्षाबलों ने बीती 1 फरवरी को हुए सैन्य तख़्तापलट के बाद कई हफ़्तों तक चले शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों के बाद शनिवार से हिंसक बल प्रयोग करना शुरू किया है. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो फुटेज़ में पुलिस द्वारा हमला बोलते ही प्रदर्शनकारी भागते हुए दिख रहे हैं. कई सड़कों पर फौरी तौर पर बनाए गए रोडब्लॉक नज़र आ रहे हैं और कई लोग खून में लथपथ ले जाए जाते दिख रहे हैं.

इमेज स्रोत, United Nations TV/Handout via REUTERS
सेना के विरोध में बोलने के लिए यूएन राजदूत को निकाला
इधर रविवार को देश के सैन्य शासकों ने संयुक्त राष्ट्र के लिए अपने राजदूत को सेना को सत्ता से हटाने की बात करने के लिए निकाल दिया है.
रविवार को यंगून, मांडले और अन्य शहरों में सुरक्षाबलों के सख़्त रवैये के बावजूद ज़ोरदार प्रदर्शन हुए हैं. प्रदर्शनकारियों को दबाने के लिए सुरक्षाबलों ने रबर की बुलेट और टियर गैस के साथ असली गोलियां चलाने की भी ख़बरें हैं.
ख़बरें मिल रही हैं कि कई प्रदर्शनकारी गोलियों का निशाना बने हैं. अब तक दस प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.

इमेज स्रोत, EPA/NYEIN CHAN NAING
म्यांमार के सैन्य शासकों ने कहा है कि उन्होंने सेना के विरोध में बात करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के लिए अपने राजदूत क्यॉ मो तुन को निकाल दिया है. एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार के राजदूत ने सेना को सत्ता से हटाने के लिए मदद की मांग की थी.
अपने संबोधन में क्यॉ मो तुन ने कहा था कि किसी को भी सेना के साथ सहयोग ननहीं करना चाहिए, जब तक सेना लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को सत्ता हस्तांतरित नहीं कर देती.
संयुक्त राष्ट्र में मौजूद सूत्रों के हवाले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ख़बर दी है कि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि वो म्यांमार की सैन्य सत्ता को मान्यता नहीं देती, इस कारण क्यॉ मो तुन संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार के राजदूत बने रहेंगे.
म्यांमार के सरकारी टेलीविज़न पर शनिवार को उन्हें पद से हटाए जाने का ऐलान किया गया और कहा गया कि उन्होंने देश के साथ गद्दारी की है और एक अनाधिकृत संगठन की तरफ से भाषण दिया है जो देश का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने अपनी शक्तियों और उत्तरदायित्वों का दुरुपयोग किया है.
दूसरी तरफ, सुरक्षा बलों ने म्यांमार में तख्तापलट के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शनों को दबाने की कार्रवाई को और तेज़ कर दिया है. इस पुलिस ने गोलियां चलाई हैं जिसमें कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है. विरोध प्रदर्शनों के दौरान दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया है.

इमेज स्रोत, EPA/LYNN BO BO
संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार के राजदूत ने क्या कहा था?
संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को क्यॉ मो तुन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की थी कि म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली के लिए सेना के ख़िलाफ़ ज़रूरी क़दम उठाए जाएं. उन्होंने यह भी कहा था कि वे संयुक्त राष्ट्र में आंग सान सू ची की अपदस्थ की गई सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं.
उन्होंने कहा था, "हमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से तत्काल सख्त क़दम उठाने की ज़रूरत है ताकि सैन्य शासन को ख़त्म किया जा सके, बेगुनाह लोगों का दमन रोका जा सके और लोकतंत्र की बहाली की जा सके."
संयुक्त राष्ट्र महासभा में उनके भाषण की तालियां बजाकर तारीफ़ की गई और महासभा की नई अमेरिकी राजदूत ने इसे एक साहसिक भाषण करार दिया.

इमेज स्रोत, BBC BURMESE
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पुलिस की गोलियों से दस की मौत
बीती एक फरवरी को हुए सैन्य तख़्तापलट के बाद से मुख्य शहरों और कस्बों में सैन्य शासन के ख़िलाफ़ जारी विरोध प्रदर्शन अब धीरे-धीरे हिंसक रूप लेते दिख रहे हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि रविवार को विरोध प्रदर्शनों के दौरान पुलिस के गोलियां चलाने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है. हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे आंकड़े इन आंकड़ों से अधिक हैं.
मौतें यंगून, मांडले और दवेई शहर में हुई हैं जहां पुलिस से असली गोलियां, रबर की गोलियां और टियर गैस का इस्तेमाल किया है. यंगून में चार लोगों की मौत की ख़बर है.
वहीं अब तक कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. द असिस्टेंस असोसिएशन फ़ॉर पॉलिटिकल प्रिज़नर्स का कहना है कि अब तक सुरक्षाबल 850 लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, REUTERS/Stringer
रविवार को म्यांमार के कई शहरों में सुरक्षाबलों के सख़्त रवैये के बावजूद ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन हुए हैं. प्रदर्शनकारियों में लगभग हर समाज, वर्ग और उम्र के लोग नज़र आ रहे हैं जो कि सैन्य शासन से म्यांमार की सर्वोच्च नेता रहीं आंग सान सू ची को रिहा करने की माँग कर रहे हैं.
एक फरवरी को सेना ने तख़्ता पलट करके आंग सान सू ची समेत सरकार में शामिल शीर्ष नेताओं को अपदस्थ कर दिया था.
वहीं, सेना की ओर से लगातार इन विरोध प्रदर्शनों को कुचलने की कोशिश की जा रही हैं. यंगून शहर में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आँसू गैस के गोले और स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया है. सुरक्षाबल रबर की गोलियों का भी इतेमाल कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, रविवार को विरोध प्रदर्शन की जगहों से गोलियां चलने की आवाज़ और ग्रेनेड का धुआं देखा गया है.
कम से कम दो समाचार एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की है कि रविवार को म्यांमार पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों पर असली गोलियां चलाई गई हैं.
रॉयटर्स ने बताया है कि जब स्टन ग्रेनेड और टियर गैस से भीड़ तितर बितर नहीं हुई तो पुलिस ने यंगून शहर के अलग–अलग हिस्से में गोलियां चलाई हैं.

इमेज स्रोत, EPA/KAUNG ZAW HEIN
बीबीसी बर्मा सेवा के मुताबिक़, दवेई कस्बे में चार लोगों की मौत गोली लगने से हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. यहां भी सुरक्षाबलों के असली गोलियां चलाने की ख़बर मिल रही है.
एक चैरिटी संस्था ने बीबीसी को बताया है, “कुल चार लोगों की मौत हुई है जो कि दवेई, येब्यू, लॉन्गलॉन के रहने वाले थे. और कई लोग जख़्मी हुए हैं.” इस मामले में कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार भी किया गया है.
वहीं मांडले शहर में पुलिस ने लोगों की तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया है और हवा में फायरिंग की है. यहां एक व्यक्ति की मौत की ख़बर है.

इमेज स्रोत, Dawei Watch/via REUTERS
एक डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर रॉयटर्स से कहा है कि एक व्यक्ति को सीने में गोली के घाव के साथ अस्पताल लाया गया था जिसकी मौत हो गई.
इसके साथ ही राजनेता क्याव मिन तिके ने रॉयटर्स को बताया है कि पुलिस ने दवेई कस्बे में भी गोलियां चलाई है जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इस गोलीबारी में कई लोग घायल हुए हैं.
रॉयटर्स के मुताबिक़, शिक्षकों की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को ख़त्म करने के लिए स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया जिसमें एक महिला शिक्षक की मौत हो गई है.

इमेज स्रोत, EPA/LYNN BO BO
बौद्ध बहुसंख्यक आबादी वाले देश के पहले कैथोलिक कार्डिनल चार्ल्स मॉन्ग बो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, “म्यांमार एक युद्धस्थल जैसा हो गया है.”
रविवार को हुए विरोध प्रदर्शनों के वीडियो सोशल मीडिया पर नज़र आए हैं जिनमें साफ़ दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ रहे हैं और कई लोग लहूलुहान हुए हैं.

इमेज स्रोत, EPA/LYNN BO BO
यंगून में प्रदर्शन में शामिल एक महिला का कहना था कि वो अपने देश की ख़ातिर मरने के लिए भी तैयार हैं.
उन्होंने कहा ,"उन्होंने हम पर कल, और उससे पहले भी गोलियां चलाई थीं. लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करती. विरोध प्रदर्शन के लिए घर छोड़ने से पहले ही मैंने अपने परिवार को गुडबाय कह दिया है, क्योंकि हो सकता है कि मैं कभी घर वापस ही ना लौटूं. सेना पहले ही नाकाम हो चुकी है. हम सेना को ये बताना चाहते हैं कि हमें ख़ौफ़ नहीं है और हम पीछे नहीं हटने वाले."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












